लंदन, 01 जून (वेब वार्ता): टेस्ला इंक के सीईओ एलन मस्क फिर से दुनिया के सबसे अमीर इंसान बन गए हैं। एलन मस्क ने लग्जरी ब्रांड टाइकून बर्नार्ड अर्नाल्ट को पछाड़ा। बता दें कि बर्नार्ड अर्नाल्ट की कंपनी एलवीएमएच के शेयरों में बुधवार को 2.6 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। जिसके चलते अर्नाल्ट को नुकसान उठाना पड़ा और वह सबसे अमीर बिजनेसमैन की लिस्ट में दूसरे नंबर पर खिसक गए।

अर्नाल्ट ने लग्जरी ब्रांड से जमाया था सिक्का

बता दें कि ब्लूमबर्ग बिलयनेयर इंडेक्स में इस साल एलन मस्क और बर्नार्ड अर्नाल्ट के बीच सबसे अमीर इंसान बनने के लिए कड़ा मुकाबला रहा और दोनों की संपत्ति में बहुत ज्यादा अंतर नहीं है। बीते साल दिसंबर में जब टेक इंडस्ट्री मुश्किलों से गुजर रही थी तो मस्क की संपत्ति में गिरावट आई। जिसका फायदा अर्नाल्ट की कंपनी एलवीएमएच को मिला। बता दें कि एलवीएमएच लग्जरी ब्रांड जैसे लुई विटॉन, फेंडी और हेनेसी की निर्माता कंपनी है।

महंगाई ने दिया झटका

हालांकि इस साल बढ़ती महंगाई से अर्नाल्ट को झटका लगा है। बढ़ती महंगाई के चलते लग्जरी ब्रांड की बिक्री में भी गिरावट आई है। खासकर चीन, जो कि दुनिया के सबसे बड़े बाजारों में से एक है, वहां भी एलवीएमएच की बिक्री में कमी देखी गई है। इसके चलते अप्रैल से एलवीएमएच के शेयरों में करीब 10 प्रतिशत की गिरावट देखी गई है।

वहीं मस्क ने इस साल अपनी संपत्ति में करीब 53 बिलियन डॉलर का इजाफा किया है। मस्क की संपत्ति में सबसे बड़ा हिस्सा टेस्ला का है, जो कि 71 प्रतिशत है। मस्क की मौजूदा संपत्ति 192 बिलियन डॉलर है। वहीं अर्नाल्ट की संपत्ति 186 बिलियन डॉलर है।

ये हैं दुनिया के टॉप 20 अरबपति

नाम संपत्ति अरब डॉलर में

एलन मस्क $192

बर्नार्ड अर्नाल्ट $187

जेफ बेजोस $144

बिल गेट्स $125

लैरी एलिसन $118

स्टीव बालमर $114

वॉरेन बफे $112

लैरी पेज $111

सर्गेई ब्रिन $106

मार्क जुकरबर्ग $96.5

कार्लोस स्लिम $89.4

फ्रेंकोइस बेटनकोर्ट मेयर्स $85.5

मुकेश अंबानी $84.7

अमानसियो ओर्टेगा $67.8

जिम वॉल्टन $67.2

रॉब वॉल्टन $65.5

एलिस वॉल्टन: $64.4

झोंग शैनशेन $61.5

गौतम अदाणी $61.3

जॉन मार्स $60.6

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *