फरीदपुर (बांग्लादेश)। बांग्लादेश के मशहूर रॉक सिंगर जेम्स का फरीदपुर में प्रस्तावित कॉन्सर्ट उस समय रद्द करना पड़ा, जब कार्यक्रम स्थल पर अचानक हिंसा भड़क उठी। एक स्कूल की वर्षगांठ के मौके पर आयोजित इस कार्यक्रम में बेकाबू भीड़ ने ईंट-पत्थर फेंकने शुरू कर दिए, जिससे कई दर्शक और आयोजन से जुड़े लोग घायल हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कार्यक्रम शुरू होने से पहले ही भीड़ का दबाव बढ़ता जा रहा था। किसी बात को लेकर हुई कहासुनी देखते ही देखते झड़प में बदल गई और माहौल तनावपूर्ण हो गया। पथराव के कारण मंच के आसपास मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई और लोग सुरक्षित स्थानों की ओर भागने लगे।
हालात बिगड़ते देख आयोजकों ने तुरंत कॉन्सर्ट रद्द करने का फैसला लिया। सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है और उपद्रवियों की पहचान कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
कॉन्सर्ट रद्द होने से जेम्स के प्रशंसकों में निराशा का माहौल है। वहीं प्रशासन ने भविष्य में ऐसे बड़े कार्यक्रमों के दौरान सुरक्षा और भीड़ नियंत्रण को लेकर सख्त इंतजाम करने की बात कही है।