नई दिल्ली, 01 अगस्त : मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शुक्रवार को कश्मीरी गेट स्थित महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यालय में सफाई करके ‘दिल्ली को कूड़े से आजादी’ स्वच्छता अभियान की विधिवत शुरुआत की। उन्होंने कहा कि बड़े बदलाव की शुरुआत हमेशा अपने घर से ही करनी होती है और हमने यही किया है। मुख्यमंत्री ने एक्स पोस्ट में कहा कि हमने पहले अपने विभाग को साफ किया, कर्मचारियों को जागरूक किया, कचरा हटाकर स्वच्छता का संदेश दिया। क्योंकि जब हम खुद बदलाव को जीते हैं तभी समाज को प्रेरित कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि आज से दिल्ली सरकार के हर विभाग में भी कूड़े से आजादी अभियान की शुरुआत हो रही है। एक से 31 अगस्त तक दिल्ली को कूड़े से मुक्त करने का एक जन-आंदोलन चलेगा। हमसब मिलकर एक स्वच्छ, सुंदर और हरित दिल्ली का निर्माण करें। मुख्यमंत्री ने आईएसबीटी कश्मीरी गेट पर दिल्ली को कूड़े से आजादी अभियान में भी हिस्सा लिया। उन्होंने यहां स्थानीय लोगों से सुझाव प्राप्त किए और अधिकारियों को व्यवस्थाओं में आवश्यक सुधार के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अगस्त का पूरा महीना दिल्ली में स्वच्छता के जन-आंदोलन का साक्षी बनेगा। दिल्ली सरकार के सभी विभाग और संस्थाएं इस अभियान में सक्रिय भागीदारी निभा रही हैं। यह केवल सफाई का कार्य नहीं है, बल्कि नागरिक जिम्मेदारी और सामूहिक चेतना का प्रतीक है। यह पहल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘स्वच्छ भारत अभियान’ के संकल्प को आगे बढ़ाते हुए दिल्ली को एक स्वच्छ, सुंदर और हरित राजधानी बनाने का प्रयास है। ‘दिल्ली को कूड़े से आजादी’ स्वच्छता अभियान के तहत मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र के ग्रीन पार्क, हौज खास, अरोड़ा कॉलोनी और मेहरौली स्थित पुलिस ट्रेनिंग स्कूल तक लगभग पांच किलोमीटर की पदयात्रा की गई। इस दौरान रास्ते भर सफाई और जनजागरूकता जैसे विशेष कार्य किए गए। इसमें दिल्ली के महापौर राजा इकबाल सिंह, स्टैंडिंग कमेटी अध्यक्ष सत्य शर्मा, निगम के अधिकारी, हॉर्टिकल्चर विभाग और भारतीय जनता पार्टी के विधायक सतीश उपाध्याय के साथ पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
भारत गौरव रत्न श्री सम्मान’ समारोह में समाज सेवा के नायकों का सम्मान
नई दिल्ली, 01 अगस्त : ‘भारत गौरव रत्न श्री सम्मान’ समारोह गुरुवार को द अशोक होटल चाणक्यपुरी नई दिल्ली में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का उद्देश्य समाज सेवा, महिला सशक्तिकरण, सांस्कृतिक उत्थान और राष्ट्र निर्माण में योगदान देने वाले असली नायकों को राष्ट्रीय मंच से सम्मानित करना रहा। इस समारोह में देशभर के 150 से अधिक समाजसेवियों, सांस्कृतिक कार्यकर्ताओं, उद्यमियों एवं जमीनी बदलाव लाने वाले व्यक्तित्वों ने भाग लिया। समारोह में असम, नागालैंड एवं मिजोरम के पूर्व राज्यपाल प्रो. जगदीश मुखी, अभिनेत्री नुसरत भरूचा विशेष रूप से उपस्थित रहे। अतिथियों ने देशभर से चयनित कर्मयोद्धाओं को सम्मानित किया। कार्यक्रम में बिहार से डॉ. भीमराज प्रसाद (गया) एवं डॉ. अमरदीप कुमार (मधेपुरा) को एचडीएसी संस्था के राष्ट्रीय सदस्य एवं उपाध्यक्ष के रूप में शिक्षा के क्षेत्र में सेवा हेतु सम्मान मिला। वहीं महाराष्ट्र से डॉ. कविता सोनी (मुंबई) को मानसिक स्वास्थ्य में योगदान हेतु एचडीएसी की ओर से राष्ट्रीय सदस्य के रूप में सम्मानित किया गया। कर्नाटक से अंबेसडर डॉ. नीलीमा (बेंगलुरु) को हीलिंग और ह्यूमन रिसोर्स के क्षेत्र में, तथा सुषांत राजपूत को लेखन और प्रोफेशनल स्किल्स ट्रेनिंग में योगदान हेतु बीजीआरएसएससी संस्था द्वारा सम्मान मिला। तेलंगाना के डॉ. विजय चंद्र