नई दिल्ली। भारतीय रेलवे यात्रियों को लंबी दूरी की यात्रा में विश्वस्तरीय अनुभव देने जा रहा है। 17 जनवरी को देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन लॉन्च की जाएगी, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरी झंडी दिखाएंगे। यह ट्रेन खास तौर पर रात की यात्रा को आरामदायक, तेज और सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से तैयार की गई है।
ऑनलाइन बुकिंग, एयरलाइन जैसा किराया
वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की टिकट बुकिंग पूरी तरह ऑनलाइन होगी। रेलवे सूत्रों के मुताबिक, इसका किराया लगभग 13 हजार रुपये तक हो सकता है, जो दूरी और श्रेणी के अनुसार तय किया जाएगा। किराया डायनामिक प्राइसिंग पर आधारित होगा, ठीक एयरलाइंस की तरह।
नहीं मिलेगा RAC या वेटिंग टिकट
इस ट्रेन की एक बड़ी खासियत यह है कि इसमें RAC (रिजर्वेशन अगेंस्ट कैंसिलेशन) और वेटिंग लिस्ट टिकट की सुविधा नहीं होगी। यानी केवल कन्फर्म टिकट पर ही यात्रा की अनुमति मिलेगी, जिससे यात्रियों को असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा।
रूट और यात्रा समय
पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को लंबी दूरी के हाई-डिमांड रूट पर चलाया जाएगा। माना जा रहा है कि यह ट्रेन प्रमुख महानगरों को जोड़ेगी और पारंपरिक राजधानी व दुरंतो ट्रेनों की तुलना में कम समय में यात्रा पूरी करेगी। रेलवे जल्द ही आधिकारिक रूट की घोषणा करेगा।
आधुनिक स्लीपर कोच की सुविधाएं
वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में यात्रियों को मिलेंगी कई अत्याधुनिक सुविधाएं—
* आरामदायक एसी स्लीपर बर्थ
* हर कोच में ऑटोमैटिक दरवाजे और CCTV कैमरे
* पढ़ने की लाइट, मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट
* बेहतर सस्पेंशन सिस्टम से झटकों से मुक्त यात्रा
* स्वच्छ और आधुनिक बायो-वैक्यूम टॉयलेट
महिलाओं, दिव्यांगों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए कोटा
रेलवे ने इस ट्रेन में महिलाओं, दिव्यांगों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष कोटा तय किया है, ताकि इन वर्गों को सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा का लाभ मिल सके।
रेलवे के लिए बड़ा कदम
वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को भारतीय रेलवे के आधुनिकीकरण की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है। इससे न सिर्फ लंबी दूरी की यात्रा का अनुभव बदलेगा, बल्कि रेल को हवाई यात्रा का एक मजबूत विकल्प भी मिलेगा।
17 जनवरी को लॉन्च होने जा रही वंदे भारत स्लीपर ट्रेन, किराया भले ही प्रीमियम हो, लेकिन सुविधाओं, समय की बचत और आराम के मामले में यह भारतीय रेल यात्रियों के लिए गेम चेंजर साबित हो सकती है।