दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश, ऑरेंज अलर्ट जारी

नई दिल्ली, 22 जुलाई : दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में मंगलवार को झमाझम बारिश हुई। आईएमडी ने भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। बारिश के मद्देनजर, भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने पूरी दिल्ली में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। आईएमडी के अनुसार, अगले दो दिनों तक दिल्ली में हल्की से मध्यम बारिश के साथ बारिश का पूर्वानुमान है। कई जगहों पर गरज चमक के साथ मूसलाधार बारिश भी हो सकती है। सुबह करीब 10 बजे शुरू हुई बारिश की वजह से सड़कों पर पानी जमा होने से कुछ जगहों पर हल्का ट्रैफिक जाम देखा गया। दिल्ली के राष्ट्रपति भवन के गुरुद्वारा रकाबगंज साहिब के पास झमाझम बारिश हुई है। इसके साथ ही दिल्ली-एनसीआर के कई हिस्सों में भी बारिश शुरू हो गई। दिल्ली का अधिकतम तापमान 32.63° सेल्सियस और न्यूनतम 27.48°सेल्सियस रहने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक यह बारिश पश्चिमी राजस्थान और पड़ोसी पाकिस्तान के ऊपर बने चक्रवाती हवाओं के दबाव और जम्मू से बंगाल की खाड़ी तक फैली सक्रिय मॉनसून ट्रफ के कारण हो रही है। इन कारणों से दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में बारिश का मौसम बना रहेगा। अनुमान है कि 26 जुलाई तक रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी। ऐसे में अब दिल्ली में आई बारिश ने लोगों को बढ़ती गर्मी से थोड़ी राहत दिलाई है, लेकिन कुछ निचले इलाकों में जलभराव की समस्या भी देखी गई। कनॉट प्लेस, इंडिया गेट और मॉडल टाउन जैसे क्षेत्रों में सड़कों पर पानी जमा होने से ट्रैफिक की गति धीमी रही। दिल्ली नगर निगम और प्रशासन ने जलभराव से निपटने के लिए पहले से तैयारियां शुरू कर दी हैं। ऑरेंज अलर्ट का अर्थ होता है कि मौसम खराब हो चुका है। तो ऐसे में अब आपको सिर्फ नजर बनाकर नहीं रखनी है, बल्कि बाहर जाने से भी बचना चाहिए। इसका अर्थ है कि स्थिति सामान्य नहीं है, मौसम गंभीर हो सकता है। ऑरेंज अलर्ट भारी बारिश, बर्फबारी, तूफान या लू जैसी परिस्थितियों के लिए जारी किया जाता है। भारी बारिश को लेकर जारी किए गए ऑरेंज अलर्ट का आमतौर पर मतलब है कि 24 घंटों में भारी बारिश हो सकती है, जिससे सड़कों, नालों और निचले इलाकों में बाढ़ आ सकती है।

उपराष्ट्रपति ने यमुना वाटिका और बांसेरा पार्क का दौरा किया, बोले- देश ने की एक दशक में उल्लेखनीय प्रगति

नई दिल्ली, 17 जुलाई : उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने गुरुवार को पत्नी सुदेश धनखड़ के साथ दिल्ली विकास प्राधिकरण के सराय काले खां स्थित यमुना वाटिका और बांसेरा पार्क का दौरा किया। दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने उपराष्ट्रपति और उनकी पत्नी का यहां स्वागत किया। उपराष्ट्रपति ने यहां पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि देश ने पिछले एक दशक में अर्थव्यवस्था और बुनियादी सुविधाओं में उल्लेखनीय प्रगति की है। इस दौरान देश दुनिया की 11वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था से चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना और अब तीसरी अर्थव्यवस्था बनने की ओर बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले एक दशक में देश का तेजी से विकास हुआ और देशवासियों को सड़कें, बिजली, गैस, शौचालय, इंटरनेट, स्वास्थ्य और शिक्षा जैसी सेवाएं आसानी से मिल रही है। धनखड़ ने उपराज्यपाल के किए कामों को क्रांतिकारी बताते हुए कहा कि पर्यावरण को लेकर दिल्ली में तेजी से काम हो रहा है। उन्होंने दिल्ली वालों से यमुना वाटिका और बांसेरा पार्क की प्राकृतिक सुंदरता का आनंद लेने के लिए भी कहा। यमुना वाटिका को दिल्ली का सबसे बड़ा और विशिष्ट हरित क्षेत्र माना जा रहा है।