टेंबुरी (हैदराबाद) को बिजनेस मैनेजमेंट में, पंजाब के डॉ. राजिंदर कोहली (मोगा) को सामाजिक सेवा में एचडीएसी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के रूप में सम्मान प्राप्त हुआ। महाराष्ट्र के डॉ. कालसेकर एम. हुसैन को डिजिटल मार्केटिंग में कार्य हेतु राष्ट्रीय अशोक सम्मान व डब्ल्यूएचआरपीसी द्वारा सराहा गया। तमिलनाडु से आर. कुंजीथापदम को ज्योतिष, न्यूमरोलॉजी और हस्तरेखा विज्ञान में 60 वर्षों की निःस्वार्थ सेवा हेतु बीजीआरएसएससी द्वारा विशेष रूप से सम्मानित किया गया। इस आयोजन को अंतरराष्ट्रीय गरिमा प्रदान करने के लिए 10 से अधिक देशों के राजनयिक प्रतिनिधि शामिल हुए। आयोजन के निदेशक डॉ. तपन कुमार राउत राय ने कहा कि हमारे समाज में ऐसे अनेक नायक हैं, जो प्रचार से दूर रहकर निःस्वार्थ सेवा कर रहे हैं। यह मंच उनके समर्पण को पहचान दिलाने और समाज के समक्ष प्रस्तुत करने का प्रयास है। कार्यक्रम के दौरान ‘सांस्कृतिक समरसता और समावेशी विकास’ विषय पर आधारित एक गोष्ठी का आयोजन भी हुआ। इसके बाद चयनित प्रतिभागियों को सम्मान पत्र एवं प्रतीक चिह्न प्रदान किए गए।
स्वच्छ और हरित दिल्ली हमारी साझा जिम्मेदारी : रेखा गुप्ता
नई दिल्ली, 28 जुलाई : दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस पर वनों, नदियों और समृद्ध जैव विविधता की रक्षा के लिए सामूहिक संकल्प को दोहराया। उन्होंने कहा कि एक स्वच्छ और हरित दिल्ली केवल एक आकांक्षा नहीं है, यह हमारी साझा जिम्मेदारी है। मुख्यमंत्री ने सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर आने वाली पीढ़ियों के लिए अपने ग्रह की रक्षा और संरक्षण के लिए एकजुट होने की अपील की है। दिल्ली के लोक निर्माण विभाग के मंत्री प्रवेश साहिब सिंह ने सभी को विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने एक्स पोस्ट में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत आज पर्यावरण संरक्षण को एक जन-आंदोलन में बदल रहा है। मंत्री प्रवेश साहिब ने कहा कि आइए इस अवसर पर हम भी प्रकृति के प्रति अपने कर्तव्यों को निभाएं। ‘एक पेड़ मां के नाम’ लगाकर न केवल पर्यावरण की सेवा करें, बल्कि अपने भावनात्मक जुड़ाव को हरियाली से सिंचित करें। पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस के अवसर पर सभी से अधिक से अधिक पेड़ लगाकर धरती को हरा-भरा बनाने और पर्यावरण संतुलन की दिशा में अपना कर्तव्य निभाने का संकल्प लेने को कहा।
मुख्यमंत्री ने की स्वच्छता अभियान को लेकर समीक्षा बैठक
नई दिल्ली, 25 जुलाई: दिल्ली सचिवालय में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की अध्यक्षता में शुक्रवार को स्वच्छता अभियान को लेकर महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में कैबिनेट मंत्री आशीष सूद, दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड और सभी संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। यह जानकारी सीएमओ दिल्ली एक्स अकाउंट पर साझा की गई है। मुख्यमंत्री ने स्वच्छता अभियान को प्रभावी और जनसहभागिता आधारित बनाने के लिए सभी विभागों को ठोस कार्ययोजना तैयार कर समयबद्ध क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि दिल्ली सरकार ने मई में बीस दिनों का स्वच्छता अभियान चलाया था। इस दौरान मुख्यमंत्री ने रेखा गुप्ता ने छह मई को कनॉट प्लेस स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना कर नई दिल्ली नगर पालिका द्वारा आयोजित स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया था। दिल्ली नगर निगम 1 जुलाई से 31 जुलाई तक ‘सफाई अपनाओ, बीमारी भगाओ’ अभियान चल रहा है। दिल्ली के महापौर ने 18 जुलाई को दिल्ली नगर निगम के स्वच्छता एंथम का लोकार्पण किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि यह एंथम सिर्फ एक गीत नहीं, स्वच्छता के प्रति हमारी सामूहिक चेतना और संकल्प का प्रतीक है।
