नोएडा , 13 दिसंबर: ग्रेटर नोएडा में घने कोहरे के चलते ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर शनिवार सुबह बड़े सड़क हादसे हो गए। कम दृश्यता के कारण एक्सप्रेसवे पर दो अलग-अलग स्थानों पर वाहनों की आपस में टक्कर हो गई, जिससे कुछ देर के लिए यातायात बाधित रहा।
पहला हादसा चक्रसेनपुर फ्लाईओवर पर हुआ, जहां तीन वाहन एक-दूसरे से टकरा गए। वहीं दूसरा और बड़ा हादसा समाधिपुर फ्लाईओवर पर हुआ, जहां करीब एक दर्जन गाड़ियां कोहरे के कारण नियंत्रण खो बैठीं और आपस में भिड़ गईं। हादसों के बाद एक्सप्रेसवे पर अफरा-तफरी मच गई।
सूचना मिलते ही पुलिस और राहत टीमें मौके पर पहुंचीं। क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाकर यातायात को धीरे-धीरे सामान्य कराया गया। गनीमत रही कि हादसों में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, हालांकि कई वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।
पुलिस ने वाहन चालकों से अपील की है कि कोहरे के दौरान सावधानी बरतें, धीमी गति से वाहन चलाएं और सुरक्षित दूरी बनाए रखें, ताकि इस तरह की दुर्घटनाओं से बचा जा सके।