नई दिल्ली, 18 जून: आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र की नरेंद्र मोदी नीत सरकार पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए रविवार को आरोप लगाया कि उसे सरकार चलाना नहीं आता और वह हर क्षेत्र को बर्बाद कर रही है।
श्री केजरीवाल ने बिना नाम लिए रेलवे की हालत पर मोदी के नेतृत्व वाली केंद्रीय सरकार पर परोक्ष हमला करते हुए ‘अनपढ़ सरकार’ शब्द का भी इस्तेमाल किया।
आप नेता ने ट्वीट किया, “उन्होंने अच्छी तरह से चल रहे रेलवे के बेड़े को नष्ट कर दिया।”
उन्होंने आगे कहा, “आज आप एसी कोच का रिजर्वेशन भी ले लें तो आपको बैठने या सोने के लिए सीट नहीं मिलेगी। एसी और स्लीपर कोच सामान्य से भी बदतर हैं। उन्हें नहीं पता कि सरकार कैसे चलानी है। वे बिल्कुल नहीं समझते हैं। अनपढ़ सरकार हर क्षेत्र को बर्बाद कर रही है।”