शालीमार बाग और रोहताश नगर की झुग्गियों पर बुलडोजर चलाएगी भाजपा सरकार : आतिशी
नई दिल्ली, 25 जुलाई : आम आदमी पार्टी (आप) की नेता और दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने शुक्रवार को पार्टी मुख्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाजपा सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार का बुलडोजर अब शालीमार बाग विधानसभा क्षेत्र में इंदिरा कैंप और रोहताश नगर के लालबाग की झुग्गियों पर चलने वाला है। इन झुग्गियों को खाली करने के लिए नोटिस चिपका दिए गए हैं। इसकी वजह से वहां रहने वाले लोग डरे हुए हैं। आतिशी ने कहा कि चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रचार में कहा था कि दिल्ली में रहने वाले हर झुग्गीवाले को मकान मिलेगा। गरीबों को ‘जहां झुग्गी, वहां मकान’ लिखे कार्ड दिए गए। पीएम मोदी ने वादा किया था कि जब तक मकान नहीं मिलता, एक भी झुग्गी नहीं तोड़ी जाएगी। लेकिन, भाजपा की सरकार बनने के बाद गरीबों के घरों पर बुलडोजर चलाया जा रहा है। भाजपा की सच्चाई सामने आ गई है कि वह ये नहीं कह रही थी कि ‘जहां झुग्गी, वहां मकान’ देंगे, बल्कि वह कह रहे थे कि ‘जहां झुग्गी है, उसको मैदान बना देंगे। उन्होंने कहा कि पिछले छह महीनों में मद्रासी कैंप, भूमिहीन कैंप, वजीरपुर, जेलरवाला बाग, गोकुलपुर और मादीपुर में बुलडोजर चले। अब दो और झुग्गियों पर बुलडोजर चलाने की तैयारी हो गई है। शालीमार बाग के इंदिरा कैंप में नोटिस लगाया गया है कि 15 दिन में झुग्गियों पर बुलडोजर चलाया जाएगा। शालीमार बाग मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की विधानसभा है। मुख्यमंत्री बार-बार दावा करती हैं कि दिल्ली में एक भी झुग्गी नहीं तोड़ी जाएगी। इस दावे के बाद भी शालीमार बाग विधानसभा की एक झुग्गी पर बुलडोजर चल चुका है और दूसरी पर चलने वाला है। आतिशी ने कहा कि इंदिरा कैंप की झुग्गियों में लोग 1990 के दशक से रह रहे हैं। इन लोगों को तत्कालीन दिल्ली प्रशासन ने टोकन और कार्ड दिए थे। यहां लोग 35 साल से भी ज्यादा समय से लोग रह रहे हैं। इसके बाद भी भाजपा की चार इंजन की सरकार इन गरीबों के घरों पर बुल्डोजर चलाने वाली है। इसी तरह, शहादरा की जीटी रोड पर लाल बाग की झुग्गियों में भी 31 जुलाई को बुलडोजर चलाने का नोटिस लगा दिया गया है। लालबाग में भी लोगों के पास दिल्ली प्रशासन द्वारा 1990 में दिए गए अलॉटमेंट कार्ड हैं। 1990 से अब तक किसी सरकार ने इनके घर नहीं तोड़े, लेकिन जैसे ही चार इंजन वाली भाजपा की सरकार आई है, एक के बाद एक गरीबों के घरों पर बुलडोजर चलाने की करवाई शुरू की जा रही है। इस दौरान आप नेता और शालीमार बाग की पूर्व विधायक वंदना कुमारी ने कहा कि गुरुवार को शालीमार बाग के इंदिरा कैंप में दोपहर करीब 2 बजे अचानक अफरा-तफरी मच गई। एक नोटिस चिपकाई गई, जिसमें लिखा था कि 15 दिन में मकान खाली कर लें। लोग दहशत में और परेशान थे। समझ नहीं पा रहे थे कि 15 दिन में क्या करें। इसी विधानसभा में सीएम रेखा गुप्ता रहती हैं। रेखा गुप्ता बार-बार कहती हैं कि एक भी झुग्गी नहीं टूटने देंगी, लेकिन उनकी ही विधानसभा में पहले भी झुग्गियों पर बुलडोजर चला और अब इंदिरा कैंप में 15 दिन बाद बुलडोजर चलाने की तैयारी है। लोग डरे हुए हैं कि 15 दिन बाद बुलडोजर आएगा, तो वे कहां जाएंगे।
राहुल गांधी ने दिल्ली के जेलर वाला बाग और वजीरपुर इलाकों का दौरा किया, डिमोलिशन प्रभावित परिवारों से मिले
