नई दुनिया 10 दिसंबर: दिल्ली में इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने वालों के लिए राहत भरी खबर है। अगर आपने EV खरीदा है—चाहे हाल ही में या पिछले कुछ सालों में—और अब तक दिल्ली सरकार की ओर से मिलनी वाली सब्सिडी आपके खाते में नहीं पहुंची, तो आपका इंतज़ार जल्द खत्म होने वाला है।
दिल्ली सरकार एक नया पोर्टल शुरू करने की तैयारी में है, जिसके जरिए लंबित सब्सिडी को तेज़ी से जारी किया जाएगा। अधिकारियों के मुताबिक, नया सिस्टम पहले से ज़्यादा पारदर्शी और उपयोगकर्ता-फ्रेंडली होगा, ताकि सब्सिडी प्रोसेसिंग में होने वाली देरी को खत्म किया जा सके।
EV अपनाने को बढ़ावा देने के लिए यह कदम राजधानी में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को और रफ्तार देगा। नया पोर्टल लॉन्च होते ही हजारों लंबित मामलों पर कार्रवाई शुरू होने की उम्मीद है।
EV यूज़र्स के लिए यह सिर्फ सब्सिडी नहीं, बल्कि डिजिटल प्रोसेसिंग की ओर एक नई शुरुआत भी है।