Headline
नारद बाबा के आश्रम पर श्री सहस्त्रचण्डी महायज्ञ को लेकर कलश यात्रा की तैयारी पूरी
दिल्ली की मंत्री आतिशी का अनशन तीसरे दिन भी जारी, कहा हरियाणा से नहीं आ रहा पानी
लोकसभा का सत्र सोमवार से, महताब को प्रोटेम स्पीकर बनाये जाने पर सदन में शोरगुल के आसार
महाराष्ट्र: नीट पेपर लीक मामले में दो शिक्षक गिरफ्तार
अब मोतिहारी में गिरा निर्माणाधीन पुल, एक हफ्ते में तीसरी घटना
इसरो का एक और कीर्तिमान, दोबारा इस्तेमाल हो सकने वाले विमान की तकनीक का तीसरा परीक्षण भी सफल
बिहार में 26 जून से होने वाली शिक्षक सक्षमता परीक्षा स्थगित, जल्द घोषित की जाएगी नई तिथि
निष्पक्षता से प्रश्न पत्र लीक मामले की हो जांच, नहीं तो राजद करेगी खुलासा : तेजस्वी
बिहार के सीवान जिले में गंडक नहर पर बना 30 फीट लंबा पुल गिरा

सतनाः 11 वर्षीय बालिका से सामूहिक दुष्कर्म के आरोपितों के घर चला बुलडोजर

सतना/भोपाल, 29 जुलाई : मध्य प्रदेश के सतना जिले के मैहर में 11 वर्षीय बालिका के साथ सामूहिक दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार किए गए दो आरोपितों के घरों को जिला प्रशासन की टीम ने बुलडोजर चलाकर जमींदोज कर दिया।

शनिवार सुबह करीब 11 बजे जिला प्रशासन की टीम पहले आरोपित रवि कुमार के घर पहुंची और उसके मकान के अवैध हिस्से को ढहा दिया। इसके बाद टीम आरोपित अतुल कुमार बढोलिया का मकान ढहाने पहुंची। इस दौरान परिवार की महिलाएं सामने आकर खड़ी हो गईं और कहने लगीं कि वारदात के वक्त बेटा ड्यूटी पर था। उसे फंसाया जा रहा। पहले मामले में पूरी जांच की जाए, इसके बाद बुलडोजर चलाया जाए। हालांकि, प्रशासन ने महिलाओं को हटाकर उसके मकान को भी ढहा दिया।

बच्ची के साथ गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात आरोपितों ने सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था और उसे जंगल में छोड़कर भाग गए थे। शुक्रवार सुबह बच्ची खून से लथपथ गंभीर हालत में अपने घर पहुंची थी। परिजन उसे थाने ले गए, जहां शिकायत दर्ज कराने के बाद उसे रीवा के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका उपचार जारी है।

पुलिस ने आरोपितों की शिनाख्त कर शुक्रवार को ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद दोनों आरोपितों अतुल कुमार बढोलिया और रवि कुमार को अदालत में पेश कर 10 अगस्त तक न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

शनिवार को जिला प्रशासन की टीम ने नगर पालिका के अमले के साथ पुलिस बल की मौजूदगी में जेसीबी के माध्यम से दोनों आरोपितों के मकानों को ढहा दिया। कार्रवाई के दौरान मौके पर एसडीएम सुरेश जाधव, एसडीओपी लोकेश डावर, थाना प्रभारी अनिमेष द्विवेदी और तहसीलदार जितेंद्र पटेल भी मौजूद रहे।

मामले में मैहर एसडीएम सुरेश जाधव ने बताया कि दोनों आरोपितों के परिजनों को गत दिवस नोटिस दिया गया था। जांच में पाया गया कि उनका मकान अवैध रूप से बना हुआ है, जिसे शनिवार जेसीबी की सहायता से तोड़ा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top