मुंबई, 31 मई: बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन ने अपनी आने वाली फिल्म ‘है जवानी तो इश्क होना है’ का स्कॉटलैंड शैड्यूल पूरा कर लिया है। वरुण धवन इन दिनों अपने पिता डेविड धवन के निर्देशन में बन रही कॉमेडी फिल्म ‘है जवानी तो इश्क होना है’ की शूटिंग स्कॉटलैंड में कर रहे थे। इस फिल्म का स्कॉटलैंड शैड्यूल रैप-अप हो चुका है। वरुण धवन ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरों के साथ एक खास नोट लिखा, ‘स्कॉटलैंड में #है जवानी तो इश्क होना है के लिए हमारा शेड्यूल पूरा हो गया है। इतने दिनों से सभी लोग मिलकर इसे पूरा करने में लगे हुए हैं। जल्द ही आप सभी के लिए हंसी लेकर आऊंगा। अब घर वापस आ गया हूं। फिल्म है जवानी तो इश्क होना है 10 अप्रैल, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। टिप्स फिल्म्स के बैनर तले रमेश तौरानी इस फिल्म निर्माण कर रहे हैं।इस फिल्म में वरूण धवन के साथ मृणाल ठाकुर, पूजा हेगड़े मनीष पॉल, जिमी शेरगिल, मौनी रॉय, चंकी पांडे, राकेश बेदी और अली असगर भी हैं।
सोनम कपूर ने रिक्रिएट किया जेनिफर लोपेज़ का आइकॉनिक वर्साचे लुक
मुंबई, 30 मई : बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर ने हॉलीवुड की सुपरस्टार जेनिफर लोपेज़ के मशहूर वर्साचे लुक को स्टाइल के साथ रिक्रिएट किया है। फैशन की दुनिया में एक ऐतिहासिक पल तब आया जब बॉलीवुड की फैशनिस्टा सोनम कपूर ने हॉलीवुड की सुपरस्टार जेनिफर लोपेज़ के 2000 के ग्रैमी अवॉर्ड्स में पहने गए मशहूर वर्साचे ग्रीन ड्रेस को स्टाइल के साथ रिक्रिएट किया। इस तरह सोनम कपूर यह ड्रेस पहनने वाली पहली भारतीय ए-लिस्टर बन गई हैं। इससे पहले कई हॉलीवुड हस्तियों ने इस लुक को अपने-अपने अंदाज़ में दोहराया है, जिनमें मॉडल एमिली राताजकोव्स्की का पिछले साल हैलोवीन पर किया गया लुक प्रमुख है। हाल ही में सामने आए एक वीडियो में सोनम आत्मविश्वास और ग्लैमर के साथ इस बोल्ड ड्रेस में पोज़ देती नजर आईं। जेनिफर के विपरीत, सोनम ने मिनिमल मेकअप और क्लासिक बन हेयरस्टाइल चुना।ड्रेस को ही मुख्य आकर्षण बना कर पेश किया। 2025 अब तक फैशन के लिहाज़ से सोनम कपूर के लिए यादगार रहा है। वह वोग इंडिया के कवर पेज पर नज़र आ चुकी हैं, साथ ही पेरिस फैशन वीक और जापान में डियोर के प्री-फॉल शो जैसे प्रतिष्ठित इंटरनैशनल इवेंट्स में भारत का प्रतिनिधित्व भी कर चुकी हैं।
हुमा कुरैशी ने की भारतीय सेना और बीएसएफ के जवानों से मुलाकात, बोलीं- ‘हम भाग्यशाली हैं’
नई दिल्ली/जम्मू, 29 मई: जम्मू-कश्मीर पर्यटन विभाग ने बीएसएफ के साथ मिलकर जम्मू में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सुचेतगढ़ के ऑक्ट्रोई जनरल एरिया में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें अभिनेत्री हुमा कुरैशी ने शिरकत की। कुरैशी ने भारतीय सेना और बीएसएफ जवानों को सलाम करते हुए कहा कि “आप हैं तो हम सुरक्षित हैं हम भाग्यशाली हैं।” कार्यक्रम में पहुंची हुमा कुरैशी ने संघर्ष विराम उल्लंघन, सीमा पार से गोलीबारी से प्रभावित परिवारों और बीएसएफ और भारतीय सेना के जवानों से बातचीत की। हुमा कुरैशी ने बताया, “मैं यहां हमारे बीएसएफ जवानों, हमारे सैन्य कर्मियों और विशेष रूप से हमारी महिला सैनिकों का मनोबल बढ़ाने आई थी। आप सभी ने मुझे इतना प्यार दिया कि मैं इससे बहुत प्रभावित हुई। एक बार फिर से मुझे एहसास हुआ कि हम कितने भाग्यशाली हैं कि आप हमारी सीमाओं की रक्षा कर रहे हैं और हमारी सुरक्षा सुनिश्चित कर रहे हैं।” कुरैशी ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान भारत की सीमाओं की रक्षा और समर्पण के लिए भारतीय सेना और बीएसएफ की सराहना की। अभिनेत्री ने आगे कहा, “ये समय है, आइए मिलकर नफरत को हरा दें। जम्मू और कश्मीर आइए। यहां की खूबसूरती को महसूस कीजिए। देश की सेना की बहादुरी के कारण ही हमारी सीमाओं पर शांति स्थापित हो सकी है। मैं बीएसएफ और सेना की आभारी हूं। हाल की घटनाओं ने हमें देश के लिए आपकी भूमिका के महत्व को और भी समझाया है। जम्मू और कश्मीर भारत की रीढ़ है और आपके साहस और बलिदान के साथ ये मजबूती और एकजुटता से खड़ा है। मैं आपको और आपके परिवारों को अपने दिल की गहराई से सलाम करती हूं।” कुरैशी ने लोगों से अपील करते हुए कहा, “मैं बस इतना कहना चाहती हूं कि डर को जम्मू-कश्मीर की पहचान न बनने दें। दुनिया को शांति, शक्ति और प्यार का गवाह बनने दें जो वास्तव में इस क्षेत्र के लोगों को परिभाषित करता है। आज हम सभी गर्व और उम्मीद के साथ एक साथ खड़े हैं और यही जम्मू-कश्मीर और भारत की भावना है।”
स्टॉकहोम में कार्टियर हाई ज्वेलरी इवेंट में दीपिका पादुकोण ने बिखेरा जलवा
मुंबई, 28 मई : बॉलीवुड स्टार दीपिका पादुकोण ने स्वीडन के स्टॉकहोम में कार्टियर हाई ज्वेलरी इवेंट में जलवा बिखेर दिया। दीपिका पादुकोण ना सिर्फ भारत की टॉप अभिनेत्री हैं, बल्कि एक ग्लोबल आइकन भी हैं, जो इंटरनेशनल लग्ज़री वर्ल्ड में भारत की पहली ग्लोबल लग्ज़री ब्रांड एंबेसडर बनकर दमदार मौजूदगी दर्ज करा रही हैं। हाल ही में दीपिका स्वीडन के स्टॉकहोम में ‘क्वीन’ मूड ऑन! स्टॉकहोम में कार्टियर हाई ज्वेलरी इवेंट में शामिल हुयी, जिसमें उनका रेड अंदाज़ देख रह गए सब दंग रहे गये। दीपिका लाल ड्रेस में एकदम रॉयल लग रही थीं। उन्होंने अपने बाल खुले और स्लीक रखे थे और कार्टियर की हाई ज्वेलरी पहनी थी। इस इवेंट में उनके साथ जोई सलदाना समेत कई इंटरनेशनल चेहरे भी नजर आए।दीपिका इससे पहले भी कार्टियर के कई गाला इवेंट्स में हिस्सा ले चुकी हैं, जैसे अबू धाबी में हुए उनके 25वें एनिवर्सरी सेलिब्रेशन में, जहां वो कार्टियर की बेशकीमती ज्वेलरी में नजर आई थीं। इस बार भी स्टॉकहोम में हो रहे हाई-फैशन गाला के लिए उन्होंने इसी ब्रांड के शानदार ज्वेलरी पीस को चुना। फ्रेंच लग्ज़री ज्वेलरी ब्रांड कार्टियर की ओर से ग्लोबल ब्रांड एम्बेसडर बनने वाली पहली भारतीय चेहरा दीपिका पादुकोण फिलहाल इस बड़े इवेंट में शिरकत कर रही हैं। उनकी लेटेस्ट तस्वीरें देखकर फैंस एकदम दीवाने हो गए हैं।कार्टियर की ग्लोबल एम्बेसडर के तौर पर दीपिका आज इंडियन स्टाइल और पावर को नए दौर में लेकर जा रही हैं।
