Headline
किसानों के दिल्ली कूच को लेकर बॉर्डर पर हो रही है चेकिंग, लगा हुआ है लंबा जाम
हरियाणा में बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल, 44 आईएएस अधिकारियों के तबादले
सपा के बाद कांग्रेस ने किया संभल जाने का ऐलान, पुलिस ने लगाया कड़ा पहरा
प्रख्यात शिक्षक अवध ओझा ‘आप’ में शामिल, बोले- ‘शिक्षा का विकास मेरा सर्वोत्तम उद्देश्य’
विज्ञान और आध्यात्म में कोई विरोध नहीं : मोहन भागवत
शाहदरा के नत्थू कालोनी चौक फ्लाईओवर के निर्माण में भ्रष्टाचार का आरोप, भाजपा ने की सीबीआई जांच की मांग
आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम पवन कल्याण ने पीएम नरेंद्र मोदी से की मुलाकात
अडानी मुद्दे पर संसद में व्यापक चर्चा जरूरी : कांग्रेस

श्री राजमाता जी मंदिर में किया गया निशुल्क एंबुलेंस का लोकार्पण

नई दिल्ली, 10 जनवरी : दीन हीन दुखियों की निष्काम सेवा ही दीन दयाल की सेवा मानिए यह विचार व्यक्त किए गए श्री राजमाता झंडेवाला मंदिर समूह के परमाध्यक्ष एवं दिल्ली संत महामंडल राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के उपाध्यक्ष स्वामी श्री राजेश्वरानंद जी महाराज द्वारा शाहदरा गोरख पार्क स्थित श्री राजमाता झंडेवाला मंदिर में निशुल्क एंबुलेंस लोकार्पण करते हुए उपस्थित भक्तों एवम विशिष्ठ नागरिकों को। संस्थान के सहप्रबंधक राम वोहरा ने बताया कि स्वामी श्री राजेश्वरानंद जी महाराज के पावन सानिध्य में श्री राजमाता झंडेवाला मंदिर की पहचान अनेक सेवाओं के चलते दीन दुखियों का तीर्थ स्थल के रूप में होती जा रही है। यानी भूखे पेट के लिए भोजन की जरूरत हो या अभावग्रस्त परिवारों के लिए राशन सामग्री की दूसरी तरफ विवाह योग्य कन्याओं का आयोजन हो या बाढ़ भूकंप आदि विपदाएं हो तो लोगो का ध्यान स्वामी श्री राजेश्वरानंद जी महाराज द्वारा संचालित विभिन्न समाज सेवी योजनाओं पर जाने लगता है। इस सेवा प्रकल्प में विस्तार हेतु आज संस्थान द्वारा नई एंबुलेंस लोकार्पण किया गया। जिसमे रोगियों के लिए प्राथमिक उपचार, ऑक्सीजन सुविधा, हॉस्पिटल के भीतर तो छोड़ने के लिए स्ट्रेचर मिलेगी। इस अवसर पर स्वामी श्री राजेश्वरानंद जी महाराज ने बताया कि संस्थान की ओर से यह एंबुलेंस सेवा बिल्कुल निशुल्क रहेगी लेकिन स्वेच्छिक रूप से अगर कोई समाज सेवी या एंबुलेंस सेवाओं का लाभार्थी कुछ सहयोग करना चाहते है तो स्वीकार किया जायेगा। कोई भी रोगी परिवार 9278199582 पर संपर्क करके एंबुलेंस सेवा का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। स्वामी श्री राजेश्वरानंद जी महाराज ने कहा कि “दीन दुखियों की निष्काम सेवा ही दीन दयाल की सेवा जानिए। परमात्मा ने आपके कर्मों के फलस्वरूप आपको धन देकर लक्ष्मी नारायण के रूप में सम्मान प्रदान किया है तो आपका कर्तव्य बनता है कि आप दरिद्र नारायण के रूप में दीन हीन दुखियों की सेवा में कमाई का पवित्र भाग खर्च करते रहें। दान देने से धन कम नहीं होता बल्कि दान से धन के साथ साथ सम्मान, यश, प्रसन्नता में भी बढ़ोतरी ही होती है। इस एंबुलेंस में सन्नी कालरा द्वारा आर्थिक रूप से सहयोग प्राप्त हुआ। आज एंबुलेंस लोकार्पण कार्यक्रम से पहले भंडारा प्रसाद वितरण, हवन यज्ञ में स्थानीय पार्षद प्रियंका सक्सेना, प्रेम बाबू सक्सेना, रितेश सूजी, सन्नी कालरा गौरव डंग आदि द्वारा उपस्थिति दर्ज कराई गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top