नई दिल्ली, 08 सितंबर: दिल्ली पुलिस ने मध्य दिल्ली स्थित राजघाट और इसके आस-पास बंदरों व कुत्तों की समस्या से निपटने के लिए नगर निकाय से जुड़ी एजेंसियों से मदद मांगी है। दरअसल जी20 शिखर सम्मेलन के प्रतिनिधि राजघाट स्थित महात्मा गांधी स्मारक भी पहुंचेंगे।
पुलिस ने एजेंसियों से सांप पकड़ने वालों को भी बुलाने को कहा है।
संबंधित एजेंसियों से जी20 प्रतिनिधियों के राजघाट दौरे के दौरान बंदरों व कुत्तों को पकड़ने के लिए लोगों को तैनात करने को भी कहा गया है।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पास में ही जंगल है, इसलिए सांप पकड़ने वालों को भी सेवा में शामिल करने के लिए कहा गया है।
अधिकारी ने कहा कि ये लोग इलाके में जांच करते रहेंगे और सुरक्षाकर्मियों को सूचित करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि इसके अलावा वे एक ट्रैक्टर में युमना खादर इलाके में गश्त पर रहेंगे।
जी20 शिखर सम्मेलन नौ से 10 सितंबर तक आयोजित होगा। इस शिखर सम्मेलन में 30 राष्ट्रों के प्रमुखों और यूरोपीय संघ व आमंत्रित अतिथि देशों के शीर्ष अधिकारियों के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय संगठनों के 14 प्रमुखों के शामिल होने की संभावना है।
अधिकारी ने बताया कि प्रतिनिधि रविवार को राजघाट का दौरा करेंगे। उन्होंने कहा कि उचित सुरक्षा इंतजाम किए जा रहे हैं और यातायात पुलिसकर्मी सुनिश्चित करेंगे कि प्रतिनिधियों का दौरा निर्बाध रहे।