नई दिल्ली, 12 जुलाई : दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और आम आदमी पार्टी (आप) की नेता आतिशी ने शनिवार को नांगली डेयरी की झुग्गियों को तोड़ने के लिए जारी आदेश पर दिल्ली सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने जहां झुग्गी वहां मकान का वादा किया था लेकिन अब वहां मैदान बना रही है। आप प्रदेश कार्यालय में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए आतिशी ने कहा कि सरकार ने एक और झुग्गी-बस्ती को तोड़ने की तैयारी शुरू कर दी है। मद्रासी कैंप और वजीरपुर के साथ दिल्ली की कई बस्तियों को तोड़ने के बाद अब नांगली डेयरी की झुग्गियों को तोड़ने की तैयारी हो रही है। वहां नोटिस लगा दिए गए हैं और बुलडोजर कभी भी आ सकता है। उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले नेता झुग्गियों में गए थे। वहां उन्होंने खाना खाया, बच्चों के साथ कैरम खेला और रात भी बिताई। अब चुनाव के बाद सरकार उन्हीं झुग्गियों को तोड़ रही है। आतिशी ने कहा कि भाजपा ने चुनाव के दौरान ‘जहां झुग्गी-वहां मकान’ का वादा किया था लेकिन सरकार में आते ही उन्होंने झुग्गियों पर बुलडोजर चलवाकर गरीबों को बेघर कर दिया। उन्होंने कहा कि जिन बस्तियों में दिल्ली सरकार ने डीयूएसआईबी के जरिए नाली-शौचालय जैसे कई काम करवाए। अब वहीं भाजपा लोगों को बिना कोई विकल्प दिए तोड़फोड़ कर रही है।
मुख्यमंत्री ने बिजली की तारों को भूमिगत करने की पायलट परियोजना का उद्घाटन किया
-योजना के लिए सरकार ने 100 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया नई दिल्ली, 12 जुलाई : मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शनिवार को शालीमार बाग विधानसभा के बीएच (पूर्व) ब्लॉक में बिजली की ऊपरी तारों को भूमिगत करने की पायलट परियोजना का उद्घाटन कियाा। उन्होंने बताया कि इस महत्त्वाकांक्षी परियोजना को लगभग तीन महीने की अवधि में पूरा किया जाएगा। इस कार्य से न केवल दिल्ली की सुंदरता निखरेगी बल्कि नागरिकों की सुरक्षा को भी सुनिश्चित किया जाएगा। इस मौके पर ऊर्जा मंत्री आशीष सूद भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने एक बयान में कहा कि इस योजना से शालीमार बाग के बीएच ब्लॉक जनता फ्लैट्स में रहने वाले लगभग 5500 परिवार लाभान्वित होंगे। इस परियोजना के तहत 8.07 करोड़ रुपये की लागत से पांच किलोमीटर लंबे एचटी और एलटी ओवरहेड तारों को हटाकर 10 किलोमीटर भूमिगत एलटी (440वी) और 1.2 किलोमीटर एचटी (11केवी) नेटवर्क बिछाया जाएगा। इसके साथ ही 23 नए डबल सोर्स फीडर पिलर बॉक्स लगाए जाएंगे, जो बिजली आपूर्ति को अधिक विश्वसनीय बनाएंगे। इस पूरी योजना के कार्यान्वयन के बाद लोगों को हर मौसम में निर्बाध 24×7 बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जा सकेगी। मुख्यमंत्री ने बताया कि यह तो केवल एक शुरुआत है। दिल्ली सरकार की योजना है कि इस पायलट परियोजना को दिल्ली के अन्य क्षेत्रों में भी जल्द से जल्द लागू किया जाएगा। इस योजना के लिए सरकार द्वारा 100 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया गया है। यह राशि विभिन्न चरणों में दिल्ली के अन्य क्षेत्रों में भी इस परियोजना