Headline
सुप्रीम कोर्ट ने ज्ञानवापी मामले में मुस्लिम पक्ष को जारी किया नोटिस
बिहार: भागलपुर में जिंदा जलकर एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत, आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं
मोदी ने गुयाना को दिया, लोकतंत्र प्रथम-मानवता प्रथम” का मंत्र
मधुबनी पेंटिंग, सिक्की कला और हस्तशिल्प के उत्पादों से आगंतुकों को लुभा रहा है बिहार पवेलियन
नागरिकों में ‘राष्ट्र प्रथम’ की भावना पैदा करना जरूरी : मुर्मू
योगी ने की मां पाटेश्वरी देवी की पूजा-अर्चना
राष्ट्रपति मुर्मू ने स्वतंत्रता संग्राम, साहित्य में ‘उत्कल केशरी’ महताब के योगदान की सराहना की
गुरु संसार नहीं भ्रम छुड़ाता है : राजेश्वरानंद
हर बच्चे को वर्ल्ड क्लास शिक्षा देना हमारा मकसद : सीएम

ईवीएम में कैसे होता है घपला? केजरीवाल ने सरेंडर से पहले समझाया पूरा ‘खेल’, नए बयान से बढ़ी हलचल

नई दिल्ली, 02 जून : दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल आज तिहाड़ में सरेंडर करने पहुंचे हैं। इससे पहले उन्होंने पार्टी दफ्तर में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्होंने इस दौरान अपने कार्यकर्ताओं को ईवीएम का पूरा खेल समझाया। उन्होंने बताया कि अगर आपके कैंडिडेट हार भी रहे हों तो आपको वहां से उठ के नहीं जाना है बल्कि आपको आखिर तक रुके रहना है। केजरीवाल ने कहा कि गिनती से पहले फर्जी एग्जिट पोल कराने की क्या जल्दी थी? यह समझने की जरूरत है। मुझे भी समझ नहीं आया था। कई सारे लोगों के मन भी बहुत सारी बातें चल रही है। एक थ्योरी यह चल रही है कि इन्होंने मशीनों का घोटाला कर दिया।

केजरीवाल ने कहा कि मैंने संदीप पाठक को भी बोला है और इंडिया गठबंधन के नेताओं को भी बोलना चाहता हूं कि अपने-अपने काउंटिंग एजेंट को बोल दो कि पूरी तरह से सतर्क रहे। आखिर तक अगर हार भी रहे हैं, तब भी उठ के न आए। कई बार एक या दो राउंड में हारने के बाद उठ के चले जाते हैं। उठ के नहीं जाना। उन्होंने कहा कि सबसे आखिर में ईवीएम मशीन की पर्चियां निकलती है। उनमें से 5 प्रतिशत पर्चियां उठाई जाती है। उन 5 पर्सेंट पर्चियों की मैचिंग वीवीपैट से कराई जाती है। वीवीपैट की जो स्लिप है, उसकी मिलान ईवीएम से की जाती है। एक भी मशीन अगर मैच नहीं करे तो वहां चुनाव रद्द कर दिया जाता है। यही चीज अगर आपने जांच लिया तो फिर हम ईवीएम का घोटाला साबित कर सकते हैं। इसलिए अगर आपका कैंडिडेट हार भी रहा है तो आपको इसकी मैचिंग कराकर वापस आना है।

शेयर मार्केट वाली भी थ्योरी चल रही: केजरीवाल

सीएम ने कहा कि एक दूसरी थ्योरी यह चल रही है कि इनके लोगों ने शेयर मार्केट में खूब पैसा लगा रखा है। उसे बचाना है। कल जब पैसा बना तो उसे बेचकर निकल जाएं। एक थ्योरी यह चल रही है कि भाजपा अधिकारियों पर दबाव बनाना चाहती है ताकि उनके गलत काम करवा सकें। उन्होंने कहा कि एक थ्योरी यह भी चल रही है कि अगर एग्जिट पोल में ही कम सीटें आ गईं तो आरएसएस में इन दोनों (पीएम मोदी और अमित शाह) के खिलाफ बगावत हो जाएगा। 4 तारीख तक ये इंतजार भी नहीं करते। इसलिए अपने को चौकन्ना रहना है। ये लोग एग्जिट पोल के जरिए माइंड गेम खेल रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top