भागलपुर, 01 अक्टूबर: बिहार में भागलपुर जिले के इस्माइलपुर थाना क्षेत्र में नवगछिया -भागलपुर मुख्य मार्ग पर आज हाइवा ट्रक और ऑटो रिक्शा के बीच हुए टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए।
पुलिस सूत्रों ने रविवार को यहां बताया कि मृतकों की पहचान सुजीत कुमार (26 वर्ष), गप्पू सिंह (32 वर्ष) एवं मो. अजीम के रुप में हुई है। सभी खगड़िया जिले के परबत्ता क्षेत्र का रहने वाला था।
सूत्रों ने बताया कि हादसे के समय सभी लोग ऑटो रिक्शा से भागलपुर जा रहे थे तभी परबत्ता क्षेत्र के जाह्नवीं चौक के पास सामने से तेज़ी से आए एक हाइवा ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे मो अजिम की मौत मौके पर ही हो गई।
सूत्रों ने बताया कि गंभीर रुप से घायल चार लोगों को स्थानीय पुलिस के सहयोग से भागलपुर के जवाहरलाल नेहरु मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान सुजीत कुमार एवं गप्पू सिंह की मौत हो गई। जबकि अन्य दो का इलाज चल रहा है। हादसे के बाद हाइवा ट्रक का चालक वाहन सहित फरार हो गया। इधर, पुलिस ने ऑटो रिक्शा को अपने कब्जे में लेने के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।