कान्स में ‘वुमन इन सिनेमा’ के मंच पर चमकीं जैकलीन फर्नांडिस
कान्स/मुंबई, 16 मई: कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 की भव्य शुरुआत हो चुकी है और भारतीय सितारों की मौजूदगी से रेड कार्पेट चमक उठा है। हाल ही में उर्वशी रौतेला ने अपनी दिलकश अदाओं से रेड कार्पेट पर सभी का ध्यान खींचा। इसके बाद ‘लापता लेडीज’ की फूल कुमारी यानी नितांशी गोयल का लुक सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। अब बारी है जैकलीन फर्नांडिस की, जो कान्स 2025 के तीसरे दिन रेड कार्पेट पर अपने ग्लैमरस अवतार में नजर आईं। कान्स 2025 से जैकलीन फर्नांडिस का शानदार लुक सामने आया है। सिल्वर और सफेद रंग की खूबसूरत ड्रेस पहनकर वह बेहद आकर्षक लग रही थीं। जैकलीन इस प्रतिष्ठित समारोह में भारतीय सिनेमा का प्रतिनिधित्व करने पहुंचीं। खास बात यह रही कि उन्हें रेड सी फिल्म फेस्टिवल की ‘वुमन इन सिनेमा’ पहल के तहत सम्मानित किया गया। इस सम्मान के लिए जैकलीन के अलावा सारा तैयबा, इल्हाम अली और अमीना खलील जैसी अंतरराष्ट्रीय हस्तियों को भी चुना गया। जैकलीन ने अपने इंस्टाग्राम पर इस खास मौके की कुछ झलकियां भी शेयर की हैं। इन तस्वीरों को साझा करते हुए जैकलीन फर्नांडिस ने लिखा, कान्स डे 1 — रेड सी फिल्म के साथ ‘वुमन इन सिनेमा’ पहल के तहत महिला कहानीकारों को सपोर्ट करते हुए सम्मानित होना बेहद खुशी की बात है। गौरतलब है कि यह जैकलीन की पहली कान्स उपस्थिति नहीं है। इससे पहले भी वह पिछले साल इस प्रतिष्ठित फेस्टिवल का हिस्सा बन चुकी हैं और रेड कार्पेट पर अपनी खूबसूरती का जलवा बिखेर चुकी हैं। जैकलीन फर्नांडिस के अलावा इस साल कान्स फिल्म फेस्टिवल में कई और भारतीय सितारों के शिरकत करने की उम्मीद है। इस लिस्ट में आलिया भट्ट भी शामिल हैं, जो इस प्रतिष्ठित मंच पर अपना डेब्यू करने जा रही हैं। इसके अलावा कान्स की नियमित मेहमान ऐश्वर्या राय बच्चन भी रेड कार्पेट पर नजर आएंगी। वहीं, अभिनेता ईशान खट्टर और जाह्नवी कपूर अपनी आगामी फिल्म ‘होमबाउंड’ के प्रीमियर के लिए कान्स पहुंचेंगे। दिग्गज अभिनेत्री शर्मिला टैगोर भी इस बार अपनी क्लासिक फिल्म ‘अरण्येर दिन रात्रि’ की स्क्रीनिंग के सिलसिले में फेस्टिवल का हिस्सा बनेंगी। 78वें कान्स फिल्म फेस्टिवल का आगाज़ 13 मई को हुआ था और यह 24 मई तक चलेगा। इस बार खास बात यह है कि मशहूर निर्देशक पायल कपाड़िया को महोत्सव की मुख्य जूरी में शामिल किया गया है।
ब्राह्मणों पर अनुराग कश्यप की टिप्पणी से विवाद, फिल्म निर्माता ने परिवार को धमकियां मिलने का किया दावा
