छपरा, 01 जुलाई ( संवाददाता-हिमालय राज): अंतरराष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस इंटरनेशनल की स्थानीय युवा इकाई लियो क्लब छपरा सारण की नई कार्यकारिणी के सदस्यों ने गुदरी स्थित पंचमंदिर में पूजा के बाद पौधारोपण एवं डॉक्टर डे के अवसर पर डॉक्टर को सम्मानित कर नए सत्र की शुरुआत की।
अध्यक्ष आलोक गुप्ता ने बताया कि हमें जो दायित्व मिला है उसे हम समाज के प्रति क्लब के माध्यम से सत्र 1 जुलाई 2023 से पूरे 1 साल विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर उसे समाज में जितना हो सके क्लब के माध्यम से समाज सेवा में तत्पर रहेंगे आने वाले दिनों में क्लब के माध्यम से बहुत सारे कार्यक्रम का आयोजन होने हैं जिसकी तैयारी में हमारी लियो टीम लग चुकी है
आज हमारी लियो टीम ने डॉक्टर डे के अवसर पर डॉक्टर अनिल कुमार, डॉ कल्पना शर्मा, डॉक्टर संजीव जयसवाल, डॉ एके श्रीवास्तव, डॉक्टर केपी श्रीवास्तव, डॉक्टर एस के पांडे, डॉक्टर ओपी गुप्ता इत्यादि डॉक्टर को हमारी टीम ने सम्मानित किया। उक्त मौके पर क्लब के अध्यक्ष आलोक, उपाध्यक्ष छोटू कुमार, सचिव तरनजोत, कोषाध्यक्ष गोलू कुमार, भोला सोनी इत्यादि मौजूद थे। उक्त जानकारी आलोक गुप्ता ने दी।