Headline
दिल्ली के लोग एक बार फिर शिक्षा पर काम करने वाली सरकार चुनेंगे : सीएम आतिशी
शादी की सालगिरह पर पत्नी संग तिरुपति बालाजी पहुंचे केजरीवाल, 22 अक्टूबर को वैष्णो देवी भी गए थे
एमसीडी मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव के लिए वोटिंग खत्म, आप उम्मीदवार महेश कुमार खीची ने जीता मेयर चुनाव
झारखंड में मतदान के पहले चरण के बाद हेमंत सोरेन सरकार की उल्टी गिनती शुरू: अमित शाह
घुसपैठियों को आदिवासियों के अधिकार नहीं देने देंगे: योगी आदित्यनाथ
मोदी को लगता है कि मेरे पास संविधान की कोरी प्रति है क्योंकि उन्होंने इसे कभी पढ़ा ही नहीं: राहुल
कांग्रेस और उसके सहयोगी कश्मीर के लिए एक अलग संविधान लाने की योजना बना रहे हैं: मोदी
सोनपुर:कालीघाट पर जल, शौचालय , सफाई और ला इट की व्यवस्था नहीं होने के कारण आक्रोशित संत महात्माओं ने किया विरोध प्रदर्शन
टोंक : एसडीएम को थप्पड़ मारने वाले निर्दलीय प्रत्याशी पुलिस हिरासत में

दिलीप जायसवाल बोले, ‘तेजस्वी यादव बाप के बेटे जरूर हैं लेकिन नेता नहीं हैं, प्रशांत किशोर पर भी किया कटाक्ष

गया, 11 नवंबर: बिहार विधानसभा की चार सीटों तरारी, रामगढ़, इमामगंज और बेलागंज में उपचुनाव का आज अंतिम दिन है। इसी को लेकर राजनीतिक दल एनडीए और महागठबंधन के दलों के नेताओं ने अपने-अपने उम्मीदवार को जीत दिलाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है।

इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने इमामगंज विधानसभा क्षेत्र के इमामगंज और रानीगंज मुख्य बाजार में एनडीए उम्मीदवार दीपा मांझी की जीत के लिए रोड शो किया।

रोड शो के दौरान दिलीप जायसवाल ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान तेजस्वी यादव पर निशाना साधा और एनडीए उम्मीदवार दीपा मांझी की जीत का दावा किया। उन्होंने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि दीपा मांझी चुनाव जीत रही हैं, उनकी टक्कर में कोई नहीं है।

आज इमामगंज में रोड शो किया जा रहा है, दीपा मांझी भारी मतों से चुनाव जीत रही हैं। सीएम नीतीश कुमार और पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बिहार की चारों सीट पर एनडीए की जीत होगी।

तेजस्वी यादव भी आज चुनाव प्रचार करने आए थे। उस पर कटाक्ष करते हुए जायसवाल ने कहा कि तेजस्वी यादव किस बात के नेता हैं, वो बाप के बेटे जरूर हैं लेकिन नेता नहीं हैं। किसी का बेटा हो गया तो क्या नेता हो जाएगा? तेजस्वी यादव 9वीं फेल हैं। उन्हें पहले पढ़ने लिखने की जरूरत है।

दिलीप जायसवाल ने प्रशांत किशोर को राजनीतिक दुकानदार बताया। उन्होंने पत्रकार के एक सवाल के जवाब में कहा कि प्रशांत किशोर राजनीतिक दुकानदार हैं। दो नंबर का पैसा कमा के आएं हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top