मुंबई, 19 अप्रैल: ब्राह्मण समुदाय के बारे में टिप्पणी को लेकर बड़ा विवाद खड़ा होने के बाद फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप ने दावा किया है कि उनके परिवार और दोस्तों को ‘हत्या व बलात्कार की धमकियां’ मिल रही हैं। कश्यप ने एक सोशल मीडिया उपयोगकर्ता को जवाब देते हुए समुदाय के बारे में विवादित टिप्पणी की थी। शुक्रवार शाम को 52 वर्षीय फिल्म निर्माता ने ‘इंस्टाग्राम’ पर एक बयान पोस्ट किया, जिसमें कहा गया है कि उनकी टिप्पणी को सही संदर्भ में नहीं लिया गया। कश्यप ने कहा, ‘मैं माफी मांगना चाहता हूं, मेरी पोस्ट के लिए नहीं बल्कि उस एक पंक्ति के लिए जिसका संदर्भ से हटकर अर्थ निकाला गया और जिससे नफरत फैल रही है। कोई भी बयान या हरकत ऐसी नहीं होती जिनकी वजह से संस्कारों के ठेकेदार आपकी बेटी, परिवार, दोस्तों और सहकर्मियों को बलात्कार और हत्या की धमकियां दें।’ उन्होंने कहा, ‘मैंने जो कहा है, उससे पीछे नहीं हटूंगा। आप मुझे जितना गाली देना चाहें दे सकते हैं। मेरे परिवार ने कुछ नहीं कहा। अगर आप माफी चाहते हैं, तो ये लीजिए।’ इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक अन्य पोस्ट में कश्यप ने विवादास्पद टिप्पणी का स्क्रीनशॉट साझा किया। कश्यप समाज सुधारकों ज्योतिराव फुले और सावित्रीबाई फुले पर आधारित फिल्म ‘फुले’ की रिलीज को लेकर सोशल मीडिया पर सक्रिय रूप से पोस्ट कर रहे हैं। फिल्म में अभिनेता प्रतीक गांधी ने ज्योतिबा फुले और अभिनेत्री पत्रलेखा ने सावित्री बाई फुले की भूमिका निभाई है। फिल्म पिछले सप्ताह रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब यह 25 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। दस अप्रैल को ‘फुले’ का ट्रेलर ऑनलाइन रिलीज होने के बाद, ब्राह्मण समुदाय के कुछ सदस्यों ने यह कहते हुए आपत्ति जताई थी कि इसमें समुदाय को गलत तरीके से दिखाया गया है।
‘छोरी 2’ के खौफनाक टीज़र में नुसरत भरूचा की दमदार झलक!
मुंबई, 25 मार्च: बॉलीवुड अभिनेत्री नुसरत भरूचा की आने वाली फिल्म छोरी 2 के टीजर मे उनकी दमदार झलक देखने को मिल रही है। बहुप्रतीक्षित ‘छोरी 2’ का टीज़र आखिरकार रिलीज़ हो चुका है, और फैंस नुसरत भरूचा की खौफनाक झलक देखकर रोमांचित हैं। वर्ष 2021 की सुपरहिट हॉरर फिल्म छोरी से दर्शकों को डराने वाली नुसरत, एक बार फिर सक्शी के रूप में वापसी कर रही हैं, और इस बार उनका प्रदर्शन पहले से भी ज़्यादा दमदार और रोमांचक लग रहा है। ‘छोरी’ ने भारतीय हॉरर सिनेमा को एक नया आयाम दिया, जिसमें लोककथाओं, सामाजिक मुद्दों और अलौकिक घटनाओं का शानदार मिश्रण देखने को मिला। नुसरत भरूचा ने सक्शी के किरदार में एक बेबस लेकिन जुझारू महिला की भूमिका निभाई थी, जिसे दर्शकों और आलोचकों से खूब सराहना मिली। अब ‘छोरी 2’ में, वे पहले से कहीं ज़्यादा शक्ति और साहस के साथ लौट रही हैं, लेकिन इस बार उनके सामने और भी भयानक खतरे खड़े हैं। छोरी 2 के टीज़र में दिखाए गए रहस्यमयी दृश्यों, डरावने माहौल और नुसरत की भावनात्मक अदाकारी ने यह साफ कर दिया है कि इस बार हॉरर पहले से कहीं ज़्यादा गहरा और खतरनाक होने वाला है। फैंस टीज़र देखने के बाद से ही फिल्म की रिलीज़ का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। निर्देशक विशाल फुरिया एक बार फिर इस कहानी को निर्देशित कर रहे हैं, और उन्होंने वादा किया है कि यह सीक्वल पहले से भी ज़्यादा डरावना और रोमांचक होगा। ‘छोरी 2’ 11 अप्रैल 2025 को प्राइम वीडियो पर विशेष रूप से रिलीज़ होगी और इसे 240 से अधिक देशों और क्षेत्रों में देखा जा सकेगा। नुसरत भरूचा की इस जबरदस्त वापसी को लेकर फैंस बेहद उत्साहित हैं और अब यह देखना दिलचस्प होगा कि सक्शी का सफर इस बार उसे कहां ले जाता है।
‘लाहौर 1947’ इसी साल रिलीज होगी: सनी देओल
मुंबई, 25 मार्च: बॉलीवुड के माचो हीरो सनी देओल की फिल्म ‘लाहौर 1947’ इसी साल रिलीज होगी। आमिर खान प्रोडक्शंस के बैनर तले बन रही फिल्म ‘लाहौर 1947’ हाल के समय की सबसे बहुप्रतीक्षित परियोजनाओं में से एक है। इस फिल्म में तीन दिग्गज सनी देओल, राजकुमार संतोषी और आमिर खान पहली बार साथ काम कर रहे हैं। दर्शक इस फिल्म से जुड़ी हर अपडेट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, क्योंकि सनी देओल एक के बाद एक बड़े प्रोजेक्ट्स कर रहे हैं। ‘लाहौर 1947’ के साथ, सनी देओल अपनी बड़ी फिल्मों की लिस्ट में एक और नाम जोड़ रहे हैं। अपनी आगामी फिल्म ‘जाट’ के ट्रेलर लॉन्च के दौरान सनी देओल ने कहा, “मैं बड़े प्रोजेक्ट्स करना चाहता था और अब वो हो रहा है। ‘लाहौर 1947’ इसी साल आ रही है”। सनी की इस बात से साफ झलकता है कि वह इस फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित हैं। इस फिल्म को लेकर उनकी ये एनर्जी इसे एक शानदार सिनेमाई अनुभव बनाने का वादा करती है। आमिर खान प्रोडक्शंस के तहत बन रही ‘लाहौर 1947’ आमिर खान के विजन और अनुभव को पर्दे पर उतारेगी। इस फिल्म का निर्देशन राजकुमार संतोषी कर रहे हैं, जो अपनी शानदार कहानी कहने की शैली के लिए जाने जाते हैं। इस फिल्म में सनी देओल और प्रीति ज़िंटा मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। दोनों की जोड़ी इस ऐतिहासिक कहानी को पर्दे पर जीवंत करने के लिए तैयार है। फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है, जो न सिर्फ एक दमदार विषय को उठाती है, बल्कि सिनेमा में नए आयाम भी जोड़ने का वादा करती है।
एक्शन फिल्म ‘गांधारी’ में नजर आएंगी तापसी पन्नू
मुंबई, 11 मार्च : बालीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू जल्द ही अपनी अपकमिंग एक्शन फिल्म ‘गांधारी’ में नजर आएंगी। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी और इसमें दर्शकों को जबरदस्त एक्शन, थ्रिल और इमोशंस देखने को मिलेंगे। फिल्म में वह एक मजबूत महिला के किरदार में दिखेंगी, जो एक मिशन पर निकली मां की भूमिका निभा रही हैं। फिल्म की लेखिका और निर्माता कनिका ढिल्लों ने तापसी की तारीफ करते हुए कहा कि तापसी में एक्शन फिल्मों के लिए गजब की फुर्ती है। उन्होंने बताया कि तापसी ने ‘गांधारी’ में बिना किसी बॉडी डबल के मुश्किल स्टंट किए। एक सीन में उन्होंने बिना किसी रिहर्सल