डीटीसी में मुफ्त यात्रा के लिए दिल्ली की महिलाओं को मिलेगा ‘पिंक कार्ड’ : रेखा गुप्ता

नई दिल्ली, 17 जुलाई : मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि पिंक टिकट के स्थान पर अब सिर्फ दिल्ली की महिलाओं के लिए पिंक कार्ड देने की तैयारी की गयी है। इससे बार-बार टिकट लेने का झंझट खत्म हो जाएगा और सरकार सिर्फ पिंक कार्ड के मुताबिक ही दिल्ली परिवहन निगम को पैसा देगी। मुख्यमंत्री गुरुवार को नंद नगरी स्थित दिल्ली परिवहन निगम डिपो में स्वचालित वाहन परीक्षण केंद्र की आधारशिला रखने के बाद समारोह को संबोधित कर रही थीं। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह आधुनिक केंद्र हर वर्ष लगभग 72,000 वाहनों की फिटनेस जांच की क्षमता रखता है। यहां शून्य मानवीय हस्तक्षेप के साथ वाहन परीक्षण होगा, जिससे प्रक्रिया अधिक पारदर्शी, भरोसेमंद और तकनीक-आधारित बनेगी। यह केंद्र न केवल सड़क सुरक्षा को मजबूती देगा, बल्कि दिल्ली में हरित, कुशल और टिकाऊ परिवहन व्यवस्था को भी बढ़ावा देगा। उन्होंने कहा कि दिल्ली के विकास के लिए सरकार नई-नई योजनाएं लेकर आ रही है। इस मौके पर परिवहन मंत्री पंकज कुमार सिंह और उत्तर-पूर्वी दिल्ली से सांसद मनोज तिवारी, दिल्ली विधानसभा के उपाध्यक्ष मोहन सिंह बिष्ट भी उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि 2019 में आम आदमी पार्टी की तत्कालीन सरकार ने डीटीसी में महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा के लिए पिंक टिकट योजना शुरू की थी।

मानहानि मुकदमा खारिज करने के लिए बांसुरी स्वराज ने दाखिल की अर्जी

नई दिल्ली, 15 जुलाई : भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने आप नेता सत्येंद्र जैन की ओर से उनके खिलाफ दायर सिविल मानहानि मुकदमे को खारिज करने के लिए अदालत में अर्जी दाखिल की है। बांसुरी की ओर से दाखिल अर्जी पर वरिष्ठ सिविल जज गौरव शर्मा की अदालत ने सत्येंद्र जैन को नोटिस जारी कर जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है। यह मामला बंसुरी स्वराज की ओर से अक्तूबर 2023 में एक टीवी चैनल को दिए गए साक्षात्कार में कथित तौर पर आप नेता पर की गई टिप्पणियों से जुड़ा है। जैन का कहना है कि बांसुरी स्वराज ने उन्हें भ्रष्ट और धोखेबाज करार देते हुए कई झूठे और मानहानिकारक आरोप लगाए, जिससे उनकी राजनीतिक और व्यक्तिगत छवि को गहरी ठेस पहुंची। उल्लेखनीय है कि इससे पहले रोहिणी कोर्ट ने 12 नवंबर 2024 को बांसुरी स्वराज और संबंधित टीवी चैनल को नोटिस जारी किया था। जैन ने अदालत से यह भी प्रार्थना की है कि संबंधित चैनल से विवादित कंटेंट हटाने और बांसुरी स्वराज को भविष्य में ऐसे बयान देने से रोका जाए। जैन ने इसके अतिरिक्त राउज एवेन्यू कोर्ट में बांसुरी स्वराज के खिलाफ एक आपराधिक मानहानि की शिकायत भी दायर की थी, जिसे अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने खारिज कर दिया था। यह आदेश वर्तमान में सेशन कोर्ट में अपील के तहत लंबित है।

