समस्तीपुर, 23 दिसंबर: बिहार में समस्तीपुर महिला कॉलेज की संगीत की पूर्व विभागाध्यक्ष और प्रसिद्ध सितारवादिका प्रोफेसर जानवी मुखर्जी का रविवार की रात निधन हो गया। वह करीब 82 वर्ष की थी। प्रोफेसर जानवी मुखर्जी का रविवार की रात उनके बंगाली टोला स्थित आवास पर निधन हो गया। वह शहर के प्रमुख चिकित्सक डॉ.सुप्रियों मुखर्जी और चार्टर अकाउंटेंट सुनंद मुखर्जी की मां थी।
जानवी मुखर्जी समस्तीपुर कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल प्रोफेसर एन. मुखर्जी की पत्नी थी। जानवी मुखर्जी के निधन पर केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री रामनाथ ठाकुर, स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहिन, समस्तीपुर की सांसद शांभवी चौधरी, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधान पार्षद तरूण कुमार, जनता दल यूनाईटेड (जदयू) के जिलाध्यक्ष प्रो.दूर्गेश राय और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) विधायक दल के नेता अजय कुमार ने शोक व्यक्त किया और कहा कि स्व.जानवी मुखर्जी ने संगीत एवं शिक्षा के प्रति जो कार्य किया गया उसे भुलाया नहीं जा सकता है।