के दीवार पर चढ़ने का एक्शन सीन एक ही टेक में कर दिया, जिससे पूरा सेट तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। ‘गांधारी’ को कथा पिक्चर्स के बैनर तले बनाया गया है और इसके निर्देशक देवाशीष मखीजा हैं। फिल्म में तापसी के साथ अभिनेता इश्वाक सिंह भी अहम भूमिका निभा रहे हैं। इससे पहले तापसी और कनिका की जोड़ी ‘मनमर्जियां’, ‘हसीन दिलरुबा’ और ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ जैसी सफल फिल्मों में काम कर चुकी है। अब दर्शकों को ‘गांधारी’ में तापसी के दमदार एक्शन अवतार का बेसब्री से इंतजार है। बता दें कि बॉलीवुड की टैलेंटेड एक्ट्रेस तापसी पन्नू अपनी बेबाक अदायगी और दमदार फिल्मों के लिए जानी जाती हैं। हाल ही में तापसी पन्नू ने इंस्टाग्राम पर कुछ नई तस्वीरें पोस्ट कीं, जिसमें वह निडर होकर फैसले लेने और अपनी ‘चॉइस’ को सेलिब्रेट करती नजर आईं। इन तस्वीरों में तापसी ब्लैक नेट ड्रेस में कैमरे के लिए पोज देती दिखीं। एक अन्य तस्वीर में वह खिड़की से बाहर झांकती नजर आईं, जबकि क्लोज-अप शॉट्स में उनका आत्मविश्वास झलकता है। आखिरी तस्वीर में तापसी अपने घुंघराले बालों में खिलखिलाती हुई नजर आईं। तस्वीरों के साथ उन्होंने लिखा, अपनी चॉइस का जश्न मनाती एक शाम…। इससे पहले भी वह अपने पोस्ट्स में सीमाओं को तोड़ने और नए अवसरों को तलाशने की बात कह चुकी हैं। उन्होंने लिखा था, जब पिंजरा टूटा और एहसास हुआ कि इससे बाहर भी एक दुनिया है…।
इमरान हाशमी और विशेष भट्ट की जोड़ी एक्शन ड्रामा के लिए फिर से साथ आई
मुंबई, 06 मार्च: अभिनेता इमरान हाशमी और निर्माता विशेष भट्ट की जोड़ी ने अब तक कई हिट फिल्में दी हैं, जिनमें जन्नत (2008), राज (2009), मर्डर (2004), आवारापन (2007) और हमारी अधूरी कहानी (2015) जैसी फिल्में शामिल हैं। इन फिल्मों को दर्शकों से जबरदस्त प्यार मिला। अब यह सफल जोड़ी एक हाई-ऑक्टेन एक्शन ड्रामा के लिए फिर से साथ आई है, जिसे लेकर फैंस बेहद उत्साहित हैं। इमरान हाशमी भी इस प्रोजेक्ट को लेकर काफी रोमांचित हैं और विशेष भट्ट के साथ फिर काम करने को लेकर उत्सुक हैं। रिपोर्ट के मुताबिक इमरान हाशमी एक हाई-ऑक्टेन एक्शन ड्रामा के लिए विशेष भट्ट के साथ फिर से जुड़ चुके हैं। फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है। इस महीने के अंत तक इसकी आधिकारिक घोषणा होने की संभावना है, जिससे फैंस की उत्सुकता और बढ़ जाएगी। इस फिल्म में इमरान जबरदस्त एक्शन अवतार में नजर आएंगे, जहां उनका एक बिल्कुल नया अंदाज देखने को मिलेगा। काम की बात करें, तो इमरान हाशमी इन दिनों अपनी अगली फिल्म गुडाचारी 2 की शूटिंग में व्यस्त हैं। यह 2018 में आई स्पाई थ्रिलर गुडाचारी का सीक्वल है। इस फिल्म में अदिवी शेष मुख्य भूमिका निभा रहे हैं, जबकि उनकी जोड़ी पहली बार मधु शालिनी के साथ बनी है। इसके अलावा इमरान नीरज पांडे की एक वेब सीरीज का भी हिस्सा हैं, जो जल्द ही नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी।