Headline
स्वदेशी मेला 2024: भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ स्वदेशी मेला आरम्भ
द्वारका के सीसीआरटी ग्राउंड में स्वदेशी मेला कल से शुरू, 23 अक्टूबर तक होगा मेला का आयोजन
द्वारका में 16 से 23 अक्टूबर तक होगा स्वदेशी मेला का आयोजन
डिजिटल एडवर्ड्स: दिल्ली के डिजिटल मार्केटिंग क्षेत्र में अग्रणी
शरीफ सिमनानी स्किन क्लिनिक पर 78 वां स्वतंत्रता दिवस के मौके पर किया गया झंडा तोलन, पुलिस पदाधिकारी रहे मौजूद
नारद बाबा के आश्रम पर श्री सहस्त्रचण्डी महायज्ञ को लेकर कलश यात्रा की तैयारी पूरी
दिल्ली की मंत्री आतिशी का अनशन तीसरे दिन भी जारी, कहा हरियाणा से नहीं आ रहा पानी
लोकसभा का सत्र सोमवार से, महताब को प्रोटेम स्पीकर बनाये जाने पर सदन में शोरगुल के आसार
महाराष्ट्र: नीट पेपर लीक मामले में दो शिक्षक गिरफ्तार

दिल्ली: प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए एक अक्टूबर को शीतकालीन कार्य योजना घोषित करेंगे केजरीवाल

नई दिल्ली, 14 सितंबर : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल राजधानी में प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए एक अक्टूबर को शीतकालीन कार्ययोजना की घोषणा करेंगे। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

राय ने 28 विभागों के साथ एक बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा कि दिल्ली में 13 ‘हॉटस्पॉट’ (प्रदूषण से अत्यधिक प्रभावित क्षेत्र) की पहचान की गई है और उनके लिए एक विशेष योजना बनाई जाएगी।

राय ने कहा, ”हमने आज (बृहस्पतिवार) 28 विभागों के साथ एक बैठक की और सभी को 25 सितंबर तक अपनी शीतकालीन कार्य योजना देने का निर्देश दिया गया है। 13 ‘हॉटस्पॉट’ की पहचाई की गई है और उनके लिए एक विशेष योजना बनाई जाएगी।”

उन्होंने कहा कि 13 ‘हॉटस्पॉट’ के लिए 13 टीमें गठित की गई हैं और 15 बिंदुओं को सूचीबद्ध किया गया है, जिस पर सरकार काम करेगी।

उन्होंने कहा, ‘‘जिन बिंदुओं पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा, उनमें हॉटस्पॉट, पराली जलाने से होने वाला प्रदूषण, वाहनों से होने वाला प्रदूषण, खुले में कूड़ा जलाना, औद्योगिक प्रदूषण, पटाखों पर पूर्ण प्रतिबंध, पौधे लगाना, शहरी कृषि, जन जागरूकता, केंद्र व पड़ोसी राज्यों के साथ संपर्क स्थापित करना, चरणबद्ध प्रतिक्रिया कार्य योजना (जीआरएपी) को लागू करना शामिल है।”

सर्दियों के दौरान प्रदूषण के उच्च स्तर की आशंका को ध्यान में रखते हुए दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में पटाखों के निर्माण, भंडारण, बिक्री और उनके उपयोग पर व्यापक प्रतिबंध की घोषणा की थी।

राय ने पहले कहा था कि दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण कमेटी (डीपीसीसी) ने 2021 और 2022 में पटाखों पर पूर्ण प्रतबिंध लगाया था और इस साल भी ये प्रतिबंध लागू रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top