नई दिल्ली, 20 दिसंबर : सर्राफ हॉस्पिटल की ओर से आज का नेत्र जांच कैंप बहुत सफल रहा, 170 से अधिक लोगो ने आंखों की जांच कराई। करीब 30 लोगो का मोतियाबिंद का ऑपरेशन होना है। जल्द ही अस्पताल मे उनका ऑपरेशन भी फ्री कराया जाएगा, जिसके लिए लाने ले जाने की सुविधा भी उपलब्ध की जाएगी।
आज कैम्प मे ई.आर.डी.केयर फाउंडेशन की मदद से 10 बुजुर्गों को वॉकिंग स्टिक, वाॅकर और एल्बो क्लच भी प्रदान किए गए। वार्ड अध्यक्ष भाई प्रेमपाल ठाकुर और सभी सहयोगियों ने मिलकर कार्यक्रम को सफल बनाया। उक्त जानकारी भजन पुरा वार्ड की निगम पार्षद रेखा रानी नें दी। शिविर की कामयाबी पर उन्होंने कहा इस तरह के शिविर आगे भी लगवाने का प्रयास किया जाएगा।