नई दिल्ली, 17 सितंबर: केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने न केवल जमीनी स्तर की समस्याओं पर ध्यान दिया, बल्कि उनका समाधान निकालकर उदाहरण प्रस्तुत किया। सिंधिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर बाबर रोड स्थित नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (एनडीएमसी) के आयुष्मान आरोग्य मंदिर का उद्घाटन करने के बाद एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
एक विशाल स्वास्थ्य शिविर का भी किया उद्घाटन
उन्होंने महिलाओं के स्वास्थ्य और पोषण में सुधार के उद्देश्य से केंद्र के 15 दिवसीय ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’ अभियान के तहत एक विशाल स्वास्थ्य शिविर का भी उद्घाटन किया। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा भी इस मौके पर उपस्थित थे।
‘शायद हमारे इतिहास में पहली बार ऐसे प्रधानमंत्री मिले हैं’
सिंधिया ने जन औषधि केंद्रों के माध्यम से एक रुपये की दर पर 50 करोड़ से अधिक सेनिटरी पैड की बिक्री का हवाला देते हुए कहा कि शायद हमारे इतिहास में पहली बार ऐसे प्रधानमंत्री मिले हैं, जिन्होंने न केवल जमीनी स्तर की समस्याओं को उठाया बल्कि उनका समाधान भी दिया।
17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक ‘सेवा पखवाड़ा’ मनाया जाएगा
उन्होंने कहा कि हम अब विकास के पथ पर बढ़ रहे हैं लेकिन जब तक आधी आबादी साथ नहीं हो तब तक हम अपने लक्ष्यों को प्राप्त नहीं कर सकते। इसलिए प्रधानमंत्री हमेशा महिला सशक्तीकरण की बात करते हैं। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के कामकाज की प्रशंसा करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि दिल्ली महिला सशक्तीकरण का अच्छा उदाहरण है। एनडीएमसी प्रधानमंत्री के जन्मदिन के उपलक्ष्य में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक ‘सेवा पखवाड़ा’ मना रहा है।