पटना, 03 अगस्त : बिहार में मौसम ने पूरी तरह से करवट बदल ली है और कई जिलों में लगातार बारिश हो रही है। नेपाल तथा बिहार के आसपार के राज्यों में हो रही बारिश की वजह से यहां कई नदियां उफान पर हैं और कई जिलों में लोगों को मुश्किलों का भी सामना करना पड़ रहा है। इस बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अधिकारियों से कहा है कि वो सतर्क रहें। सीएम नीतीश कुमार ने रविवार को आपदा प्रबंधन विभाग तथा राज्य आपातकालीन संचालन केन्द्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने राज्य में वर्षापात की स्थिति, नदियों के जलस्तर तथा फसल आच्छादन की स्थिति का जायजा लिया।
विकास आयुक्त सह आपदा प्रबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने राज्य में वर्षापात की स्थिति की जानकारी देते हुए बताया कि राज्य में वर्ष 2025 में 01 जून से 03 अगस्त तक 409 मिमी बारिश दर्ज की गई है। यह सामान्य वर्षापात से 22% कम है। इसी अवधि में विगत वर्ष 421 मिमी बारिश हुई थी तथा यह सामान्य वर्षापात से 20% कम था।
अपर मुख्य सचिव ने बताया कि पिछले 24 घंटों में राज्य में अच्छी बारिश हुई है। राज्य के 222 प्रखंडों में 25 मिमी अथवा इससे अधिक बारिश दर्ज की गई है। गंगा, कोसी तथा बूढ़ी गंडक नदियों में जलस्तर बढ़ा है, पानी का स्तर खतरे के निशान के आसपास है। लेकिन, स्थिति अभी नियंत्रण में है। फसल आच्छादन की स्थिति की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि राज्य में धान की फसल का आच्छादन प्रतिशत 3 अगस्त तक 79.43% है, गत वर्ष इस समय तक यह प्रतिशत 67.38 था। सामान्यतः 15 अगस्त तक शत प्रतिशत आच्छादन हो जाएगा। मुख्यमंत्री द्वारा सभी संबंधित अधिकारियों को सतर्क रहने का निदेश दिया गया।