के विस्तार के लिए इस्तेमाल की जाएगी। भूमिगत तारों की व्यवस्था से बिजली आपूर्ति और अधिक विश्वसनीय, सुरक्षित और कुशल बनेगी। उन्होंने बताया कि यह परियोजना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के “स्मार्ट इंफ्रास्ट्रक्चर” विजन की भावना के अनुरूप है। मुख्यमंत्री ने बताया कि अब दिल्ली सिर्फ एक राजधानी नहीं, बल्कि एक स्मार्ट, ऊर्जा-सक्षम और हरित ऊर्जा को अपनाने वाला आधुनिक शहर बनने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही है। इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री ने कनिष्का अपार्टमेंट के सी और डी ब्लॉक में 23.48 लाख रुपये की लागत से तैयार की जा रही बाउंड्री वॉल निर्माण परियोजना का भी उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर शालीमार बाग क्षेत्र में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि दिल्ली सरकार राजधानी के प्रत्येक हिस्से में बुनियादी सुविधाओं के विस्तार के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि बीएच (पूर्व ) शालीमार बाग में नई नालियों के निर्माण का कार्य 10 लाख रुपये की लागत से किया जा रहा है। इसी तरह सहीपुर गांव में नई सीवर लाइन बिछाई जा रही है, जिसकी अनुमानित लागत भी 10 लाख रुपये है। इसके अतिरिक्त सहीपुर क्षेत्र में एक आरोग्य मंदिर प्रस्तावित किया गया है। सहीपुर की गलियों में एमसी निर्माण कार्य 25 लाख रुपये की लागत से किया जा रहा है, जिसका उद्घाटन हो चुका है। इसके अतिरिक्त सहीपुर में आईजीएल नेटवर्क बिछाने का कार्य भी चरणबद्ध रूप से आगे बढ़ रहा है।
दिल्ली-एनसीआर में पूरे हफ्ते बारिश के आसार, उमस और जलभराव से जनजीवन प्रभावित
नई दिल्ली, 12 जुलाई: दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में इस पूरे हफ्ते भी लगातार रुक-रुक कर होने वाली बारिश से लोगों का सामना होगा। इसके साथ-साथ कड़ी धूप भी निकलेगी, जिसके बाद उमस से लोगों को ज्यादा परेशानी होगी। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक मौसम विभाग ने फिलहाल किसी भी प्रकार की चेतावनी या अलर्ट जारी नहीं किया है, लेकिन लगातार हो रही बारिश ने आम लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। 12 जुलाई से लेकर 17 जुलाई तक के मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक, हर दिन गरज-चमक के साथ बारिश या तेज बौछारों की संभावना जताई गई है। तापमान अधिकतम 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 23 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया है। हवा में नमी का स्तर भी काफी अधिक है, जो 60 प्रतिशत से लेकर 95 प्रतिशत तक रहेगा, जिससे क्षेत्र में तेज उमस महसूस की जाएगी। अगले दो दिनों में अधिकतम तापमान में हल्की बढ़ोतरी हो सकती है, जिससे गर्मी और उमस काफी परेशान कर सकती है। बारिश की वजह से दिल्ली और एनसीआर के कई इलाकों में जलभराव की गंभीर समस्या सामने आ रही है। प्रमुख सड़कों, अंडरपास और कॉलोनियों में पानी भर गया है, जिससे यातायात व्यवस्था चरमरा गई है। वाहन चालकों को लंबा समय ट्रैफिक में बिताना पड़ रहा है, और कई जगहों पर वाहन बंद भी हो गए। दिल्ली एनसीआर में नोएडा-गाजियाबाद