नई दिल्ली, 05 जुलाई : बागेश्वर धाम बाबा पंडित धीरेंद्र शास्त्री पूर्वी दिल्ली के आईपी एक्सटेंशन स्थित उत्सव ग्राउंड मैदान में हनुमान कथा का वाचन करने आ रहे हैं। कथा से पहले 5 जुलाई को कलश यात्रा भी निकाली जाएगी। उसके बाद कथा 6 जुलाई से 8 जुलाई तक चलेगी। कथा से पहले 5 जुलाई को कलश यात्रा भी निकाली जाएगी। कथा सुनने आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है।
05 जुलाई को सांय 4 बजे आयोजित की जाएगी कलश यात्रापंडित सुरेंद्र शास्त्री बागेश्वर धाम द्वारा हनुमान कथा से पहले 5 जुलाई को नरवाना रोड स्थित इंजीनियर अपार्टमेंट से कलश यात्रा का आयोजन किया जाएगा। तिनका एक सहारा द्वारा 5 जुलाई को नरवाना रोड स्थित इंजीनियर अपार्टमेंट से कलश यात्रा का आयोजन किया जाएगा यात्रा शाम 4 बजे शुरू होगी और उसी दिन लगभग 8 बजे शाम, उत्सव ग्राउंड आईपी एक्सटेंशन में समाप्त होगी यात्रा का मार्ग इंजीनियर अपार्टमेंट होते हुए थाना मधु विहार नरवाना रोड पैराडाइज अपार्टमेंट नरवाना रोड परिवार अपार्टमेंट मंडावली मेन रोड शिवालिक अपार्टमेंट रोड नंबर 57 ए विक्टर पब्लिक स्कूल आईपी एक्सटेंशन उत्सव ग्राउंड में कलश यात्रा का समापन होगा।
यात्रा के दौरान ये होंगे प्रतिबंधित मार्ग यात्रा के दौरान प्रतिबंधित मार्गों में मदर डेयरी से नरवाना रोड से क्षेत्र इंजीनियर्स अपार्टमेंट थाना मधु विहार नरवाना रोड नरवाना रोड मंडावली मेन रोड रोड नंबर 57 ए मैक्स अस्पताल यूटर्न से एनएच 24 तक रोड नंबर 578 प्रतिबंधित क्षेत्र यातायात के लिये प्रतिबंधित क्षेत्र होगा।यहां कर सकेंगे पार्किंगदिल्ली पुलिस ने गाड़ी वालों को रोड नंबर 57 पर टेल्को टी प्वाइंट के माध्यम से एनएच.24 पर गाजीपुर गोलचक्कर से वैकल्पिक मार्गों को अपनाने की सलाह दी है।
दिल्ली पुलिस ने पार्किंग के लिए गाजीपुर फूल मंडी रोड, महिंद्रा शोरूम के सामने पटपडग़ंज इंडस्ट्रियल एरिया की खाली जगह, सिंघला स्वीट्स के सामने नरवाना रोड पर ट्रिनिटी स्कूल के बगल वाली खाली जगह, ग्रेट गेटस्बी क्लब के पास ईडीएमसी पार्किंग, नरवाना रोड पर मंडावली मेट्रो स्टेशन पार्किंग का प्रयोग करने की सलाह दी है।बता दें कि पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पूर्वी दिल्ली के उत्सव ग्राउंड में तीन दिवसिय हनुमान कथा का वाचन करेंगे।
5 जुलाई को भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया जाएगा उसके बाद कथा शुरू की जाएगी। 7 जुलाई को पहली बार दिव्य दरबार लगाया जाएगा। 8 तारीख को भी दरबार लगाया जाएगा। इस कार्यक्रम में 10 लाख लोगों के पहुंचने का अनुमान है।
कथा में आने वाले लोग यहां वाहन पार्क करें :
-गाजीपुर फूल मंडी रोड-एनएच-24 से और रोड नंबर 56 पर ईडीएम मॉल से गाजीपुर सब्जी मंडी तक प्रवेश किया जा सकता है। इस जगह पर लगभग 100 से अधिक बसों और 300 कारों को पार्क किया जा सकता है। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे, रोड नंबर 56 से बसों से आने वाले श्रद्धालुओं को इस पार्किंग सुविधा का उपयोग करने की सलाह दी गई है। यदि कोई अन्य उल्लिखित पार्किंग भरी हुई है तो यह पार्किंग उपलब्ध रहेगी व इसमें सभी बसें/ट्रक खड़े किए जा सकते हैं।
-महिंद्रा शोरूम के ठीक सामने पटपडग़ंज औद्योगिक क्षेत्र की खाली जगह पर लगभग 400 कारें खड़ी की जा सकती हैं। रोड नंबर 57, रोड नंबर 56 से 57, मधु विहार रोड से आने वाले श्रद्धालु/अनुयायी इस सुविधा का उपयोग कर सकते हैं।
-सिंघला स्वीट्स के सामने नरवाना रोड पर ट्रिनिटी स्कूल से सटी खाली जगह पर लगभग 150 कारें पार्क की जा सकती हैं। इस पार्किंग सुविधा का उपयोग मधु विहार रोड और मधु विहार क्षेत्र की सभी आंतरिक सड़कों से आने वाले लोगों के लिए किया जाएगा।
-ग्रेट गेटस्बी क्लब (पूर्वी जिला पुलिस उपायुक्त कार्यालय के पास) से सटी ईडीएमसी पार्किंग में लगभग 50 कारें पार्क की जा सकती हैं। यह पार्किंग आपात स्थिति में उपयोग के लिए आयोजन स्थल के पास एक प्रतिबंधित आरक्षित पार्किंग होगी।
-नरवाना रोड पर मंडावली मेट्रो स्टेशन पार्किंग में लगभग 400 कारें पार्क की जा सकती हैं। नरवाना रोड तथा मधु विहार इलाके के अन्दर से आने वाले व्यक्ति इसका उपयोग कर सकते हैं।