Headline
नीतीश ने सारण जिले को दी 985 करोड़ की विकास योजनाओं की सौगात
हम लोग गांधी मैदान में नियुक्ति पत्र बांटते थे, अब लाठीचार्ज होता है : तेजस्वी यादव
महिला की शारीरिक संरचना पर टिप्पणी करना यौन उत्पीड़न के समान: केरल उच्च न्यायालय
पेरिया दोहरा हत्याकांड: केरल उच्च न्यायालय ने चार दोषियों की सजा पर रोक लगाई
‘शीश महल’ के दावों की जांच करने दिल्ली सीएम आवास पहुंचे आप नेता, पुलिस ने गेट पर रोका, हुई नोंकझोंक
दिल्ली में ‘आप’ पार्टी को अपनी हार दीवार पर लिखी इबारत की तरफ साफ दिखने लगी: सुधांशु त्रिवेदी
दिल्ली में कांग्रेस ने किया 25 लाख रूपए का स्वास्थ्य बीमा देने का वादा
भारतीय युवा वैश्विक मंच पर अपनी काबिलियत का लोहा मनवा रहा है : डॉ जयशंकर
दिल्ली सरकार सीएजी की रिपोर्ट पर जवाब दे : वीरेंद्र सचदेवा

अभिनेत्री अक्षरा सिंह को फोन पर धमकी मामला, पुलिस हिरासत में आरोपी

दानापुर, 14 नवंबर: मशहूर भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह को फोन पर धमकी देने और रंगदारी मांगने वाले मामले में पुलिस ने आरोपी को बिहार के दानापुर से हिरासत में लिया है। आरोपी का नाम कुंदन कुमार सिंह बताया जा रहा है। उस पर पहले से दो और मामले दर्ज हैं। हालांकि उसके द्वारा अभिनेत्री से रंगदारी मांगने की पुष्टि अभी तक नहीं हुई है।

एसडीपीओ दानापुर भानु प्रताप सिंह ने घटना की जानकारी देते हुए बताया, “अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने दानापुर थाना में एक शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें उन्होंने बताया कि एक अज्ञात कॉल के जरिए उनसे रंगदारी मांगी गई और धमकाया भी गया। इस शिकायत पर दानापुर थाना ने तुरंत एफआईआर दर्ज की, जो 13 नवंबर 2024 को की गई। एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और आरोपी की पहचान कुंदन कुमार सिंह के रूप में हुई। जो भोजपुर जिले के आरा का रहने वाला है। पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर पता चला कि इस व्यक्ति पर पहले भी दो मामले दर्ज हैं। पहला मामला 2019 में खगौल थाना क्षेत्र में दर्ज हुआ था, जिसमें आरोपी शराब पीकर जेल गया था। दूसरा मामला नवादा थाना क्षेत्र, भोजपुर में दर्ज हुआ था, जिसमें वह पहले भी जेल जा चुका था।”

उन्होंने आगे कहा, “जब पुलिस ने आरोपी से और पूछताछ की, तो उसके मुंह से शराब की तेज बदबू आ रही थी। इसके बाद पुलिस ने शराब की जांच के लिए एनालाइजर का इस्तेमाल किया, और पुष्टि हुई कि आरोपी ने शराब पी रखी थी। जांच में फिलहाल अभिनेत्री से रंगदारी मांगने की पुष्टि नहीं हो पाई है। हालांकि इस बात की पुष्टि हो गई है कि इस व्यक्ति ने ही अक्षरा सिंह को फोन किया था। फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और इस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Back To Top