के साथ-साथ गुरुग्राम में भी स्थिति बेहद चिंतनीय बनी हुई है। लंबे-लंबे ट्रैफिक जाम और अंडरपास और सड़कों पर भर पानी के चलते वाहन चालक काफी ज्यादा परेशान और समस्या से जूझते दिखाई दे रहे हैं। मौसम विभाग द्वारा कोई चेतावनी न होने के बावजूद, लोगों को सलाह दी जाती है कि वे बारिश के दौरान अनावश्यक यात्रा से बचें और जलभराव वाले क्षेत्रों से दूर रहें। नगर निगम और अन्य संबंधित एजेंसियों को भी जल निकासी व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं।
दिल्ली : मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शालीमार बाग में विकास परियोजनाओं का किया उद्घाटन
नई दिल्ली, 12 जुलाई : दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शनिवार को शालीमार बाग विधानसभा के सी और डी ब्लॉक में चल रहे विकास कार्यों का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने क्षेत्रवासियों को संबोधित करते हुए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं और विकास परियोजनाओं की प्रगति पर प्रकाश डाला। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि सी और डी ब्लॉक के लोगों ने हमेशा उनका साथ दिया है और अब उनकी जिम्मेदारी है कि वे इलाके के विकास के लिए काम करके अपनी प्रतिबद्धता दिखाएं। उन्होंने कहा कि सी और डी ब्लॉक में 23.5 लाख रुपए की लागत से बाउंड्री वॉल बनाने का काम शुरू हो गया है। 73 लाख रुपए खर्च कर नालियां बनाने का काम भी चल रहा है। इलाके में रोशनी बेहतर करने के लिए 3 हाई मास्ट लाइट और 31 पोल लाइट लगाई गई हैं, जिन पर 12.27 लाख रुपए खर्च हुए हैं। सामुदायिक भवन (कम्युनिटी हॉल) की मरम्मत पर 9 लाख रुपए खर्च किए जा रहे हैं और इसे अब बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों के उपयोग के लिए तैयार किया जा रहा है। सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि आयुर्वेदिक अस्पताल के पास खाली जमीन पर एक नया आधुनिक कम्युनिटी हॉल बनाने का प्रस्ताव पास हो चुका है। इलाके के 10 पार्कों को नया रूप देने के लिए 1.5 करोड़ रुपए की लागत से काम शुरू कर दिया गया है, इनमें एक पार्क में बच्चों के खेलने के लिए प्ले-स्टेशन भी बनेगा। वहीं, पानी की समस्या को दूर करने के लिए मुख्यमंत्री ने डीडीए और जल बोर्ड को कहा है कि वे पुरानी पाइपलाइनों की जांच करें ताकि पानी की गुणवत्ता और सप्लाई बेहतर हो सके। उन्होंने कहा कि सड़कों का निर्माण शुरू होने से पहले पानी की समस्या का समाधान प्राथमिकता है। मुख्यमंत्री ने बताया कि 3 हजार करोड़ रुपए की लागत से एक एलिवेटेड रोड का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है, जो क्षेत्र की यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाएगा। इसके अलावा, दिल्ली का मास्टर प्लान जल्द ही जनता के सामने पेश किया जाएगा। उन्होंने 25-27 साल पुराने बैंक लॉक को समाप्त करने के प्रयासों का भी जिक्र किया। रेखा गुप्ता ने कहा कि सी और डी ब्लॉक से मेरा नाता 2007 से है, जब मैं पहली बार निगम पार्षद बनी थी। तब से मैंने इस क्षेत्र के लिए लगातार काम किया है। पहले सामुदायिक भवन का निर्माण हो या अब नए प्रोजेक्ट्स, मेरा लक्ष्य है कि क्षेत्रवासियों को हर सुविधा मिले। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि उनकी सरकार रोज नई नीतियां बना रही है ताकि दिल्लीवासियों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने तालियों के साथ मुख्यमंत्री का स्वागत किया और उनके प्रयासों की सराहना की।
