Headline
सीएम आतिशी ने रंगपुरी पहाड़ी का किया दौरा, जल्द समस्याओं के समाधान का दिया भरोसा
किसानो को सिंचाई के लिए बिजली का कनेक्शन देना सर्वोच्च प्राथमिकता: ऊर्जा सचिव
संभल में तीर्थ प्रकट हो रहे हैं मतलब भगवान कल्की अवतार लेने वाले हैं: आचार्य कृष्णम
सरकार एयरपोर्ट्स पर शुरू करेगी यात्रियों के लिए सस्ती कैंटीन, संसद में राघव चड्ढा ने उठाया था महंगे खानपान का मुद्दा
भाजपा ने की केजरीवाल के पूर्वांचल के लोगों को बंगलादेशी और रोहिंग्या से जोड़ने की कड़ी निंदा
सोमवार से महिला सम्मान और संजीवनी योजना का रजिस्ट्रेशन
आम आदमी पार्टी के पिछले 10 वर्षों के कुशासन ने दिल्ली को बदहाल कर दिया है : विजेंद्र गुप्ता
‘महिला सम्मान’ और ‘संजीवनी’ योजना केजरीवाल का चुनावी जुमला : बांसुरी स्वराज
तेजस्वी ने प्रदर्शनकारियों से मुलाकात की, बीपीएससी परीक्षा रद्द करने की मांग का किया समर्थन

फेसबुक फ्रेंड से पाकिस्तान मिलने गई अंजू की कहानी में बड़ा ट्विस्ट, पिता ने किया ये दावा…

ग्वालियर, 25 जुलाई: पाकिस्तान से आई सीमा हैदर के बाद अब अपने फेसबुक फ्रेंड से पाकिस्तान मिलने गई भारतीय महिला अंजू का मामला चर्चा में है। इस मामले में अब एक नया ट्विस्ट सामने आया है। बता दें अंजू के पिता ने दावा किया है कि वह मानसिक रूप से परेशान और सनकी है, और ये भी विश्वास जताया कि उसका कोई प्रेम प्रसंग नहीं चल रहा है। अंजू के पिता गया प्रसाद थॉमस ने कहा, मुझे इसके बारे में कल ही पता चला। मेरे बेटे ने मुझे बताया कि दीदी पाकिस्तान गई हैं लेकिन मुझे इसके बारे में पता नहीं है।

वहीं अंजू के पिता ने कहा मेरी बेटी की करीब 20 साल पहले शादी हुई थी और वह भिवाड़ी (राजस्थान के अलवर जिले में) चली गई थी जिसके बाद से मेरा उससे कोई रिश्ता नहीं है। मेरा घर खाली रहने की वजह से अभी मैं यहीं रह रहा हूं। मैं समय-समय पर (हरियाणा के फरीदाबाद से) यहां आता रहता हूं। वह टेकनपुर नहीं आई क्योंकि मैंने उसे कभी बुलाया नहीं था। वह मानसिक रूप से परेशान और सनकी है। उन्होंने बताया कि जब वह तीन साल की थी तब से वह उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में अपने मामा के साथ रह रही है।

वहीं थॉमस ने आगे कहा, यह उसकी ओर से गलत है कि वह किसी को बताए बिना पाकिस्तान चली गई। उसके 2 बच्चे हैं और दोनों अपने पिता के साथ हैं। मेरा उससे कोई संपर्क नहीं है। मुझे नहीं पता कि वह कब पाकिस्तान गई। मेरा दामाद बहुत ही सरल व्यक्ति है जबकि बेटी सनकी है। मेरी बेटी का अपने दोस्त के साथ प्रेम संबंध नहीं होगा। वह कभी इन सब में नहीं पड़ेगी। वह आजाद स्वभाव की है और वह किसी भी के प्यार में नहीं पड़ेगी। इसकी मैं गारंटी दे सकता हूं। उन्होंने बताया कि वह 12वीं तक पढ़ी है और किसी कंपनी में नौकरी करती है।

वहीं उन्होंने कहा, मैंने उसे उसके सनकी स्वभाव के कारण छोड़ दिया क्योंकि वह इससे बाहर नहीं आ पा रही थी। डबरा के अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (एसडीओपी) विवेक कुमार शर्मा ने कहा, हमें इस मामले के बारे में मीडिया के माध्यम से पता चला। हमने सुना है कि वह वैध वीजा पर वहां गई है। वह कई साल पहले इस क्षेत्र को छोड़ चुकी है। वहीं अंजू के पाकिस्तानी मित्र नसरुल्ला ने कहा कि उससे मिलने आयी उसकी भारतीय दोस्त 20 अगस्त को वीजा समाप्त होने पर भारत लौट आएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top