नई दिल्ली,09 दिसंबर: दिल्ली-एनसीआर में आज सुबह जहरीली हवा और घने स्मॉग के बीच दिन की शुरुआत हुई। हालांकि हवाओं की रफ्तार बढ़ने से मामूली राहत जरूर महसूस हुई है, लेकिन हालात अभी भी चिंताजनक बने हुए हैं।
सीपीसीबी के ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक, राजधानी दिल्ली का औसत AQI 293 दर्ज किया गया, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है। वहीं नोएडा, गाज़ियाबाद और गुरुग्राम के कई इलाकों में AQI 300 से ऊपर पहुंच गया है।
मौसम विभाग के अनुसार, बृहस्पतिवार तक प्रदूषण स्तर में कोई बड़ी राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। ऐसे में लोगों को मास्क पहनने और बाहरी गतिविधियां सीमित रखने की सलाह दी जा रही है।