Highlights

नई दिल्ली, 04 जून : दिल्ली की सत्ता में भारतीय जनता पार्टी के 100 दिन पूरे होने पर सभी मंत्री अपने-अपने कामों को गिना रहे हैं। दिल्ली सरकार में गृह, बिजली और शिक्षा विभाग के मंत्री आशीष सूद ने बुधवार को दिल्ली सचिवालय में प्रेस वार्ता कर अपने 100 दिन के कार्यों की जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व में भाजपा सरकार “अंत्योदय हमारा संकल्प व गरीब कल्याण लक्ष्य” पर काम कर रही है। दिल्ली में स्कूल फीस वृद्धि, बिजली कटौती और झुग्गियों के तोड़े जाने के मामले में आशीष सूद ने पूर्व की आम आदमी पार्टी सरकार पर जमकर हमला बोला।

100 दिन में नहीं बल्कि पहले ही बढ़ी थी स्कूलों की फीस: शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने कहा कि वर्ष 2019 से स्कूलों में फीस वृद्धि का मसला चल रहा है। तब दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार थी। हर साल प्राइवेट स्कूलों में फीस बढ़ रही थी। अभिभावक कोरोना संकट के दौरान मास्क लगाकर प्रदर्शन कर रहे थे। दूसरी ओर केजरीवाल अपने करोड़ों के शीश महल में 65 लाख रुपए का पर्दा लगाकर 4 करोड़ के टीवी पर मजा लर रहे थे। केजरीवाल और सिसोदिया पंजाब में मुंह छुपा कर बैठे हैं। यह लोग हर साल 12% फीस बढ़ाने की छूट देने वाले थे, लेकिन चुनाव के कारण ऐसा करने की हिम्मत नहीं जुटा पाए। जो हम कानून ला रहे हैं आम आदमी पार्टी की सरकार रिश्वत लेकर उस कानून को नहीं लाई।

कोर्ट के आदेश पर तोड़ी झुग्गियां, बदले में दे रहे फ्लैट: मंत्री आशीष सूद ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने चुनाव प्रचार के दौरान कहा था कि दिल्ली में कोई झुग्गी नहीं तोड़ी जाएगी। पहली बार झुग्गी वालों के कल्याण के लिए 700 करोड़ रुपए का बजट दिया है। झूठ फैला कर आम आदमी पार्टी के बेरोजगार नेता अपनी राजनीति चमकाना चाहते हैं। मद्रासी कैंप में झुग्गियों को तोड़ा गया है वह हाई कोर्ट के आदेश पर तोड़ा गया है। बारापुला नाले पर अर्बन फ्लड को रोकने के लिए ऐसा करने का हाईकोर्ट ने आदेश दिया था। यदि आम आदमी पार्टी के लोग चाहते तो ये करते। 215 लोगों को फ्लैट दिय गया है। दिल्ली में किसी भी झुग्गी को नहीं हटाया जाएगा बल्कि 700 करोड़ रुपए के बजट से हर झुग्गी के इलाके में सड़क बनाने सीवर और पेयजल लाइन डालने समेत अन्य विकास कार्य किया जाएगा।

शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने कहा कि आम आदमी पार्टी के स्वघोषित बेरोजगार नेता सोशल मीडिया पर बिजली कटौती के खिलाफ अभियान चलाते रहते हैं। उन्हें पता नहीं है कि अब दिल्ली में 24 घंटे सातों दिन काम करने वाली सरकार है। मुख्यमंत्री रोज 1000 से अधिक लोगों से अपने आवस के बाहर सड़क पर लोगों से मिलती हैं। मैं भी लोगों से मिलता हूं। बिजली पहले ज्यादा जाती थी अब कम बिजली कटौती हो रही है। आशीष सूद ने कहा कि वर्ष 2025 में जबसे भारतीय जनता पार्टी की सरकार है तब से मई अंत तक केवल 1946 बिजली के कट लगे हैं। सिर्फ और सिर्फ आम आदमी पार्टी नैरेटिव बना रही है। पंजाब में केजरीवाल और सिसोदिया मुंह छुपा कर बैठे हुए हैं और उनके नेता उन्हें खबर देने के लिए कुछ भी बोलते रहते हैं।

शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने गिनाई उपलब्धियां:

-2500 पीएम आवास को रीडिवेलपमेंट को मंजूरी दी गई।
-झुग्गियों में सुविधाओं के विकास के लिए 700 करोड़ रुपए की मंजूरी।
-यूनिवर्सिटी से संबंध 12 कॉलेज को 417 करोड़ का ग्रांट इन ए खाते में दिया।
-3 लाख से कम आयु वाले टेक्निकल विद्यार्थियों को 2022 से स्कॉलरशिप नहीं मिली थी, 19 करोड़ रुपए हमारी सरकारी ने दिया।
-नीट, सूयूईटी की तैयारी के लिए गरीब बच्चों को ऑनलाइन कोचिंग दी जा रही है।
-दिल्ली के 75 स्कूलों को पीएम श्री स्कूल के तहत विकसित किया जा रहा है, जहां एआई बेस पढ़ाई होगी।
-250 स्कूलों में बच्चों के लिए डिजिटल लाईब्रेरी खोली जा रही है।
-100 डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम लैंग्वेज लैब खोले जा रहे हैं।
-मुख्यमंत्री डिजिटल एडुकेशन स्कीम के तहत 1200 मेधावी छात्रों को लैपटॉप दिया जाएगा।
-प्राईवेट स्कूलों में फ्रीस न बढ़े इसके लिए कानून बनाया गया है।
-28000 बच्चों को ईडब्ल्यूएस कोटे में एडमिशन मिला, अभी और एडमिशन होंगे।
-पीएम सूर्य घर योजना में कम व्याज पर सोलर पैनल लगवाने के लिए पैसा दिया जा रहा है।

Rajnish Pandey
A media professional with experience in print and digital journalism, handling news editing and content management with a focus on accuracy and responsible reporting.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *