स्मार्टफोन से भी होगी प्रोफेशनल फोटोग्राफी, ट्राई करें ये टिप्स

एक अच्छी तस्वीरें मजा दोगुना कर देती है। यादों को संजो कर रखने के साथ-साथ एक अच्छी तस्वीर आपका कॉन्फिडेंस भी बढ़ाती है। प्रोफेश्नल फोटोग्राफर की तस्वीरें देखकर कई बार मन करता है कि काश हमारी भी ऐसी ही तस्वीर कोई खींच दे। फोटोग्राफी या वीडियो तैयार करने के लिए आजकल अधिकतर लोग स्मार्टफोन्स का उपयोग करते हैं। वैसे भी आजकल एंड्रॉइड और आईओएस आधारित स्मार्टफोन्स के यूजर्स के लिए एक से बढ़कर एक एप्लिकेशंस उपलब्ध हैं जो बेहतर क्वालिटी में फोटोज क्लिक करने से लेकर क्लिक किए हुए फोटोज की क्वालिटी को बेहतर बना सकते हैं। ऐसे में अगर आप अपने ही स्मार्टफोन से अच्छी तस्वीर खींचना चाहें तो कुछ आसान सी टिप्स से आप भई बेहतर फोटो खींच सकती हैं। कैमरा लेंस पर पानी की एक बूंद ये असल में ट्राई और टेस्ट किया हुआ तरीका है। बहुत छोटी सी पानी की ड्रॉप बैक कैमरा लेंस पर डालकर इसे ट्राई कर सकते हैं। ये मैक्रो लेंस का असर देगा। यानी अगर बहुत क्लोजअप में किसी चीज़ की फोटो खींचनी है तो इसे ट्राई किया जा सकता है। किसी इयरबड से बहुत छोटी सी एक ड्रॉप बैक कैमरा लेंस पर रखें। कैमरा का वो फीचर ऑन करके रखें जिससे एक बार में तीन-चार तस्वीरें खिंच जाती हैं। क्योंकि पानी की बूंद जल्दी ही लेंस से हट जाएगी। चश्में का इस्तेमाल करें अच्छी लाइटिंग में धूप के चश्मे का इस्तेमाल बेहतरीन फिल्टर की तरह किया जा सकता है। कैमरा लेंस के सामने डबल टोन वाला धूप का चश्मा रखें। इससे टिंट इफेक्ट आएगा। फ्लैश का कमाल ये बिलकुल प्रोफेश्नल फोटोग्राफी ट्रिक है। इसे अक्सर इस्तेमाल किया जाता है। कम लाइट वाली जगह ये अच्छी तरह से इस्तेमाल की जा सकती है। इसके लिए किसी ऑब्जेक्ट के पीछे से फ्लैश डालें। ध्यान रखें कि इसमें लाइट कम हो ज्यादा लाइट तस्वीर को बिगाड़ देगी। वैसलीन का उपयोग कैमरा लेंस पर पानी की बूंदों की तरह ही वैसलीन का इस्तेमाल भी किया जा सकता है। इसके लिए आपको बहुत थोड़ी सी वैसलीन कैमरा लेंस पर रब करनी होगी। इससे सॉफ्ट फोकस लुक आएगा। किसी इयरबड से थोड़ी सी वैसलीन कैमरा लेंस पर लगाएं और परफेक्ट ब्लर इफेक्ट के साथ तस्वीर खींचें।

बारिश में करें मोबाइल की सुरक्षा

जब बारिश शुरू होती है तो कभी-कभी हम इतने खो जाते हैं कि यह भी भूल जाते हैं कि हमारा मोबाइल भी बारिश में भीग रहा है। आज की तारीख में मोबाइल हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुका है। मानसून के आने से सबसे ज्यादा खतरा मोबाइल फोन को होता है। बारिश में फोन भीग जाए तो खराब होने की आशंका बनी रहती है। नमी से फोन को नुक्सान पहुंच सकता है और पानी लगने से बैटरी खराब हो सकती है लेकिन आप अपने फोन को खराब होने से बचा सकते हैं। आइए जाने कैसे: फोन को तुरंत स्विच ऑफ करें फोन के भीगने पर उसे ऑन करने की गलती न करें। अगर फोन ऑन है तो उसे तुरंत स्विच ऑफ कर दें। अगर पानी की एक बूंद भी फोन के अंदर चली गई तो यह चिप में लगे सर्कट्स को आपस में जोड़ कर उसे खराब कर सकती है, जिससे फोन में स्पार्किंग हो सकती है। इसके साथ ही फोन में लगी एक्सैसरीज जैसे हैडफोन या चार्जर को भी हटा लें। बैटरी निकाल दें अगर आपको लगता है कि पानी फोन के अंदर चला गया है तो फिर फोन का बैक कवर खोलें और बैटरी निकाल लें। बैटरी निकालने के बाद हैंडसैट में बैटरी के नीचे एक छोटा-सा स्टीकर चिपका होता है जो ज्यादातर फोन में सफेद कलर का होता है। अगर फोन के अंदर पानी चला गया है तो यह पिंक या फिर रैड कलर में बदल जाता है या फिर अगर फोन के अंदर थोड़ी नमी है तो इस स्टीकर का रंग बदल जाएगा। सूखे चावल का प्रयोग करें फोन के अंदर का पानी सुखाने के लिए घर में सबसे अच्छा तरीका है चावल, एक कटोरी सूखे चावल के अंदर फोन को डाल दें और उसे धूप में रख दें। धूप में रखने से चावल का तापमान बढ़ जाता है जिससे फोन के अंदर का पानी आराम से सूख सकता है लेकिन फोन को सीधे धूप में न रखें, इससे फोन के खराब होने की संभावना बढ़ सकती है। हवा से सुखाने की कोशिश करें गीले फोन को सुखाने के लिए कभी भी माइक्रोवेव या हेयर ड्रायर का इस्तेमाल न करें। इससे फोन और ज्यादा डैमेज हो सकता है। इसके लिए सबसे अच्छा तरीका है कि फोन को फैन के सामने रखें ताकि उसमें मौजूद थोड़ी-बहुत नमी सूख जाए।

अपने फोन में ऐसे बढ़ाएं वाई-फाई की स्पीड

एंड्रॉइड फोन इस्तेमाल करने वाले लोगों को एक परेशानी का सामना करना पड़ता है वो है वाई-फाई की स्पीड कम हो जाना। अक्सर एड्रॉइड फोन में वाई-फाई की स्पीड बड़ी परेशानी का कारण बन जाती हैं। लेकिन हम आपको कुछ आसान ट्रिक्स और टिप्स बता रहे है जिसके जरिए आपके फोन में वाई-फाई की स्पीड बढ़ जाएगी। फोन के ऐप्स का इस्तेमाल करेंः फोन में वाई-फाई की स्पीड बढ़ाने के लिए आप वाई-फाई बूस्टर का इस्तेमाल कर सकतें है। इस ऐप के जरिए आपके सामने एक ग्राफ बनकर आ जाएगा जिससे आप उसमें देख सकते है कि किस जगह वाई-फाई की रेंज ज्यादा है। इस ऐप में मैन्युअल का और ऑटोमैटिक का ऑप्शन होता है जिससे आप खुद भी वाई-फाई की स्पीड बढ़ा सकते हैं। रेडियो को अपडेट करेंः फोन में स्थित रेडियो को अपडेट करने पर इसके फीचर और कनेक्टिवीटी भी अच्छी हो जाती है। कुछ एंड्रॉइड फोन ऐसे भी होते है जिनमें कंपनी की ओर से रेडियो अपडेट भेजा जाता है। इसके लिए आप सेटिंग में जाकर अबाउट में जाकर साॅफ्टवेयर अपडेट पर क्लिक करें आपका रेडियो अपडेट हो जाएगा। इस सेटिंग को भी अपनाए: एंड्रॉइड स्मार्टफोन में एक ऐसा भी ऑप्शन है जो आपको खराब कनेक्शन से बचाएगा। इस ऑप्शन को क्लिक करते ही आपका फोन खराब वाई-फाई कनेक्शन को आने से रोकेगा। अपने फोन की सेटिंग में जाएं इसके बाद वाई-फाई को क्लिक करें अब एडवान्स में जाकर अवाईड पूअर कनेक्शन ऑप्शन पर टैप करें। कुछ फोन के केस ऐसे होते है जो वाई-फाई के सिग्नल को ब्रेक करते है। अगर आपके फोन का केस मेटल का है तो इससे आपके फोन के वाई-फाई सिग्नल ब्रेक होंगे। फोन से केस को हटाकर ओकला स्पीड टेस्ट करें। इसके बाद उसी जगह पर फोन पर केस लगाकर ये टेस्ट फिर से दोहराएं। कुछ एंड्रॉइड फोन में फ्रिक्वेंसी बैंड सपोर्ट का ऑप्शन होता है। इस सेटिंग को बदल कर आप अच्छे वाई-फाई सेटिंग पा सकते हैं। अपने फोन की सेटिंग में जाएं। इसके बाद वाई-फाई को क्लिक करें अब एडवान्स में जाकर वाई-फाई फ्रिक्वेंसी बैंड पर टैप करके आॅटो मोड पर सेव कर दें।

कैसे बढ़ाएं अपने लैपटॉप की बैटरी लाइफ

आज यूजर्स के लिए सबसे बड़ी परेशानी बनी हुई है बैटरी सेविंग। चाहे मोबाइल हो या लैपटॉप सभी में बैटरी जल्द डिस्चार्ज होने की परेशानी रहती है। यदि आप भी इससे परेशान है तो आपको लैपटॉप की बैटरी लाइफ बढाने के कुछ टिप्स दे रहे हैं जिनसे आप ऑफिस हो या ट्रैवल सभी जगह बैटरी से अच्छा बैकअप ले सकते हैं। डिस्प्ले के कारण लैपटॉप की बैटरी सबसे अधिक डिस्चार्ज होती है। मैकबुक, क्रोमबुक, विंडोज वाले लैपटॉप यूर्जस बिना चार्जर के लैपटॉप का प्रयोग करे तो ब्राइटनेस और कंट्रास्ट कम कर दे। ऐसा आप डिस्प्ले सेटिंग में जाकर कर सकते हैं। यदि आप चार्जर के साथ लैपटॉप का यूज करें तो डिस्प्ले की सेटिंग को डिफॉल्ट रख सकते हैं। जरूरी प्रोग्राम खोलेः एक साथ अनेक साफ्टवेयर या प्रोग्राम रन करने से बचें। चूंकि इससे भी लैपटॉप की बैटरी जल्दी डिस्चार्ज होने लगती है। इसलिए केवल उन प्रोग्रामों को ही ओपन करें जो कि काम के हों। ब्लूटूथ व वाई-फाई ऑफ रखें: लैपटॉप का ब्लूटूथ व वाई-फाई ऑन रखने से वो नेटवर्क व डिवाइस के लिए हमेशा सर्च में लगे रहते हैं इससे बैटरी ज्यादा खर्च होती है। अतः दोनों को ऑफ रखें ताकि बैटरी बैकअप बढ़ सके। पावर सेटिंग: कोशिश करें कि आप लैपटॉप की पावर सेटिंग में जाकर मॉनिटर टर्न ऑफ ऑप्शन का समय कम कर दे। इससे आपके काम बंद करते ही स्क्रीन टर्न ऑफ हो जाएगी और बैटरी खर्च नहीं होगी लेकिन हार्ड डिस्क टर्न ऑफ ऑप्शन में नेवर ही रखें। स्क्रीन सेवर ऑफ रखें: लैपटॉप पर काम करना बंद करते ही स्क्रीन सेवर ऑन हो जाता है। इससे बैटरी जल्द डिस्चार्ज हो जाती है। इसके लिए डेस्कटॉप पर राइट क्लिक कर पर्सनलाइज सैटिंग में जाकर स्क्रीन सेवर को नॉन कर दें। अधिक रैम लगवाएं: लैपटॉप में रैम की कमी से हार्ड डिस्क ड्राइव द्वारा सारी वचरुअल मेमोरी इस्तेमाल कर ली जाती है। इससे हार्ड डिस्क अधिक बैटरी खर्च करती है। कोशिश करें कि लैपटॉप में रैम को बढ़वा ले। इससे जहां एक ओर स्पीड बढ़ेगी वही बैटरी भी बचेगी। एक्सटर्नल ड्राइव को अलग रखें: डीवीडी/सीडी/पेन ड्राइव/एक्सटर्नल हार्ड डिस्क को लैपटॉप पर हमेशा लगाकर न रखें। जरूरत पड़ने पर ही इन डिवाइसेस को लैपटॉप से अटैच करें। इससे भी बैटरी सेव होगी। स्टैंडबाय नहीं हाइबरनेट: स्टैंडबाई मोड की अपेक्षा हाइबरनेट से लैपटॉप की बैटरी अधिक सेव की जा सकती है। करना बस यह है कि हाइबरनेट की सेटिंग में जाकर शट डाउन ऑप्शन को सिलेक्ट कर लें। सीडी/डीवीडी ड्राइव रखें खाली: सीडी/डीवीडी से लैपटॉप पर गाने सुनने व मूवी देखने से सबसे अधिक बैटरी खर्च होती है। चूंकि इनके घूमने से बैटरी जल्दी डिस्चार्ज हो जाती है। कोशिश करें कि डाटा को लैपटॉप में कॉपी करके उपयोग करें। बेस्ट हो कमरे का तापमानः लैपटॉप को यूज करने वाली जगह का तापमान बेस्ट हो, न अधिक गर्म हो, न अधिक ठंडा। कोशिश करें कि गर्मी व सर्दी के दिनों में कमरे के तापमान पर ही लैपटॉप का इस्तेमाल करें।

आपके लैपटॉप की लाइफ बढ़ाने के लिए 10 आसान टिप्स

अगर आपने नया लैपटॉप खरीदा है और आप चाहते हैं कि वह लंबे समय तक अच्छे से काम करता रहे, तो आपको उसकी देख-रेख ठीक ढंग से करनी होगी। यह ठीक है कि शुरू के 1 या 2 साल तक लैपटॉप पर कंपनी वारंटी देती है और इस दौरान यदि उसमें कोई मैनुफैक्चरिंग डिफेक्ट आ जाए, तो कंपनी उसे ठीक भी कर देती है, पर उसके बाद भी आपका डिवाइस ठीक काम करता रहे, साफ सुधरा रहे, टूट-फूट से बचा रहे, यह सिर्फ आपके हाथ में है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं 10 ऐसी आसान टिप्स, जिनसे आप अपने लैपटॉप की लाइफ को बढ़ा सकते हैं।.. टैग लगाकर रखें गुम होने से बचाने के लिए लैपटॉप पर मार्कर से नाम और कॉन्टैक्ट नंबर लिख दें। ये जानकारी आप लैपटॉप के पीछे, डीवीडी ड्राइव के अंदर, पावर कॉर्ड, कीबोर्ड पर लिख सकते हैं। अपनी कॉन्टैक्ट डिटेल्स के साथ लैपटॉप बैग पर लगेज टैग लगाकर रखें, ताकि गुम होने पर आपको संपर्क किया जा सके। इससे एक फायदा और है कि किसी मीटिंग में एक जैसे कई लैपटॉप होने पर भी आप अपने लैपटॉप की पहचान आसानी से कर सकते है। लैपटॉप की केयर करें लैपटॉप पर खाने-पीने के गंदे हाथ न लगाएं। चाय, कॉफी या पानी जैसी चीजें गिरने से सर्किट शॉर्ट हो सकता है। हमेशा ध्यान रखें लैपटॉप के पास कोई भी इलैक्ट्रिक डिवाइस न रखें, क्योंकि उसमें से मैग्नेटिक फील्ड जनरेट होती है जो आपके लैपटॉप को नुकसान पहुंचाती है। स्क्रीन का रखें ख्याल कई बार काम करते वक्त पेन की-बोर्ड पर रखकर भूल जाने से लैपटॉप के स्क्रीन को नुकसान पहुंचता है। क्योंकि अगर ऐसे में की-बोर्ड बंद कर दिया जाए तो स्क्रीन खराब हो जाएगी। की-बोर्ड बंद करने से पहले हमेशा ध्यान दें कि इसके ऊपर कुछ न रखा हो। लैपटॉप बैग करता है टूट-फूट से सुरक्षा किसी भी सफर के दौरान लैपटॉप को एक अच्छी क्वालिटी के बैग में रखें। लैपटॉप जरा-सी ठोकर से भी टूट-फूट सकता है और लापटॉप की डेटा केबल, चार्जर और अन्य चीजें हमेशा बैग की अलग पॉकेट में रखें। लैपटॉप को रखें साफ-सुथरा लैपटॉप के स्क्रीन को हमेशा सॉफ्ट कपड़े से साफ करें। इसके लिए कभी भी विंडो क्लीनर का इस्तोमाल न करें। सफाई के लिए ड्रायर का इस्तेमाल किया जा सकता है। साफ करते वक्त सिर्फ उन कवर को हटाएं, जो आसानी से हटाएं जा सकते हैं। यूएसबी और चार्जर केबल को सीधा रखें कई बार लोग लैपटॉप इस्तेमाल करने के बाद वायर्स को सीधा नहीं करते। उन्हें उलझा ही रहने देते है। ऐसे में वायर गर्म होती रहती है जिससे शॉर्ट होने के चांसेस बढ़ जाते हैं। लैपटॉप में पावर केबल लगाने के बाद ही पावर स्विच ऑन करें। कभी भी बिना स्विच को ऑफ किए प्लग न निकालें। डीवीडी ड्राइव लैपटॉप का डीवीडी ड्राइवर ध्यान से इस्तेमाल करें। एक जैसी डिस्क में कई बार लोग कंफ्यूज हो जाते है और उल्टी डिस्क लगा देते हैं। इसके कारण डीवीडी ड्राइव का लैंस खराब हो जाता है। ड्राइव में कभी भी टूटी या ज्यादा स्क्रैच वाली डिस्क का इस्तेमाल न करें। बैट्री की लाइफ बढ़ाएं बैट्री की लाइफ बढ़ाने के लिए लैपटॉप चार्ज करने के बाद बैट्री को अलग रख दें अगर काम न करना हो तो। इसमें ऑटोलॉक सिस्टम होता है। जब भी काम करना हो उसे लगा लें। सॉफ्टवेयर्स लैपटॉप में हमेशा जरूरत अनुसार सॉफ्टवेटर्स रखें। सारे सॉफ्टवेयर्स ट्रस्टेड होने चाहिए और सिस्टम में हमेशा एक अच्छा एंटीवायरस होनी चाहिए ताकि पेन-ड्राइव या दूसरे सोर्स से आने वाले वायरस से प्रोटेक्ट किया जा सके। अपने डेटा को बचाने के लिए बैकअप जरूर रखें। मैंटेनेंस लैपटॉप का लगातार इस्तेमाल करते रहने पर इसमें जंक फाइल और रजिस्ट्री में छोटी-मोटी फाइलें आ जाती हैं, जिसके कारण स्पीड स्लो हो जाती है। इससे निपटने के लिए महीने में एक बार डिस्क क्लीनअप और क्मतिंहउमदज जैसे टूल्स का इस्तेमाल जरूर करें। ये दोनों टूल्स विंडोज में मौजूद होते हैं। इन्हें स्टार्ट-प्रोग्राम-एक्सेसरीज पर जाकर ओपन किया जा सकता है।

बेखौफ करें इंटरनेट सर्फिंग, एक खास एप करेगा आपकी मदद

अक्सर ही नेट सर्फिंग के दौरान यूजर का आईपी एड्रेस और नाम बिना जानकारी के कैप्चर हो जाता है, जिसके बाद अनचाही मेल और दूसरी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। यदि आप बिना अपना नाम व आईपी एड्रेस बताए नेट सर्फिंग करना चाहते हैं तो फ्रीडम एप आपकी सहायता को तैयार है। इस एप की खास बात यह है कि इसके तहत कोई भी यूजर इंटरनेट सर्फिंग बिना अपनी पर्सनल डिटेल दिए कर सकता है। यूजर अपना आईपी एड्रेस और लोकेशन भी छिपा सकता है इसलिए यह एप साइबर जासूसी जैसे खतरों से बचाव का शानदार उपाय हो सकता है। आमतौर पर जैसे ही कोई यूजर इंटरनेट से जुड़ता है उसी वक्त इंटरनेट उसके डिवाइस की यूनिक आईपी एड्रेस को सेव कर लेता है लेकिन इस एप की सहायता से आप निश्चिंत होकर इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते हैं। इतना ही नहीं, वाईफाई उपयोग के समय इस एप के तहत ट्रैफिक कोट, नाम तथा कांटैक्ट डिटेल भी छुपे रहते हैं। यह एप वायरस प्रोटेक्शन और ब्राउजिंग प्रोटेक्शन भी उपलब्ध कराता है।बेखौफ करें इंटरनेट सर्फिंग, एक खास एप करेगा आपकी मदद

iPhone 15: सितंबर 2023 में लॉन्च होने वाले Apple iPhone के जाने फीचर्स

नई दिल्ली, 08 जुलाई (संवाददाता-मानसी): Apple इस साल के अंत में अगली पीढ़ी की iPhone 15 सीरीज लॉन्च करने वाला है. कई महीनों से फोन के फीचर्स और लुक्स को लेकर अफवाहें बाज़ार में उड़ रही है. iPhone 14 सीरीज की तरह ही iPhone 15 सीरीज में कई रोमांचक फीचर्स देखने को मिल सकते है. अगर आप अपना पुराना iPhone अपग्रेड करने की सोच रहे है तो यहां हम आपको 15 सीरीज के बारे में जो उपल्बध जानकारी है वह बताते है. चार नए iPhone मॉडल iPhone 14 सीरज की तरह ही, इस बार भी Apple चार नए मॉडल लॉन्च करेगा. विशेषज्ञों का दावा है कि iPhone 15 लाइनअप में कथित तौर पर दो 6.1 इंच और दो 6.7 इंच मॉडल शामिल होंगें. iPhone 15 और 15 Pro – 6.1 इंच की डिस्पले साइज में आएगें तो वहीं iPhone Plus और iPhone Pro Max- 6.7 इंच की डिस्पले साइज के साथ मार्किट में लॉन्च होगें. प्रीमियम टाइटेनियम बिल्ट  अफवाओं की माने तो, iPhone 15 Pro का डिज़ाइन Apple Watch Ultra से लिया जा सकता है. ऐसी संभावना है कि Apple iPhone 15 Pro को हल्का और अधिक टिकाउ बनाने के लिए Apple Watch Ultra esque टाइटेनियम फ्रेम का उपयोग करेगा क्योंकि टाइटेनियम, स्टेनलेस स्टील और एल्यूमीनियम की तुलना में काफी हल्का और अधिक टिकाउ होता है. चारों मॉडल में मिलेगा ‘डायनामिक आइलैंड’ फीचर  अफवाह यह है कि iPhone 14 Pro का आकार बदलने वाला कटआउट, जिसे डायनेमिक आइलैंड के नाम से जाना जाता है, आगामी iPhone 15 सीरीज के सभी मॉडलों में आएगा. हालाँकि यह उम्मीद न करें कि बेस iPhone 15 मॉडल में Apple के टॉप-एंड प्रो iPhones की तरह उच्च ताज़ा दर होगी. पेरिस्कोप-स्टाइल ज़ूम लेंस  Apple विश्लेषक मिंग-ची कुओ का अनुमान है कि iPhone 15 Pro Max में पेरिस्कोप-स्टाइल टेलीफोटो लेंस मिलेगा. इस प्रकार का टेलीफोटो लेंस उच्च ऑप्टिकल ज़ूम स्तर की अनुमति देता है. कुओ को उम्मीद है कि iPhone 15 प्रो मैक्स में 6x ऑप्टिकल ज़ूम आ सकता है. अभी, iPhone 14 Pro Max पर ऑप्टिकल ज़ूम 3x तक सीमित है. सैमसंग