पटना, 14 जुलाई: पटना में हुए एक अधिवक्ता की जघन्य हत्या के विरोध में वकीलों ने आज पटना सिविल कोर्ट में अदालती कामकाज का बहिष्कार किया।
जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अमर नाथ ने यहाँ बताया कि वकीलों ने अपने समुदाय के खिलाफ हो रहे आपराध की घटना को गंभीरता से लिया है और इसके विरोध में वे आज अदालती कामकाज का बहिष्कार कर रहे हैं।
नाथ ने बताया कि आज सुबह बार एसोसिएशन की एक विशेष बैठक में यह निर्णय लिया गयाI उन्होंने बताया कि बैठक में उपस्थित अधिवक्ताओं ने पटना सिविल कोर्ट के वकील जितेंद्र कुमार मेहता की हत्या पर शोक व्यक्त किया। हत्या पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए अधिवक्ताओं ने घटना पर चिंता जताई।
इसके बाद बार एसोसिएशन की ओर से नाथ ने प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, सिविल कोर्ट पटना को प्रस्ताव की एक प्रति सौंपी और उनसे इस मामले में तत्काल कार्रवाई करने का अनुरोध किया।
उल्लेखनीय है कि कल सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के अशोक राजपथ के निकट महेंद्रू मोहल्ले में कुछ हथियारबंद अपराधियों ने वकील जितेंद्र कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी थी।