मुंगेर, 01 जुलाई : बिहार में मुंगेर जिले के हेमजापुर पुलिस आउट पोस्ट क्षेत्र में शनिवार की सुबह ट्रैक्टर और ट्रक के बीच हुयी टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गयी तथा 14 अन्य घायल हो गये।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि लखीसराय जिले के सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के चन्दनिया गांव के जूगो यादव का दाह संस्कार करने के लिए ग्रामीण मुंगेर जिले के सिंघिया गंगा घाट आये हुये थे। दाह संस्कार के बाद सभी लोग ट्रैक्टर से लौट रहे थे इस दौरान सिंघिया चौक के समीप बालू लदे ट्रक ने ट्रैक्टर में टक्कर मार दी।इस घटना में चन्दनिया गांव निवासी सूरज यादव (30) की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि 14 अन्य घायल हो गये।
सूत्रों ने बताया कि घायलों का इलाज मुंगेर सदर अस्पताल, बेगूसराय के नर्सिंग होम और पटना में किया जा रहा है। पुलिस ने बालू लदे ट्र्क को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया है।