दिल्ली में चार मंजिला इमारत ढही; 2 लोगों की मौत, अभी भी कई मलबे में दबे
नई दिल्ली, 12 जुलाई : दिल्ली के सीलमपुर इलाके में दिल दहला देने वाला हादसा हुआ है। यहां अचानक चार मंजिला इमारत भरभराकर ढह गई। मलबे में आठ लोगों को बाहर निकाल लिया गया है। अभी भी कई लोग मलबे में दबे होने की आशंका है। जिन्हें निकालने का प्रयास किया जा रहा है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंची। फिलहाल पुलिस, दमकल और एनडीआरएफ की टीमें राहत व बचाव कार्य में जुटी हैं। स्थानीय लोग मलबा हटाने में मदद कर रहे हैं। फिलहाल अभी चार लोगों की मौत की बात सामने आई है, पुलिस की ओर से आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है, एक महिला और एक पुरुष का शव थोड़ी देर पहले मलबे से निकली गई है। पुलिस की ओर से अभी दो लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। दिल्ली पुलिस, दमकल विभाग एनडीआरएफ, नगर निगम समेत तमाम बचाव दल मौके पर मौजूद है, स्थानीय लोगों की भारी भीड़ मौके पर जुटी हुई है। इलाका बेहद घनी आबादी और संकरी गलियों वाला होने के कारण रेस्क्यू में कठिनाई हो रही है। पुलिस के मुताबिक, आज सुबह करीब 7.04 मिनट पर वेलकम के पास एक चार मंजिला इमारत के ढहने की सूचना प्राप्त हुई। ए-ब्लॉक, गली नंबर 5, जनता कॉलोनी में घटनास्थल पर पहुंचने पर पुलिस टीम ने पाया कि इमारत की तीन मंजिलें ढह गई थीं। अग्निशमन विभाग और अन्य एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं और बचाव अभियान जारी है। अब तक आठ लोगों को निकाला जा चुका है। सात को जेपीसी अस्पताल और एक को जीटीबी अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया। उत्तर-पूर्वी जिले के एडिशनल डीसीपी संदीप लांबा ने बताया, “हमें सुबह सूचना मिली कि वेलकम इलाके की जनता कॉलोनी की गली नंबर 5 में एक तीन मंजिला इमारत गिर गई है। यह इमारत मतलूफ नाम के व्यक्ति की थी। इसके सामने वाली इमारत को भी नुकसान पहुंचा है। मलबे में दबे लोगों को निकालने का काम जारी है। पुलिस, एनडीआरएफ, सिविल डिफेंस और स्थानीय लोग मौके पर काम कर रहे हैं। 3-4 लोगों के फंसे होने की आशंका है।” अनीस अहमद अंसारी, जिनका घर इमारत गिरने से क्षतिग्रस्त हुआ, ने बताया, “सब लोग सो रहे थे, तभी सुबह करीब 7 बजे मेरे घर के एक तरफ की इमारत गिर गई और उसका मलबा मेरे घर पर आ गिरा। अचानक बिजली गुल हो गई। 