बांग्लादेश, 24 दिसंबर: बांग्लादेश की राजनीति एक बार फिर गहरे संकट में फंसती नजर आ रही है। युवा नेता और इंकलाब मंच के प्रवक्ता शरीफ उस्मान हादी की हत्या के बाद देशभर में विरोध प्रदर्शनों का सिलसिला तेज हो गया है। इस बीच हादी के परिवार ने अंतरिम सरकार पर सीधे और गंभीर आरोप लगाए हैं।
हादी के बड़े भाई अबू बकर ने बयान जारी कर कहा कि उनके भाई की हत्या एक सोची-समझी साजिश का हिस्सा है, जिसका मकसद आगामी आम चुनावों को रद्द कराना है। उन्होंने आरोप लगाया कि इस पूरी घटना के लिए मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार जिम्मेदार है।
अबू बकर के आरोपों के बाद देश की सियासत में हलचल और तेज हो गई है। विपक्षी दलों ने मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है, वहीं राजधानी समेत कई शहरों में प्रदर्शन जारी हैं। इस घटनाक्रम ने बांग्लादेश में राजनीतिक अस्थिरता को और गहरा कर दिया है।