डीयू के नॉर्थ कैंपस कॉलेजों में सीटों से अतिरिक्त आवंटन नहीं होंगे

-नॉर्थ कैंपस कॉलेजों में केवल भाषाओं के विषय में 50 फीसदी अतिरिक्त सीट आवंटित होगी -सांध्य कालीन कॉलेजों व जहां सीटें नहीं भरती वहां 80-100 फीसदी तक अतिरिक्त सीटों का आवंटन होगा नई दिल्ली, 15 जुलाई : दिल्ली विश्वविद्यालय के कॉलेजों में सीटों को भरने के लिए अतिरिक्त आवंटन का फॉर्मूला इस बार नॉर्थ कैंपस पर लागू नहीं होगा। इस तरह से पहली सीट आवंटन सूची में आईपी कॉलेज को छोड़कर बाकी नॉर्थ कैंपस के कॉलेजों में अतिरिक्त सीट आवंटित नहीं होंगी। हालांकि इन कॉलेजों में केवल भाषाओं के विषय में 50 फीसदी अतिरिक्त सीट आवंटित की जाएंगी। सांध्यकालीन व जिन कॉलेजों में सीटें नहीं भरती वहां 80-100 फीसदी तक अतिरिक्त सीटों का आवंटन किया जाएगा। डीयू दाखिला डीन प्रो हनीत गांधी ने बताया, डीयू कॉलेज के प्राचार्यों के साथ बैठक के बाद यह तय किया गया है कि दक्षिणी परिसर, पश्चिमी व बाहरी दिल्ली के कॉलेजों में अलग-अलग स्तर पर अतिरिक्त सीटों का आवंटन किया जाएगा। नॉर्थ कैंपस के एसआरसीसी, हिंदू, रामजस, किरोड़ीमल, हंसराज, दौलतराम कॉलेज में अतिरिक्त सीटों का आवंटन नहीं किया जाएगा। दरअसल यहां सीटें वैसे ही भर जाती हैं। जबकि इन कॉलेजों में हिंदी, पंजाबी, संस्कृत, तमिल, बंगाली जैसे भाषाई कोर्सेज में 50 फीसदी अतिरिक्त आवंटित की जाएंगी। सांध्यकालीन कॉलेजों, अदिति, भगिनी निवेदिता, श्रद्धानंद समेत कॉलेजों में सामान्य, ओबीसी व ईडब्लयूएस श्रेणी के छात्रों के लिए 80 फीसदी अतिरिक्त सीटें आवंटित की जाएंगी। जबकि एससी-एसटी व पीडब्लयूडी श्रेणी में सीटों का आवंटन सौ फीसदी तक होगा। इन कॉलेजों में कई राउंड के बाद भी सीटें नहीं भर पाती हैं। वहीं राजधानी, शिवाजी, अरविंदो, देशबंधु, दयाल सिंह समेत 39 कॉलेजों में इकोनॉमिक्स, बीकॉम, अंग्रेजी, राजनीति शास्त्र व इतिहास जैसे प्रोग्राम में सामान्य, ओबीसी व ईडब्लयूएस श्रेणी के लिए 20 फीसदी अतिरिक्त सीटें आवंटित होंगी। जबकि बाकी पाठ्यक्रम में सामान्य, ईडब्ल्यूएस व ओबीसी श्रेणी के लिए 30-35 फीसदी अतिरिक्त सीटों का आवंटन होगा। जबकि एससी, एसटी व पीडब्ल्यूडी श्रेणी के छात्रोंं के लिए यह आवंटन 50 फीसदी तक होगा। यहां भाषाओं के कोर्स में भी 50 प्रतिशत तक सीटें अतिरिक्त दी जाएंगी। दरअसल छात्रों के इस साल चौथे वर्ष में प्रवेश करने के कारण डीयू ने सीटों को भरने के लिए यह रणनीति अपनाने का फैसला किया है।

सीएम रेखा गुप्ता ने की ‘तन्वी द ग्रेट’ की तारीफ, कहा- सभी बच्चे जरूर देखें फिल्म

नई दिल्ली, 14 जुलाई : दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित पीवीआर में रविवार शाम बॉलीवुड फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ की स्पेशल स्क्रीनिंग हुई। इसका हिस्सा दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता बनीं। फिल्म की अभिनेत्री शुभांगी दत्त और एक्टर-डायरेक्टर अनुपम खेर भी शामिल हुए। सीएम रेखा गुप्ता ने फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ की तारीफ की और कहा कि दुनिया भर के हर बच्चे को यह फिल्म जरूर देखनी चाहिए। फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ को देखने के बाद मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “मैं अनुपम खेर को बधाई देती हूं, जिन्होंने इस फिल्म में स्पेशल बच्चों की सुनहरी उड़ान को दिखाया है। इस फिल्म का हर एक पल इतना मार्मिक था कि मैं उसे शब्दों में बयां नहीं कर सकती। इसका विषय अपने आप में इतना सशक्त और सुंदर है कि देश ही नहीं, बल्कि दुनिया भर के हर बच्चे को यह फिल्म जरूर देखनी चाहिए। मैं भी चाहूंगी कि दिल्ली सरकार की तरफ से ज्यादा से ज्यादा बच्चों को ये फिल्म दिखाएं। मैं इस फिल्म के लिए अनुपम खेर और उनकी पूरी टीम को बधाई और शुभकामनाएं देती हूं।” फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ के डायरेक्टर और एक्टर अनुपम खेर ने कहा, “एक फिल्म को बनाने में चार साल लगते हैं, लेकिन मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को फिल्म पसंद आई और उन्होंने इसकी तारीफ की। मुझे लगता है कि इस तरह की फिल्मों को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचना चाहिए। ये फिल्म एक बच्ची की कहानी है, जिसे हमने सुपर हीरो बनाया है।” इसके अलावा, एक्ट्रेस शुभांगी दत्त ने ‘तन्वी द ग्रेट’ पर बात करते हुए कहा, “यह पूरा अनुभव बहुत भावुक करने वाला रहा। लोग फिल्म की तारीफ कर रहे हैं और इसे प्यार दे रहे हैं, इसलिए यह बहुत ही भावुक और अभिभूत करने वाला अहसास है। दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता और राष्ट्रपति मुर्मू ने फिल्म को सराहा है।” बता दें कि ‘तन्वी द ग्रेट’ 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। यह फिल्म 21 वर्षीय ‘ऑटिज्म स्पेक्ट्रम डिसऑर्डर’ से जूझ रही लड़की तन्वी रैना पर आधारित है, जो अपनी मां विद्या और दादा कर्नल प्रताप रैना के साथ रहती है। फिल्म में अनुपम खेर कर्नल प्रताप रैना का किरदार निभा रहे हैं। एक्ट्रेस शुभांगी दत्त फिल्म में तन्वी का रोल कर रही हैं। इनके अलावा, फिल्म में जैकी श्रॉफ, पल्लवी जोशी और बोमन ईरानी जैसे सितारे भी हैं।

दिल्ली के वसंत विहार में तेज रफ्तार ऑडी का कहर, पांच को कुचला

नई दिल्ली, 13 जुलाई: राजधानी दिल्ली के साउथ वेस्ट जिले के वसंत विहार इलाके में एक तेज रफ्तार ऑडी ने फुटपाथ पर सो रहे पांच लोगों को कुचल दिया। इस हादसे में आठ साल की एक बच्ची भी शामिल है। सभी घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे के बाद कार ने एक खड़े ट्रक में भी टक्कर मारी। यह घटना शनिवार देर रात की है। हादसे के बाद सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया और आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार, यह हादसा देर रात करीब 1.30 बजे की हुआ, जब सभी पीड़ित मुनिरका फ्लाईओवर के नीचे शिवा कैंप के सामने फुटपाथ पर सो रहे थे। उसी समय तेज गति से आ रही एक ऑडी कार ने अचानक नियंत्रण खो दिया और सो रहे लोगों को कुचलते हुए वहां से फरार हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसे के तुरंत बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। एक राहगीर ने सूझबूझ दिखाते हुए कार का नंबर नोट कर लिया और पीड़ित परिवार को इसकी जानकारी दी। घायलों की पहचान लाधी (40), बिमला (8), सबामी उर्फ चिरमा (45), नारायणी (35), और रामचंद्र (45) के रूप में हुई है। सभी राजस्थान के निवासी हैं और दिल्ली में मजदूरी कर गुजारा करते हैं। पीड़ित सबामी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वे अपने परिवार के साथ दिल्ली में फुटपाथ पर रहकर मजदूरी करते हैं। पुलिस ने पीड़ित के बयान के आधार पर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी। इसी दौरान शंकर विहार आर्मी कैंप के पास एक और हादसे की सूचना मिली, जहां एक ऑडी कार ने ट्रक में पीछे से टक्कर मारी थी। गश्त कर रहे सेना के जवानों ने चालक को पकड़ लिया और तुरंत पुलिस को सूचना दी। जब पुलिस मौके पर पहुंची और कार का नंबर जांचा, तो पुष्टि हुई कि यही वही कार थी जिसने वसंत विहार में हादसा किया था। आरोपी की पहचान द्वारका निवासी उत्सव शेखर (40) के रूप में हुई है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज किया है।

