मशरक /सारण, 16 मई : जिला मुख्य आयुक्त भारत स्काउट गाइड सारण के निर्देश पर प्रथम सोपान परीक्षण शिविर का आयोजन ए० एन० शिक्षण संस्थान गंडामन में दिनांक 10.05.2023 से 15.05.2023 तक के लिए किया गया था। जिसमें जिला मुख्य आयुक्त के द्वारा शिविर प्रधान के रूप में बेसिक स्काउट मास्टर सह राष्ट्रपति स्काउट प्रणव और रीतिका सिंह तथा शिविर सहायक स्काउट मास्टर चंदन,विकाश को नियुक्त किया गया था। विद्यालय के 23 स्काउट और 26 गाइड ने शिविर में भाग लेकर प्राथमिक चिकित्सा,गांठ विद्या, ध्वज शिष्टाचारी,ड्रिल,सफाई, व्यायाम,सिटी संकेत,खेल व ताली आदि का प्रशिक्षण प्राप्त किया।
सर्वधर्म प्रार्थना सभा और प्रथम सोपान परीक्षण शिविर के समापन समारोह में विद्यालय के निदेशक सत्यप्रकाश मिश्रा ने कहा कि आज के परिवेश में बच्चों में स्काउटिंग गाइडिंग की शिक्षा बहुत ही जरूरी है,स्काउटिंग शिक्षा बच्चों को स्वालंबन व अनुशासन के साथ साथ देश प्रेम की भावना का विकास करता हैं। वहीं जिला मुख्य आयुक्त हरेन्द्र प्रसाद सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि स्काउट गाइड से बच्चों में शारीरिक,मानसिक और नैतिक विकास होता है।इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य उज्ज्वल कुमार, स्काउट मास्टर अमन राज, विद्यालय के शिक्षक देवनाथ कुमार,असलम हुसैन,पियूष कुमार, विकाश कुमार,अरूण कुमार, बिपुल कुमार,शिक्षिका कुमारी मुक्ता, रौशनी कुमारी,पम्मी कुमारी आदि उपस्थित थे।