हाजीपुर, 20 दिसंबर: वैशाली पुलिस की बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने जिले के टॉप-10 अपराधी रवि सहनी को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा कि रवि सहनी दो लाख का इनामी अपराधी है। पुलिस ने रवि सहनी के पास से एक देसी कट्टा दो कारतूस बरामद किया है।
गिरफ्तार आरोपी डकैती, लूट, आर्म्स एक्ट जैसे आठ कांड में वांछित था। बताया जा रहा है कि अनुमंडल पुलिस अधिकारी महुआ और महनार के नेतृत्व में एक विशेष टीम की गठन किया गया था और तकनीकी और माननीय आसूचना के आधार पर कुख्यात अपराधी रवि सहनी को एक देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। वैशाली जिले में डकैती लूट आर्म्स एक्ट जैसे अपराधों में रवि साहनी पर 17 कांड दर्ज है। वहीं आठ कांड में वांछित था। पुलिस ने रवि साहनी के सहयोगी की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह छापेमारी कर रही है।