Headline
जयशंकर ने स्पेन के राजा और राष्ट्रपति सांचेज़ से की मुलाकात
दिल्ली ने ओढ़ी घने कोहरे की चादर, विमानों और रेलगाड़ियों के परिचालन में देरी
दिल्ली विधानसभा चुनाव: केजरीवाल ने नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए निकाली ‘पदयात्रा
प्रवेश वर्मा, रमेश बिधूड़ी, और सतीश उपाध्याय ने दाखिल किया नामांकन
सैन्य सामर्थ्य अधिक सक्षम बनाना भारत की प्राथमिकता, मकसद विस्तारवाद नहीं विकासवाद: मोदी
आरएसएस की विचारधारा में नहीं, कांग्रेस की सोच में है देश की समृद्धि: खरगे-राहुल
महाकुम्भ 2025 के पहले अमृत स्नान के अवसर पर नागा साधू बने आकर्षण का केंद्र
आचार संहिता का उल्लंघन करने पर आतिशी पर एफआईआर दर्ज, सरकारी वाहन का किया था इस्तेमाल
भाजपा पैसे से दिल्लीवालों के वोट खरीदना चाहती है : अरविंद केजरीवाल

स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस को भेजा नोटिस, रॉड से मारकर लड़की की हत्या के मामले में मांगी रिपोर्ट

नई दिल्ली, 28 जुलाई : दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने मालवीय नगर में 25 वर्षीय लड़की की हत्या पर दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है. आयोग ने उन मीडिया रिपोर्टों पर स्वत: संज्ञान लिया है, जिनमें कहा गया है कि अरबिंदो कॉलेज, मालवीय नगर के पास एक व्यक्ति ने लड़की पर कथित तौर पर लोहे की रॉड से हमला किया था. इससे लड़की की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और आरोपी फरार हो गया.

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस से मामले में कार्रवाई रिपोर्ट मांगी है. आयोग ने दिल्ली पुलिस से मामले में की गयी एफआईआर और गिरफ्तारी की जानकारी उपलब्ध कराने को कहा है. उन्होंने कहा, ”पिछले 24 घंटों में दिल्ली में दो घटनाएं हुई हैं. डाबड़ी में एक लड़की की गोली मारकर हत्या कर दी गई. जबकि, मालवीय नगर में एक अन्य की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. दिनदहाड़े युवती की हत्या से पता चलता है कि राजधानी में महिलाएं और लड़कियां कितनी असुरक्षित हैं.

राजधानी में कानून-व्यवस्था चरमराई हुई है. केंद्र सरकार महिलाओं और लड़कियों के खिलाफ अपराधों पर पुलिस की जवाबदेही क्यों तय नहीं कर पा रही है? यह वैसा ही है जैसे हर रोज अखबारों में लड़कियों के नाम बदलते हैं, लेकिन उनके खिलाफ अपराध बदस्तूर जारी रहते हैं. मैं केंद्र सरकार से केंद्र, दिल्ली सरकार और दिल्ली पुलिस की एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाने का अनुरोध करती हूं, ताकि महिलाओं और लड़कियों की सुरक्षा के लिए अधिकारियों की जवाबदेही तय की जा सके.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Back To Top