4-5 लोग अभी भी ढही हुई इमारत के मलबे में फंसे हुए हैं। सभी लोग बचाव कार्य में लगे हुए हैं।” बिल्डिंग के मलबे से निकाले गए लोग 1. परवेज (32) पुत्र अब्दुल 2. नावेद, (19) पुत्र अब्दुल 3. सिजा (21) पत्नी परवेज़ 4. दीपा (56) पत्नी गोविंद 5. गोविंद (60) पुत्र राम चरण 6. रवि कश्यप (27) पुत्र राम चरण 7. ज्योति (27) पत्नी रवि कश्यप 8. अहमद (14 महीने) पुत्र परवेज घटनास्थल पर पहुंचे मंत्री कपिल मिश्रा दिल्ली सरकार में मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा, “यहां एनडीआरएफ की टीम भी मौजूद है लेकिन यह इतनी पतली गली है कि यहां हाथों से मलबा निकालने के अलावा कोई और दूसरा उपाय नहीं है। यहां राहत कार्य करना बहुत मुश्किल है लेकिन हम सभी चाहते हैं कि यहां से जल्द से जल्द मलबा निकल जाए। आशंका है कि मलबे में कुछ लोग फंसे हुए हैं तो हम प्रयास कर रहे हैं कि उन्हें सकुशल निकाला जा सके। यह बहुत दुखद घटना है और यहां अभी तक 2 लोगों की मौत की सूचना है।” कल आजाद मार्केट इलाके में गिरी थी बिल्डिंग, एक की मौत आजाद मार्केट इलाके में मेट्रो के जनकपुरी पश्चिम-आरके आश्रम मार्ग कॉरिडोर के लिए टनल निर्माण क्षेत्र में जर्जर इमारत ढह गई। हादसे में मनोज शर्मा (45) की मौत हो गई। इस मामले में बाड़ा हिंदूराव थाना पुलिस ने लापरवाही से मौत की धारा में प्राथमिकी दर्ज की है। वहीं दिल्ली मेट्रो की ओर से मनोज के परिजनों को पांच लाख की आर्थिक सहायता की बात कही गई है। मेट्रो प्रबंधन ने भी मामले में जांच शुरू कर दी है।
दिल्ली के उपराज्यपाल और मुख्यमंत्री ने ‘आरंभ पुस्तकालय’ का किया उद्घाटन
नई दिल्ली, 10 जुलाई : दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना और मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने गुरुवार को ‘आरंभ पुस्तकालय’ का उद्घाटन किया। यह पुस्तकालय मालवीय नगर विधानसभा के अदचिनी गांव में दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) द्वारा स्थापित किया गया है। इस मौके पर सांसद बांसुरी स्वराज और विधायक सतीश उपाध्याय मौजूद रहे। उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों के बेहतर भविष्य की नींव रखने के लिए ‘आरंभ पुस्तकालय’ की शुरू की गई है। यह डीडीए का दूसरा पुस्तकालय है और कुछ छह खोलने की योजना है। पहला आरंभ पुस्तकालय राजेंद्र नगर है। उन्होंने कहा कि पिछले साल जुलाई में राजेंद्र नगर के एक बेसमेंट पुस्तकालय में पानी भरने से तीन छात्रों की मौत हो गई थी। उसके बाद यह निर्णय लिया गया कि डीडीए के कम उपयोग वाले सामुदायिक केंद्रों को पुस्तकालयों में परिवर्तित किया जाएंगा। सबसे पहले राजेंद्र नगर ‘आरंभ पुस्तकालय’ की शुरूआत की गई। इन पुस्तकालय के माध्यम से दिल्ली समेत दूसरे राज्यों से आने वाले बच्चों को पढ़ने के लिए बेहतर सुविधाएं देना है। इस पुस्तकालय में कैंटीन की भी सुविधा होगी, जहां बच्चों को रियायती दरों पर भोजन मिलेगा। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि ‘आरंभ पुस्तकालय’ एक शानदार शुरुआत है और राजधानी के इतिहास में एक नया अध्याय जुड़ा है। उन्होंने कहा कि दिल्लीवालों को प्रतिदिन नई नीति, नए काम, बेहतर विजन मिल रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि उपराज्यपाल डीडीए के माध्यम से दिल्ली के बच्चों के भविष्य के लिए सुंदर उपहार दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों के बेहतर भविष्य की शुरुआत यह पुस्तकालय करेंगे। इसके लिए उन्होंने उपराज्यपाल को बधाई दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली एक नई यात्रा पर निकल चुकी है, पहले मानसून के समय दिल्ली में जगह-जगह जलभराव होता था। इस बार बुधवार को तेज बारिश में सरकार और प्रशासन पूरी तरह सक्रिय रहा और मिंटो ब्रिज और तमाम जगहों पर बार-बार गए और काम किया गया। दिल्ली वालों ने इस बार देखा है कि इतनी तेज बारिश के बावजूद उस तरह का जलभराव नहीं हुआ। दिल्ली के जिन स्थानों पर जलभराव की समस्याएं हुई। उसका समाधान तुरंत किया गया।
