कर्नाटक, 25 दिसंबर: कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले में बुधवार तड़के एक भीषण सड़क हादसा हो गया। बेंगलुरु से शिवमोग्गा जा रही एक निजी स्लीपर बस राष्ट्रीय राजमार्ग-48 पर एक लॉरी से टकरा गई। टक्कर के तुरंत बाद बस में आग लग गई, जिससे 10 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। पुलिस के अनुसार, हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।