के फ्लैगशिप में पहले से ही एक बिल्ट-इन पेरिस्कोप लेंस होता है पावरफुल 3 एनएम प्रोसेसर iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max नए A17 बायोनिक प्रोसेसर द्वारा संचालित होने की संभावना है, जिसके बारे में कहा जाता है कि इसे TSMC की 3nm प्रक्रिया का उपयोग करके बनाया गया है. इसी तरह, नए iPhones में एक बेहतर अल्ट्रा-वाइडबैंड (U2) चिप की सुविधा होने की भी उम्मीद है, जो पहली पीढ़ी के U1 चिप की तुलना में अधिक कुशल है. दूसरी ओर, iPhone 15 और iPhone 15 Plus में iPhone 14 Pro में प्रदर्शित पुराने A16 बायोनिक प्रोसेसर का उपयोग किए जाने की संभावना है. सभी चार iPhone 15 मॉडल में वाई-फाई 6E और ब्लूटूथ 5.3 सहित तेज वायरलेस डेटा ट्रांसफर गति के समर्थन के साथ एक नया 5G मॉडेम हो सकता है. यूएसबी टाइप-सी पोर्ट iPhone 15 सीरीज के लिए सबसे महत्वपूर्ण अपडेट में से एक चार्जिंग पोर्ट होने की उम्मीद है. Apple अंततः लाइटनिंग पोर्ट को यूएसबी टाइप-सी पोर्ट से बदल सकता है जो तेज डेटा ट्रांसफर गति प्रदान करता है। हालाँकि, यह बताया गया है कि Apple इन उपकरणों पर फास्ट चार्जिंग को MFi-प्रमाणित टाइप-सी केबल तक सीमित कर देगा. जबकि कोई भी यूएसबी टाइप-सी केबल आईफोन 15 वैरिएंट को चार्ज करने में सक्षम हो सकता है, केवल ऐप्पल-प्रमाणित केबल से ही फास्ट चार्जिंग सपोर्ट की पेशकश करने की उम्मीद है. कीमतों में होगी बढ़ोतरी  ऐसा लगता है कि विनिर्माण की अधिक लागत के कारण Apple iPhone 15 की कीमत में वृद्धि करेगा. निवेश फर्म वेसबश सिक्योरिटीज के जाने-माने विश्लेषक डैन इवेस का मानना है कि Apple के अगली पीढ़ी के आईफोन की MRP में वृद्धि होगी, जिससे मौजूदा मॉडलों की तुलना में आईफोन 15 लाइन की कीमत अधिक हो जाएगी. विशेष रूप से, अमेरिका को छोड़कर अंतरराष्ट्रीय बाजारों में iPhone 14 की कीमत में वृद्धि देखी गई. वास्तव में, उद्योग विश्लेषकों ने चेतावनी दी है कि हम कीमतों में $200 तक की बढ़ोतरी देख सकते हैं, हाई-एंड iPhone 15 प्रो और प्रो मैक्स मॉडल में सबसे बड़ी वृद्धि देखने की उम्मीद है.