नांगली डेयरी की झुग्गियों को लेकर आप के निशाने पर भाजपा

नई दिल्ली, 12 जुलाई : दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और आम आदमी पार्टी (आप) की नेता आतिशी ने शनिवार को नांगली डेयरी की झुग्गियों को तोड़ने के लिए जारी आदेश पर दिल्ली सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने जहां झुग्गी वहां मकान का वादा किया था लेकिन अब वहां मैदान बना रही है। आप प्रदेश कार्यालय में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए आतिशी ने कहा कि सरकार ने एक और झुग्गी-बस्ती को तोड़ने की तैयारी शुरू कर दी है। मद्रासी कैंप और वजीरपुर के साथ दिल्ली की कई बस्तियों को तोड़ने के बाद अब नांगली डेयरी की झुग्गियों को तोड़ने की तैयारी हो रही है। वहां नोटिस लगा दिए गए हैं और बुलडोजर कभी भी आ सकता है। उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले नेता झुग्गियों में गए थे। वहां उन्होंने खाना खाया, बच्चों के साथ कैरम खेला और रात भी बिताई। अब चुनाव के बाद सरकार उन्हीं झुग्गियों को तोड़ रही है। आतिशी ने कहा कि भाजपा ने चुनाव के दौरान ‘जहां झुग्गी-वहां मकान’ का वादा किया था लेकिन सरकार में आते ही उन्होंने झुग्गियों पर बुलडोजर चलवाकर गरीबों को बेघर कर दिया। उन्होंने कहा कि जिन बस्तियों में दिल्ली सरकार ने डीयूएसआईबी के जरिए नाली-शौचालय जैसे कई काम करवाए। अब वहीं भाजपा लोगों को बिना कोई विकल्प दिए तोड़फोड़ कर रही है।

मुख्यमंत्री ने बिजली की तारों को भूमिगत करने की पायलट परियोजना का उद्घाटन किया

-योजना के लिए सरकार ने 100 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया नई दिल्ली, 12 जुलाई : मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शनिवार को शालीमार बाग विधानसभा के बीएच (पूर्व) ब्लॉक में बिजली की ऊपरी तारों को भूमिगत करने की पायलट परियोजना का उद्घाटन कियाा। उन्होंने बताया कि इस महत्त्वाकांक्षी परियोजना को लगभग तीन महीने की अवधि में पूरा किया जाएगा। इस कार्य से न केवल दिल्ली की सुंदरता निखरेगी बल्कि नागरिकों की सुरक्षा को भी सुनिश्चित किया जाएगा। इस मौके पर ऊर्जा मंत्री आशीष सूद भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने एक बयान में कहा कि इस योजना से शालीमार बाग के बीएच ब्लॉक जनता फ्लैट्स में रहने वाले लगभग 5500 परिवार लाभान्वित होंगे। इस परियोजना के तहत 8.07 करोड़ रुपये की लागत से पांच किलोमीटर लंबे एचटी और एलटी ओवरहेड तारों को हटाकर 10 किलोमीटर भूमिगत एलटी (440वी) और 1.2 किलोमीटर एचटी (11केवी) नेटवर्क बिछाया जाएगा। इसके साथ ही 23 नए डबल सोर्स फीडर पिलर बॉक्स लगाए जाएंगे, जो बिजली आपूर्ति को अधिक विश्वसनीय बनाएंगे। इस पूरी योजना के कार्यान्वयन के बाद लोगों को हर मौसम में निर्बाध 24×7 बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जा सकेगी। मुख्यमंत्री ने बताया कि यह तो केवल एक शुरुआत है। दिल्ली सरकार की योजना है कि इस पायलट परियोजना को दिल्ली के अन्य क्षेत्रों में भी जल्द से जल्द लागू किया जाएगा। इस योजना के लिए सरकार द्वारा 100 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया गया है। यह राशि विभिन्न चरणों में दिल्ली के अन्य क्षेत्रों में भी इस परियोजना के विस्तार के लिए इस्तेमाल की जाएगी। भूमिगत तारों की व्यवस्था से बिजली आपूर्ति और अधिक विश्वसनीय, सुरक्षित और कुशल बनेगी। उन्होंने बताया कि यह परियोजना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के “स्मार्ट इंफ्रास्ट्रक्चर” विजन की भावना के अनुरूप है। मुख्यमंत्री ने बताया कि अब दिल्ली सिर्फ एक राजधानी नहीं, बल्कि एक स्मार्ट, ऊर्जा-सक्षम और हरित ऊर्जा को अपनाने वाला आधुनिक शहर बनने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही है। इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री ने कनिष्का अपार्टमेंट के सी और डी ब्लॉक में 23.48 लाख रुपये की लागत से तैयार की जा रही बाउंड्री वॉल निर्माण परियोजना का भी उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर शालीमार बाग क्षेत्र में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि दिल्ली सरकार राजधानी के प्रत्येक हिस्से में बुनियादी सुविधाओं के विस्तार के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि बीएच (पूर्व ) शालीमार बाग में नई नालियों के निर्माण का कार्य 10 लाख रुपये की लागत से किया जा रहा है। इसी तरह सहीपुर गांव में नई सीवर लाइन बिछाई जा रही है, जिसकी अनुमानित लागत भी 10 लाख रुपये है। इसके अतिरिक्त सहीपुर क्षेत्र में एक आरोग्य मंदिर प्रस्तावित किया गया है। सहीपुर की गलियों में एमसी निर्माण कार्य 25 लाख रुपये की लागत से किया जा रहा है, जिसका उद्घाटन हो चुका है। इसके अतिरिक्त सहीपुर में आईजीएल नेटवर्क बिछाने का कार्य भी चरणबद्ध रूप से आगे बढ़ रहा है।

दिल्ली-एनसीआर में पूरे हफ्ते बारिश के आसार, उमस और जलभराव से जनजीवन प्रभावित

नई दिल्ली, 12 जुलाई: दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में इस पूरे हफ्ते भी लगातार रुक-रुक कर होने वाली बारिश से लोगों का सामना होगा। इसके साथ-साथ कड़ी धूप भी निकलेगी, जिसके बाद उमस से लोगों को ज्यादा परेशानी होगी। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक मौसम विभाग ने फिलहाल किसी भी प्रकार की चेतावनी या अलर्ट जारी नहीं किया है, लेकिन लगातार हो रही बारिश ने आम लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। 12 जुलाई से लेकर 17 जुलाई तक के मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक, हर दिन गरज-चमक के साथ बारिश या तेज बौछारों की संभावना जताई गई है। तापमान अधिकतम 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 23 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया है। हवा में नमी का स्तर भी काफी अधिक है, जो 60 प्रतिशत से लेकर 95 प्रतिशत तक रहेगा, जिससे क्षेत्र में तेज उमस महसूस की जाएगी। अगले दो दिनों में अधिकतम तापमान में हल्की बढ़ोतरी हो सकती है, जिससे गर्मी और उमस काफी परेशान कर सकती है। बारिश की वजह से दिल्ली और एनसीआर के कई इलाकों में जलभराव की गंभीर समस्या सामने आ रही है। प्रमुख सड़कों, अंडरपास और कॉलोनियों में पानी भर गया है, जिससे यातायात व्यवस्था चरमरा गई है। वाहन चालकों को लंबा समय ट्रैफिक में बिताना पड़ रहा है, और कई जगहों पर वाहन बंद भी हो गए। दिल्ली एनसीआर में नोएडा-गाजियाबाद के साथ-साथ गुरुग्राम में भी स्थिति बेहद चिंतनीय बनी हुई है। लंबे-लंबे ट्रैफिक जाम और अंडरपास और सड़कों पर भर पानी के चलते वाहन चालक काफी ज्यादा परेशान और समस्या से जूझते दिखाई दे रहे हैं। मौसम विभाग द्वारा कोई चेतावनी न होने के बावजूद, लोगों को सलाह दी जाती है कि वे बारिश के दौरान अनावश्यक यात्रा से बचें और जलभराव वाले क्षेत्रों से दूर रहें। नगर निगम और अन्य संबंधित एजेंसियों को भी जल निकासी व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं।