Headline
नारद बाबा के आश्रम पर श्री सहस्त्रचण्डी महायज्ञ को लेकर कलश यात्रा की तैयारी पूरी
दिल्ली की मंत्री आतिशी का अनशन तीसरे दिन भी जारी, कहा हरियाणा से नहीं आ रहा पानी
लोकसभा का सत्र सोमवार से, महताब को प्रोटेम स्पीकर बनाये जाने पर सदन में शोरगुल के आसार
महाराष्ट्र: नीट पेपर लीक मामले में दो शिक्षक गिरफ्तार
अब मोतिहारी में गिरा निर्माणाधीन पुल, एक हफ्ते में तीसरी घटना
इसरो का एक और कीर्तिमान, दोबारा इस्तेमाल हो सकने वाले विमान की तकनीक का तीसरा परीक्षण भी सफल
बिहार में 26 जून से होने वाली शिक्षक सक्षमता परीक्षा स्थगित, जल्द घोषित की जाएगी नई तिथि
निष्पक्षता से प्रश्न पत्र लीक मामले की हो जांच, नहीं तो राजद करेगी खुलासा : तेजस्वी
बिहार के सीवान जिले में गंडक नहर पर बना 30 फीट लंबा पुल गिरा

आजादपुर मंडी पहुंच राहुल गांधी ने पूछा तोरी और टमाटर के दाम, जाना व्यापारियों का हाल

नई दिल्ली, 01 अगस्त : कांग्रेस नेता राहुल गांधी कई बार अपनी पहल से चौंका देते हैं. पहले भारत जोड़ो यात्रा, फिर ट्रक ड्राइवर के साथ सफर करते नजर आए. पिछले महीने उन्होंने हरियाणा के खेत में धान की रोपाई करती दर्जनों महिलाओं से मुलाकात की थी. इस दौरान उनको अपने घर बुलाकर उन्होंने भोजन भी करवाया. वहीं, कुछ महिलाओं ने चर्चा के दौरान राहुल गांधी से सब्जियों की बढ़ती कीमतों का जिक्र किया था. इसी कड़ी में मंगलवार को राहुल गांधी सुबह 4 बजे एशिया की सबसे बड़ी सब्जी मंडी आजादपुर पहुंचे, जहां पर सब्जी विक्रेताओं से मिलकर उनका हालचाल जाना. इसके बाद उन्होंने सब्जियों के रेट पूछे.

राहुल गांधी को अपने बीच देखकर विक्रेता उत्साहित लगे. वे सबसे पहले डी ब्लॉक के हरी सब्जी बेचने वाले शेड में पहुंचे. वहां उन्होंने बिहार के रहने वाले तोरी विक्रेता मुकेश से उनका हाल जाना, फिर उन्होंने उनसे तोरी का रेट पूछा. इसके बाद राहुल गांधी ने उनसे पूछा कि आप कहां के रहने वाले हैं. जिसका जवाब मुकेश ने दिया कि वह बेगूसराय का रहने वाला है. इसके बाद वह आगे बढ़े और अन्य विक्रेताओं से मुलाकात करते हुए टमाटर शेड की तरफ गए. वहां पर एसपीएम टमाटर फर्म पर रहने वाले श्रवण भगत से टमाटर की बढ़ती हुई कीमतों के बारे में जानकारी ली.

भगत ने बताया कि शिमला सहित दक्षिण भारत के राज्यों में हुई भारी बारिश की वजह से टमाटर के दामों में तेजी है. राहुल ने श्रवण भगत से उनका नाम पूछा और थोड़ी देर रुकने के बाद वे वहां से चले गए. बता दें, देशभर में बढ़ती महंगाई से आम और खास हर आदमी परेशान है. इस दशक में तो टमाटर और अदरक ने सभी रिकार्ड तोड़ दिए हैं. एक तरफ टमाटर दो सौ रुपये पार कर चुका है, तो वहीं अदरक तीन सौ रुपये किलो बिक रहा है. ये दोनों ही चीजें हर सब्जी का स्वाद बढ़ाने में अहम भूमिका निभाते हैं.

1 अगस्त को सब्जी के रेट

सब्जी प्रतिकिलो (रुपए में)

तोरी 50

शिमला मिर्च 120

गोभी 180

अदरक 320

हरी मिर्च 120

हरी धनिया 160

टमाटर 220

1 अगस्त को फलों के रेट

फल प्रतिकिलो (रुपए में)

सेव 150

आम 120

अमरूद 100

बबु घोषा 80

अनार 160

नासपति 80

मौसमी 80

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top