गोपालगंज, 20 जुलाई: बिहार के एक युवक को एक विवाहित महिला से प्रेम करने की कीमत अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। आरोप है कि विवाहिता के पति ने हरियाणा से गोपालगंज पहुंचकर युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि गोपालगंज जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र के दक्षिण मोहल्ला का रहने वाला मुकेश कुमार हरियाणा में ऑटो चलाने का काम करता था। इसी दौरान हरियाणा की रहने वाली राम भगत की पत्नी और एक बच्चे की मां सानू कुमारी से उसकी दोस्ती हो गई और फिर यह दोस्ती प्यार में बदल गई।
प्यार जब परवान चढ़ा तो दोनो एक दूसरे के बिना नहीं रहने की कसमें खाने लगे। मुकेश हरियाणा छोड़कर सानू और उसके बच्चे के साथ गोपालगंज अपने घर आ गया और यहां कोर्ट मैरेज कर लिया। दोनों पति, पत्नी के रूप में साथ रहने लगे।
बताया जाता है कि इसी बीच सानू के पहले पति हरियाणा के रहनेवाले राम भगत को इस पूरी कहानी का पता लगा। इसके बाद राम भगत ने अपनी पत्नी और बच्चे के रास्ते से प्रेमी मुकेश कुमार को हटाने के लिए हत्या की साजिश रची और गोपालगंज पहुंच गया।
राम भगत ने अपने दोस्तों के साथ मुकेश कुमार को बुधवार की रात घर से बाहर बुलाया और चाकू से गला रेतकर निर्मम तरीके से हत्या कर दी।
हत्या की खबर मिलते ही मुकेश के घर में चीख-पुकार मच गई। गोपालगंज के पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने गुरुवार को बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि अभी लोगों से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के बाद ही पूरे मामले का पूरा खुलासा हो पाएगा।