Headline
सीएम आतिशी ने रंगपुरी पहाड़ी का किया दौरा, जल्द समस्याओं के समाधान का दिया भरोसा
किसानो को सिंचाई के लिए बिजली का कनेक्शन देना सर्वोच्च प्राथमिकता: ऊर्जा सचिव
संभल में तीर्थ प्रकट हो रहे हैं मतलब भगवान कल्की अवतार लेने वाले हैं: आचार्य कृष्णम
सरकार एयरपोर्ट्स पर शुरू करेगी यात्रियों के लिए सस्ती कैंटीन, संसद में राघव चड्ढा ने उठाया था महंगे खानपान का मुद्दा
भाजपा ने की केजरीवाल के पूर्वांचल के लोगों को बंगलादेशी और रोहिंग्या से जोड़ने की कड़ी निंदा
सोमवार से महिला सम्मान और संजीवनी योजना का रजिस्ट्रेशन
आम आदमी पार्टी के पिछले 10 वर्षों के कुशासन ने दिल्ली को बदहाल कर दिया है : विजेंद्र गुप्ता
‘महिला सम्मान’ और ‘संजीवनी’ योजना केजरीवाल का चुनावी जुमला : बांसुरी स्वराज
तेजस्वी ने प्रदर्शनकारियों से मुलाकात की, बीपीएससी परीक्षा रद्द करने की मांग का किया समर्थन

पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस 22, भाजपा पांच, कांग्रेस दो सीट पर आगे

कोलकाता, 04 जून: पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव के लिए शुरुआती दौर की मतगणना के बाद तृणमूल कांग्रेस अपने प्रतिद्वंद्वियों से आगे निकल गई है और वह 22 सीट पर बढ़त बनाये हुए है जबकि भाजपा पांच और कांग्रेस दो सीट पर आगे है।

निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार एवं मौजूदा सांसद अभिषेक बनर्जी डायमंड हार्बर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में भाजपा के अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी अभिजीत दास से 32,507 मतों के अंतर से आगे हैं।

डाक मतपत्रों की गिनती के बाद हुगली सीट से तृणमूल कांग्रेस की उम्मीदवार रचना बनर्जी भाजपा की अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी एवं मौजूदा सांसद लॉकेट चटर्जी से आगे हैं।

तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार और दो बार सांसद रहे असित बोलपुर लोकसभा सीट पर भाजपा की अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी पिया साहा से 6010 मतों से आगे हैं।

मालदा दक्षिण में कांग्रेस उम्मीदवार इशा खान चौधरी भाजपा उम्मीदवार श्रीरूपा मित्रा चौधरी से 11,733 मतों से बढ़त बनाये हुए हैं।

जादवपुर में तृणमूल कांग्रेस की सयानी घोष भाजपा के अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी अनिर्बन गांगुली से 8,048 मतों से आगे हैं।

मालदा उत्तर में मौजूदा सांसद एवं भाजपा उम्मीदवार खागेन मुर्मू तृणमूल कांग्रेस के अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी प्रसून बनर्जी से 11,119 मतों से आगे हैं।

कूचबिहार में भाजपा उम्मीदवार एवं मौजूदा सांसद निसिथ प्रमाणिक तृणमूल उम्मीदवार एवं अपने प्रतिद्वंद्वी जगदीश चंद्र बर्मा बसुनिया से 5,529 मतों से पीछे हैं।

निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के अनुसार, भाजपा के कद्दावर उम्मीदवार और प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार बालूरघाट सीट पर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी तृणमूल के बिप्लब मित्रा से 4,855 मतों से पीछे हैं।

भाजपा उम्मीदवार एस एस अहलूवालिया पश्चिम बंगाल की आसनसोल सीट पर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी तृणमूल के शत्रुघ्न सिन्हा से 6,956 मतों से आगे हैं।

तृणमूल उम्मीदवार अरुप चक्रबर्ती ने बांकुड़ा लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार और मौजूदा सांसद सुभाष सरकार पर 3,765 मतों से बढ़त बना ली है।

तृणमूल उम्मीदवार और पार्टी के लोकसभा में नेता सुदीप बंदोपाध्याय कोलकाता उत्तर सीट पर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के तपस रॉय से 98 मतों से आगे हैं।

बर्दवान-दुर्गापुर सीट से तृणमूल उम्मीदवार कीर्ति आजाद भाजपा के अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी से 6,526 मतों से आगे हैं।

कोलकाता दक्षिण सीट से तृणमूल उम्मीदवार माला रॉय अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी माकपा की सायरा शाह हलीम से 12,491 मतों के अंतर से आगे हैं।

पश्चिम बंगाल की 42 लोकसभा सीटों पर मतगणना सुबह आठ बजे शुरू हुई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top