भारती नगर को स्वच्छता पहल में अग्रणी भूमिका निभाने के लिए एनडीएमसी की दूसरी अनुपम कॉलोनी किया घोषित
नई दिल्ली, 10 जुलाई: नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) के अध्यक्ष केशव चंद्रा ने सतत एवं स्थायी स्वच्छता और समुदाय-आधारित स्वच्छता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए गुरुवार को भारती नगर को अपने अधिकार क्षेत्र में दूसरी अनुपम कॉलोनी घोषित किया। उन्होंने कहा कि अनुपम कॉलोनी ‘एक स्वच्छ और हरित कल के लिए एक साथ’ के प्रति एनडीएमसी की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। भारती नगर के परिवर्तन की प्रमुख विशेषताओं पर प्रकाश डालते हुए केशव चंद्रा ने अनूठी स्वच्छता पहलों को अपनाने के लिए निवासियों की सराहना की। केशव चंद्रा ने इस बात पर जोर दिया कि अनुपम कॉलोनी मॉडल यह दर्शाता है कि कैसे सामूहिक नागरिक भागीदारी जब मजबूत नागरिक बुनियादी ढांचे द्वारा समर्थित हो तो शहरी स्वच्छता और स्थिरता में ठोस सुधार ला सकती है। उन्होंने आगे घोषणा की कि भारती नगर और चाणक्यपुरी-डी1 डी2 ऑफिसर्स फ्लैट्स और सत्य सदन के सकारात्मक परिणामों के आधार पर एनडीएमसी निकट भविष्य में अन्य आवासीय कॉलोनियों में भी इस मॉडल को लागू करने की योजना बना रही है। उन्होंने कहा कि एनडीएमसी स्वच्छ भारत मिशन के आदर्शों के अनुरूप नवीन और समावेशी पहलों के माध्यम से सामुदायिक सहभागिता को बढ़ावा देने और सतत शहरी विकास को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है। इस घोषणा समारोह में एनडीएमसी के सचिव डॉ. तारिक थॉमस, राजीव कुमार जैन ( स्वच्छता सलाहकार) और एनडीएमसी के अन्य वरिष्ठ अधिकारी और स्थानीय रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन (आरडब्ल्यूए) के उत्साही प्रतिनिधि उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि ‘एक स्वच्छ और हरित कल के लिए एक साथ’ के दृष्टिकोण के साथ शुरू की गई अनुपम कॉलोनी पहल उन आवासीय क्षेत्रों को मान्यता देती है, जो नवीन स्वच्छता की पहल के प्रति असाधारण प्रतिबद्धता प्रदर्शित करते हैं। भारती नगर अब चाणक्यपुरी-डी1डी2 ऑफिसर्स फ्लैट्स और सत्य सदन (जिसे पिछले महीने पहली अनुपम कॉलोनी घोषित किया गया था) के साथ राजधानी में अपशिष्ट प्रबंधन और पर्यावरण संरक्षण के नए मानक स्थापित करने में शामिल हो गया है।
गुरुग्राम:मानसून की पहली बरसात में मिलेनियम सिटी जलमग्न
-बारिश में धरे रह गए निगम के दावे, जलभराव से जनता की बढ़ी दिक्कत गुरुग्राम, 10 जुलाई : साइबर सिटी ग्रुरुग्राम में आखिरकार वो ही हुआ जिसका डर था। नगर निगम के बरसात में जल्दी पानी निकासी के दावे धरे रह गए। मानसून की पहली ढंग की बरसात में गुरुग्राम डूब गया। भले ही निगम पानी निकासी के दावे करता हो, लेकिन गुरुग्राम पानी पानी ही है। बुधवार की शाम से शुरू हुई बरसात देर रात तक चली। रात नौ बजे तक शहर पानी पानी हो चुका था। चारों तरफ पानी ही पानी था। इसी पानी के बीच वाहनों का लंबा जाम लग गया। गुरुग्राम से बाहर सोसायटी या गांवों की तरफ जाने के लिए कही से रास्ते नहीं थे। पानी इतना ज्यादा भर गया कि दुपहिया वाहनों के साथ कारें भी पानी में डूबने से बंद हो गई। लोगों की परेशानी और बढ़ गई। चाहकर भी लोग कुछ नहीं कर पा रहे थे। जलभराव की बात करें तो सिद्धेश्वर मंदिर। चौक, रेलवे रोड, शिवाजी नगर, बसई रोड पर अर्जुन नगर वाली शिव मूर्ति चौक से लेकर पटौदी चौक, इससे आगे शनि मंदिर चौक से लेकर सकता नौ नागरिक अस्पताल तक, आगे बसई चौक से बसई पुराने फ्लाईओवर तक, सेक्टर नौ वाली रोड, सेक्टर 10 के भीतर, सेक्टर 10 से हीरो होंडा चौक, नेशन हाइवे 48 पर हीरो होंडा चौक से नरसिंहपुर तक, रेलवे स्टेशन से भीमगढ़ खेड़ी, कोसको फुटबॉल फैक्ट्री के सामने, छोटी पंचायत धर्मशाला रोड, राजेंद्रा फ्लाईओवर से द्वारका एक्सप्रेस से कनेक्टिविटी सहित अनेक स्थानों पर जलभराव हो गया। सड़कों के गड्ढों ने भी रुलाया शहर की सड़कों में बने गड्ढों ने भी वाहन चालकों को खूब रुलाया। टूटी सड़के और गड्ढे पानी ।इ कही नजर नहीं आते। ऐसे में कई जगह पर दुपहिया वाहन चालकों गड्ढों में गिरकर चोटिल हुए। इसकी जवाबदेही तय होनी ही चाहिए कि बारिश से पहले सड़कों के गड्ढे क्यों नहीं भरे गए। कुछ जगह पर ऐसा किया जरूर गया, लेकिन हल्की बारिश में घटिया सामग्री से पैच वर्क उखड़ गए और गड्ढे बन गए। कई जगह तो ऐसी है जहां कई साल से गड्ढे है, लेकिन नगर निगम ने उन गड्ढों को भरने की कभी जहमत नहीं उठाई। शहर में कई सड़कों पर गड्ढों में लोगों को चोटिल होने के लिए छोड़ दिया गया है। सिद्धेश्वर चौक, सोहना अड्डा, अर्जुन नगर, पुराना और नया रेलवे रोड, शिवाजी नगर, घंटेश्वर मंदिर चौक, पटौदी चौक से कादीपुर चौक तक, चार आठ मरला, मदनपुरी समेत अनेक ऐसे स्थान है जहां पर कई कई साल से गड्ढे है, लेकिन नगर निगम ने इनको भरने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई। रोड टैक्स, हाउस टैक्स समेत कई टैक्स जनता देती है, मगर उस टैक्स के पैसे से सुविधाएं नहीं दी जा रहीं। नगर निगम की कार्यप्रणाली पर लोग सवाल उठा रहें है कि आखिर बड़े बड़े दावे किसलिए करते है जब काम करना ही नहीं होता। शहर की बदली को देखकर लगता है कि नगर निगम कुछ काम नहीं कर रहा। नालों की सफाई तक पूरी नहीं की गई। कई जगह नालों के कनेक्शन ही नहीं है। संबंधित विभागों की इस पर जवाबदेही होनी चाहिए।
गुरुग्राम: बरसात में एसपीआर रोड धंसा, कई अंडरपास में भरा पानी
गुरुग्राम, 10 जुलाई: मॉनसून की मुसलाधार बरसात में यहां कई जगह पर नुकसान हो गया। कहीं पर सड़क धंस गई, तो कहीं पर पेड़ टूट गए। शहर में बनाए गए कई अंडरपास भी पानी से लबालब रहे। एसपीआर रोड पर करीब 40 फुट क्षेत्रफल में सड़क धंस गई। इसी दौरान वहां से एक बड़ा ट्रक गुजर रहा था। उसमें बीयर की बोतलें भरीं थी। सड़क धंसने के साथ ही ट्रक भी उसमें समा गया। मौके पर मौजूद एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि उम्मीद से ज्यादा बरसात हुई है। बुधवार रात के करीब 11 बजे ट्रक यहां से गुजर रहा था। इसी दौरान सड़क धंस गई और वह ट्रक भी पलट गया। यातायात पुलिस के कर्मचाारियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए यहां बचाव का कार्य किया। रात 12 बजे तक यातायात पुलिस कर्मचारी यहां मौजूद रहे और यातायात को नियंत्रित करते रहे।
