अक्सर ही नेट सर्फिंग के दौरान यूजर का आईपी एड्रेस और नाम बिना जानकारी के कैप्चर हो जाता है, जिसके बाद अनचाही मेल और दूसरी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। यदि आप बिना अपना नाम व आईपी एड्रेस बताए नेट सर्फिंग करना चाहते हैं तो फ्रीडम एप आपकी सहायता को तैयार है।
इस एप की खास बात यह है कि इसके तहत कोई भी यूजर इंटरनेट सर्फिंग बिना अपनी पर्सनल डिटेल दिए कर सकता है। यूजर अपना आईपी एड्रेस और लोकेशन भी छिपा सकता है इसलिए यह एप साइबर जासूसी जैसे खतरों से बचाव का शानदार उपाय हो सकता है।
आमतौर पर जैसे ही कोई यूजर इंटरनेट से जुड़ता है उसी वक्त इंटरनेट उसके डिवाइस की यूनिक आईपी एड्रेस को सेव कर लेता है लेकिन इस एप की सहायता से आप निश्चिंत होकर इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते हैं। इतना ही नहीं, वाईफाई उपयोग के समय इस एप के तहत ट्रैफिक कोट, नाम तथा कांटैक्ट डिटेल भी छुपे रहते हैं। यह एप वायरस प्रोटेक्शन और ब्राउजिंग प्रोटेक्शन भी उपलब्ध कराता है।बेखौफ करें इंटरनेट सर्फिंग, एक खास एप करेगा आपकी मदद