नई दिल्ली, 12 अप्रैल : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शुक्रवार को ‘इंडिया’ गठबंधन के घटक दलों पर उनके कथित भ्रष्टाचार और क्षेत्रीय एवं धार्मिक आधार पर विभाजन के प्रयास को लेकर हमला बोला और दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाला सत्तारूढ़ गठबंधन भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए है।
तमिलनाडु में ‘इंडिया’ गठबंधन की रैली से पहले भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने दावा किया कि ‘भ्रष्टाचार का गोंद’ विपक्षी दलों को बांधता है। इस रैली में द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) नेता और मुख्यमंत्री एम के स्टालिन और कांग्रेस नेता राहुल गांधी के शामिल होने की उम्मीद है।
भाटिया ने गांधी परिवार को ‘सबसे भ्रष्ट’ परिवार बताते हुए तत्कालीन दूरसंचार मंत्री और द्रमुक नेता ए राजा से जुड़े 2जी स्पेक्ट्रम मामले का मुद्दा उठाया और दोनों विपक्षी दलों पर निशाना साधा।
विपक्षी दलों की ओर से 2जी मामले में राजा समेत सभी आरोपियों को बरी किए जाने का जिक्र किए जाने पर भाटिया ने कहा कि उच्चतम न्यायालय ने कदाचार के कारण आवंटित सभी 122 लाइसेंस रद्द कर दिए थे। उन्होंने विश्वास जताया कि दिल्ली उच्च न्यायालय केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की अपील पर विचार करेगा और दोषियों को दोषी ठहराएगा।
उन्होंने आरोप लगाया कि द्रमुक ‘छल और कदाचार’ का प्रतीक है और वह सार्वजनिक धन का आदतन ‘लुटेरा’ है।
उन्होंने इस बात का जिक्र किया कि द्रमुक नेता वी सेंथिलबालाजी भ्रष्टाचार के एक मामले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा गिरफ्तारी के बाद भी महीनों तक तमिलनाडु सरकार में मंत्री रहे।
भाटिया ने द्रमुक नेता उदयनिधि स्टालिन और राजा द्वारा सनातन धर्म के कथित अपमान और इस पर कांग्रेस द्वारा चुप्पी साधे जाने का भी उल्लेख किया और विपक्ष पर धार्मिक उन्माद और विभाजन के बीज बोने का आरोप लगाया।
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि दूसरी तरफ मोदी ने तमिलनाडु को भारत का गौरव बताया और संविधान के अनुरूप भाईचारे को बढ़ावा देने के लिए राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले विशेष अनुष्ठानों के तहत मंदिरों का दौरा किया।