नई दिल्ली, 02 अगस्त: इंदिरा गांधी स्टेडियम के पास स्थित पीडब्ल्यूडी के एक कार्यालय के पीछे के भाग में इकट्ठे कूड़े को देख लोक निर्माण मंत्री प्रवेश वर्मा भड़क गए, इकट्ठे कूड़े को डस्टबिन में डाला, झाड़ू लगाई और साथ में कार्यालय इंचार्ज को फटकार भी लगाई।
पूछा कि यहां का अधिशासी अभियंता कौन है, जिसकी यहां की जिम्मेदारी है। एक अधिकारी सामने आए। मंत्री ने कहा कि अपने ऑफिस के पीछे देखा है, कितनी गंदगी है, आप लोग यहां कैसे रह पाते हैं। कहा कि आप को लगता नहीं कि यहां साफ सफाई रखी जानी चाहिए।
मंत्री वर्मा दिल्ली को कूड़े से आज़ादी अभियान के तहत फ्लाईओवर के नीचे लोक निर्माण विभाग के इंदिरा गांधी स्टेडियम के पास स्थित कार्यालय में निरीक्षण करने पहुंचे थे। शनिवार दोपहर को मंत्री पीडब्यूडी के इस कार्यालय परिसर में पहुंचे हुए थे।
इसके बाद एक किनारे के रास्ते से पीछे की ओर मुड़े तो कूड़े एकत्रित था, इस कूड़े को हाथ से उठाकर डस्टबिन में डाला, वह जब कार्यालय के पीछे भाग में गए तो कूड़ा ही कूड़ा देखकर भड़क गए। वहां उन्होंने झाडू लगाया और वहां से लौटकर फिर मुख्य भाग में आए। मंत्री ने विभाग के अधिकारियों को चेतावनी के साथ साफ सफाई रखने के निर्देश दिए।
इस मौके पर मंत्री वर्मा ने कहा कि स्वच्छता केवल सफाई कर्मचारियों की जिम्मेदारी नहीं, यह हम सभी नागरिकों की साझा जिम्मेदारी है। जब नेतृत्व खुद आगे बढ़कर उदाहरण प्रस्तुत करता है, तभी समाज में स्थायी और वास्तविक बदलाव की नींव रखी जा सकती है। कहा कि मैं सभी दिल्लीवासियों से आग्रह करता हूं कि वे इस अभियान में सक्रिय भागीदारी करें और हमारी राजधानी को साफ, हरा-भरा और गर्व से भरा शहर बनाने में अपना योगदान दें।