नई दिल्ली, 05 मई : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के तैमूर नगर इलाके में सोमवार को डीडीए ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नाले के किनारे बने अवैध निर्माणों को गिराने की प्रक्रिया शुरू कर दी। यह कार्रवाई दिल्ली हाईकोर्ट के निर्देश पर की जा रही है, जिसमें नाले के पुनरुद्धार में बाधा बन रहे लगभग 100 से अधिक अवैध ढांचों को हटाया जाना है।
डीडीए की टीम ने भारी पुलिस बल और पैरामिलिट्री बल की मौजूदगी में बुलडोजर कार्रवाई शुरू की। संबंधित लोगों को पहले ही नोटिस देकर घर खाली करने को कहा गया था। कई लोगों ने स्वयं ही ढांचे खाली कर दिए थे। उल्लेखनीय है कि जिस क्षेत्र में यह कार्रवाई हो रही है, वहां पहले भी अवैध बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ तीन बार अभियान चलाया जा चुका है।
डीडीए अधिकारियों के अनुसार, नाले की एक तरफ अवैध निर्माण गिराने के बाद वहां दीवार बनाई जाएगी, ताकि भविष्य में दोबारा अतिक्रमण न हो सके। साथ ही, दिल्ली जल बोर्ड की पाइपलाइनों को सुरक्षित रखने के भी निर्देश दिए गए हैं। दिल्ली हाईकोर्ट ने डीडीए को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि मलबा नाले में न गिरे और पूरी कार्रवाई मानसून पूर्व पूर्ण की जाए ताकि जलभराव की समस्या से राहत मिल सके। अदालत मानसून के दौरान जलभराव और ट्रैफिक जाम को लेकर स्वतः संज्ञान वाली याचिकाओं पर सुनवाई कर रही थी, जिसमें यह आदेश पारित किया गया।