Headline
‘मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना’ के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, महिलाओं से घर-घर जाकर मिले केजरीवाल
नो डिटेंसन पॉलिसी खत्म, अब 5वीं और 8वीं कक्षा में फेल होने पर विद्यार्थी अगली क्लास में नहीं जा सकेंगे
अंगदान को लेकर लोगों की झिझक को दूर करने में डॉक्टरों की महत्वपूर्ण भूमिका : राष्ट्रपति
सुरक्षा एजेंसियों ने उग्रवाद और आतंकवाद से निर्णायक लड़ाई लड़कर वर्चस्व स्थापित किया : शाह
अवैध तरीके से हुई थी अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी, संजय सिंह का बड़ा आरोप
भारतीय वायुसेना में पायलटों की भारी कमी, कैग की रिपोर्ट से हुआ खुलासा
10 साल दिल्ली बेहाल: आप के खिलाफ भाजपा का ‘आरोप पत्र’, अनुराग ठाकुर बोले- पाप धोते-धोते यमुना काली हो गई
पीएम मोदी ने 71,000 युवाओं को बांटा नियुक्ति पत्र, बोले- ‘भारत का युवा, नए आत्मविश्वास से भरा हुआ’
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ‘प्रगति यात्रा’ पर हुए रवाना, करेंगे प्रगति की समीक्षा

कांगेस द्वारा ‘मोदी गारंटी’ पर सवाल उठाना हैरान करता है : मोदी

नई दिल्ली, 07 फरवरी: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को कांग्रेस पर चौतरफा हमला बोलते हुए कहा कि लोकतंत्र पर हमला करने वाली तथा आतंकवाद और अलगाववाद को अपने हित में देश में पनपने देने वाली कांग्रेस की सोच पुरानी पड़ गयी है और यह हैरानी की बात है कि वह मात्र दस वर्षों में देश को पांचवीं बडी अर्थव्यवस्था बनाने वाले मोदी की गारंटी पर सवाल उठा रही है।

श्री मोदी ने राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए आज राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिाकार्जुन खड़गे को आडे हाथों लेते हुए कहा कि अपने भाषण में श्री खड़गे ने करीब डेढ घंटे तक उनपर जुल्म ढहाने में कसर नहीं छोड़ी। प्रधानमंत्री ने कहा कि वह इस दौरान सदन में बैठे उनका भाषण सुन रहे थे, लेकिन उन्होंने मर्यादा तथा संयम नहीं तोड़ा। प्रधानमंत्री ने कहा कि उस दिन श्री खड़गे ने “दो कमांडो” के न होने का पूरा फायदा उठाया। श्री माेदी ने कहा कि उन्हें हैरानी थी कि देश पर इतने लंबे समय तक अपने शासन में लोकतंत्र की धज्जियां उडाने वाली कांग्रेस के नेता इतना उपदेश कैसे दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि श्री खड़गे ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को लोकसभा चुनाव में ‘400 सीटों का आशीर्वाद’ दिया है और इसके लिए वह उन्हें धन्यवाद देते हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि इस संबंध में वह भी एक प्रार्थना करते हैं कि कांग्रेस लोकसभा चुनाव को लेकर पश्चिम बंगाल से आई चुनौती को पार करने में सफल हो और 40 से अधिक सीट हासिल करे।
उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में विपक्ष को कहने का और सत्ता पक्ष को सुनने का अधिकार है लेकिन उस दिन श्री खड़गे का भाषण सुनकर हमारा विश्वास पक्का हो गया है कि कांग्रेस पार्टी सोच से भी आउटडेटिड हो गयी है और उन्होंने अपना काम भी आउटसोर्स कर दिया है। उन्होंने कहा कि इतने दिनों तक देश पर राज करने वाले दल का इतना पतन देखकर हमारी उनके प्रति संवेदनाएं हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि अपने शासनकाल में कांग्रेस ने लोकतंत्र का गला घोंट दिया और चुनी हुई सरकारों को रातों रात गिरा दिया। आपातकाल के दौरान सभी मर्यादाओं को तार-तार कर मीडिया पर अंकुश लगाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने देश को तोड़ने के नये नरेटिव गढे और अब उत्तर तथा दक्षिण को तोडने के बयान दिये जा रहे हैं और अब यह पार्टी हमें लोकतंत्र और आदर्शवाद पर उपदेश दे रही है। उन्हाेंने कहा कि जिस कांग्रेस ने आतंकवाद और अलगाववाद को अपने हित में पनपने दिया, नक्सलवाद एक चुनौती बनने दिया, बहुत बडी जमीन दुश्मनों के हवाले कर दी, सेनाओं का आधुनिकीकरण रोक दिया वह कांग्रेस आज हमें का पाठ पढा रही है।

उन्होंने कहा कि जो कांग्र्रेस देश में राष्ट्रीयकरण और निजीकरण में ही उलझी रही, जो दस वर्ष में देश की अर्थव्यवस्था को 12 से 11 वें नम्बर पर ला सकी वहीं कांग्रेस दस साल में देश की अर्थव्यवस्था को पांचवें नंबर पर लाने वाली मोदी सरकार को आर्थिक नीतियों पर भाषण सुना रही है। उन्होंने कहा कि अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) और सामान्य वर्ग के गरीब लोगों को आरक्षण से वंचित रखने वाली कांग्रेस ने बाबा साहब को नहीं बल्कि अपने ही परिवार के लोगों को भारत रत्न दिया। उन्होंने कहा कि जिस पार्टी की अपनी नीति की कोई गांरटी नहीं है वाे मोदी की गारंटी पर सवाल उठा रहे हैं।
श्री मोदी ने कहा, “देश की जनता में इनके दस वर्ष के कार्यकाल पर इतना गुस्सा क्यों है। यह गुस्सा हमारे कारण नहीं है, यह गुस्सा इनके कर्मों का फल है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top