पटना, 29 जून: बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर बृहस्पतिवार को यहां एक समारोह स्थल की ओर जाते समय फिसल कर गिर गये, लेकिन वह बाल-बाल बच गए और उन्हें कोई चोट नहीं आई।
राज्य की ओर से यहां स्वतंत्रता सेनानी मुंगेरी लाल की पुण्य तिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए इस समारोह का आयोजन किया गया था।
मौके पर मौजूद एक अधिकारी ने कहा, ” जब राज्यपाल फिसलकर गिरे तो वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों और अधिकारियों ने उन्हें तुरंत उठाया। उन्हें कोई चोट नहीं आई और सुरक्षाकर्मियों की सहायता से वह तुरंत उठ गए।”
आर्लेकर बाद में कार्यक्रम स्थल की ओर चले गए जहां बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनके कैबिनेट सहयोगियों सहित अन्य प्रतिष्ठित अतिथि भी मौजूद थे।
इस घटना पर टिप्पणी के लिए राजभवन का कोई अधिकारी उपलब्ध नहीं था।