फुलेरा की पंचायत जैसी चल रही दिल्ली में सरकार : आप
-ओवरएज वाहनों पर 1 नवंबर से क्यों बढ़ाया पाबंदियों का दायरा, आप ने बताई यह वजह नई दिल्ली, 09 जुलाई : दिल्ली में मियाद पूरी कर चुके वाहनों को तेलबंदी की पाबंदियों से अक्तूबर तक की राहत मिल गई है। वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने एक बैठक के बाद पुराने वाहनों पर एक नवंबर से ईंधनबंदी लागू करने का फैसला किया है। हालांकि पाबंदियों का दायरा बढ़ गया है। दिल्ली के साथ ही यह अभियान एनसीआर के पांच अन्य जिलों में भी चलेगा। पहली नवंबर से पाबंदियों का दायरा बढ़ाने की वजह बताने के साथ आप ने भाजपा पर जोरदार हमला बोला है। दिल्ली आप के अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली की सरकार फुलेरा की पंचायत की तरह चल रही है। भाजपा की सरकार ने दिल्ली ही नहीं पड़ोसी राज्यों को भी बर्बाद कर दिया है। इस सरकार के बोए बीज से एनसीआर के पांच शहर भी फंस गए हैं। इन्होंने वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) को पत्र लिखकर कहा कि वह जैसा भी कर रहा है वह सही है। हम सीएक्यूएम के साथ हैं। इन तरीकों से पलूशन कम होगा। हमें समय दे दीजिए। सौरभ भारद्वाज ने आगे कहा कि उन्होंने (दिल्ली सरकार) कुछ समय मांगा ताकि इस प्रतिबंध को आसपास के अन्य शहरों में भी लागू किया जा सके। सीएक्यूएम ने मान लिया। अब सीएक्यूएम कह दिया कि पहली नवंबर से दिल्ली, गाजियाबाद, गुरुग्राम, नोएडा/ग्रेटर नोएडा, फरीदाबाद और सोनीपत में ओवरएज वाहनों को ईंधन नहीं देने की पाबंदियों को लागू किया जाएगा। सौरभ भारद्वाज ने कहा कि पहली नवंबर से एनसीआर में भी पाबंदियों को लगने का मतलब है कि दिल्ली का पुरानी गाड़ी वाला आदमी जो एनसीआर के शहरों से पेट्रोल भरा लेता था अब नहीं भरा पाएगा। इस तरह से पहले जहां 62 लाख वाहनों को कबाड़ में देने की तैयारी थी, अब करीब 2 करोड़ वाहन कबाड़ में भेजे जाएंगे। इन पाबंदियों के कारण दो करोड़ नए वाहन बिकेंगे। सोचिए ऑटोमोबाइल सेक्टर से यह कितनी बड़ी साठगांठ है। सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सीएक्यूएम में आप कुछ लिखोगे, जनता को कुछ बताओगे, सुप्रीम कोर्ट में आप तीसरी बात बताओगे ऐसे थोड़ी ना चलता है। यह खबर क्यों दी गई कि पहली नवंबर से एनसीआर के पांच जिलों में भी ओवरएज वाहनों पर पाबंदियां लगाई जाएंगी ताकि इन शहरों में रहने वाले पुराने वाहन मालिकों को डर लग जाए कि चलो नई गाड़ी खरीद लें। सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि इस तरह से आपने दो करोड़ परिवारों के सिर पर तलवार लटकाने का काम किया है। इस तरह से आप ने इन सभी परिवारों पर दबाव बना दिया कि नई गाड़ी खरीद लो, क्योंकि दो नवंबर से तो ओवरएज वाहनों को पेट्रोल भी नहीं मिलेगा। पहले पुरानी गाड़ी वाले सोचते थे चलो एनसीआर के शहरों से फ्यूल भरा लेंगे अब आप इन सबको लेकर डूब गए। यह ऑटोमोबाइल सेक्टर से सीधी साठगांठ है।