सारण, 06 जुलाई (संवाददाता- अशरफ): असम से सारण जिले के गरखा प्रखंड के अवतार नगर थाना क्षेत्र के नाराव गांव में शादी में शामिल होने आए एक युवक गायब हो गया। परिजनों द्वारा काफी खोजबीन करने के बाद पता नहीं चला तो परिजनों ने अवतार नगर थाने में लिखित शिकायत किया है।जिसमें परिजनों ने कहाकि बीरेंद्र हरिराम के पुत्र 34 वर्षीय कृष्णा कुमार राम असम में काम करता था। और 8 जून को शादी में शामिल होने के लिए अपने गांव नाराव आया था।
जहां से 17 जून को सुबह टहलने गया और गायब हो गया। काफी खोजबीन करने के बाद आज तक कोई पता नहीं चला है। जिसको लेकर परिजनों द्वारा अवतार नगर थाने में लिखित शिकायत की गई है। लेकिन आज तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है। इस संबंध में आज गुरुवार को पूछे जाने पर अवतार नगर थाना अध्यक्ष मोहम्मद जाफरुद्दीन ने बताया कि परिजनों द्वारा लिखित शिकायत की गई है।
जो युवक गायब हुआ है। वह मानसिक रूप से विक्षिप्त है। वहीं परिजनों का कहना है कि अवतार नगर थाना अध्यक्ष द्वारा प्राथमिकी दर्ज नहीं की जा रही है जिसको लेकर सारण के एसपी डॉ गौरव मंगला से शिकायत की जाएगी।