नई दिल्ली, 25 जुलाई: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने दिल्ली के अशोक विहार स्थित जेलर वाला बाग और वजीरपुर इलाकों का दौरा किया है। यह वही इलाके हैं, जहां कुछ दिनों पहले दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने डिमोलिशन अभियान चलाया था। इस अभियान के तहत बुलडोजर से सैकड़ों झुग्गियों को तोड़ा गया था। राहुल गांधी ने डिमोलिशन के दौरान प्रभावित हुए जेलर वाला बाग और वजीरपुर में झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनीं। राहुल गांधी ने इन लोगों से यह जानने की कोशिश की कि कितने एकड़ में झुग्गियों को तोड़ा गया। स्थानीय लोगों ने उन्हें बताया कि करीब 500 मीटर के एरिया में कार्रवाई की गई थी। कांग्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “नेता विपक्ष राहुल गांधी ने अशोक विहार स्थित जेलरवाला बाग और वजीरपुर का दौरा किया, जहां डीडीए ने 500 से ज्यादा झुग्गी-झोपड़ियां तोड़ दी थीं। राहुल गांधी ने यहां प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर उनकी शिकायतें सुनीं और उनका दर्द बांटा।” इसी बीच, आम आदमी पार्टी ने दावा किया कि आने वाले दिनों में शालीमार बाग और शाहदरा इलाके में बुलडोजर चलाने की तैयारी है। शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री और आप नेता आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “पिछले 6 महीने से दिल्ली में गरीबों के घर पर बुलडोजर चलाया जा रहा है। ‘जहां झुग्गी है, वहां मैदान बना देंगे’ यही भाजपा की सच्चाई है।” आतिशी ने कहा कि पिछले 6 महीने में वजीरपुर, मद्रासी कैंप, जेलरवाला बाग, गोकुलपुर और मादीपुर समेत कई इलाकों में बुलडोजर चलाए गए। उन्होंने आरोप लगाए कि दो और इलाकों में बुलडोजर चलाने की तैयारी हुई है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, “सीएम रेखा गुप्ता के विधानसभा क्षेत्र शालीमार बाग के इंदिरा कैंप में 15 दिन के भीतर झुग्गी पर बुलडोजर चलाने का नोटिस लगाया गया है। रेखा गुप्ता कहती हैं कि एक भी झुग्गी को तोड़ा नहीं जाएगा, लेकिन एक झुग्गी पर बुलडोजर चल चुका है और दूसरी झुग्गी पर चलने वाला है।” आतिशी ने दावा किया कि शाहदरा में लाल बाग की झुग्गियों पर भी बुलडोजर चलाने की नोटिस लगा है।
दिल्ली-नोएडा से आतंकी गिरफ्तार, पुलिस अफसरों को नहीं लगी भनक
नई दिल्ली, 23 जुलाई : गुजरात एटीएस को आज (बुधवार) को एक बड़ी सफलता मिली है। गुजरात एटीएस ने दिल्ली-नोएडा समेत कई शहरों से अल कायदा से जुड़े चार आतंकियों को गिरफ्तार किया है। टीम ने चारों की फोटो भी जारी कर दी है। बताया गया कि चारों आतंकी 20 से 25 साल के है। इन्हें भारत में हमले करने के लिए बड़े टारगेट और बड़ी लोकेशन मिलने वाली थी। पुलिस के अनुसार, ये चारों सोशल मीडिया एप के जरिए एक-दूसरे से कनेक्ट थे। चारों के सीमा पार लिंक भी सामने आए हैं। गुजरात एटीएस ने नोएडा से एक आतंकी को गिरफ्तार किया है। गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरेट के अधिकारियों को इसकी सूचना नहीं है। गुजरात एटीएस से सूचना फ्लैश होने के बाद अधिकारी अलर्ट हुए हैं।
हर बच्चे को गुणवत्तापूर्ण व मूल्यनिष्ठ शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए सरकार प्रतिबद्ध : आशीष सूद
नई दिल्ली, 23 जुलाई: शिक्षा मंत्री आशीष सूद बुधवार को चिराग दिल्ली के सर्वोदय विद्यालय में प्रवेश स्तर की कक्षाओं (नर्सरी, केजी, पहली) के लिए आयोजित ओरिएंटेशन कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि छोटे बच्चों की जिज्ञासा, आत्मविश्वास और सीखने की ललक ने उन्हें बेहद प्रभावित किया। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार हर बच्चे को गुणवत्तापूर्ण, समावेशी और मूल्यनिष्ठ शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। सूद ने यहां पत्रकारों से कहा कि अब तक यही माना जाता था कि सिर्फ निजी स्कूल ही अच्छे होते हैं, वे ही अभिभावकों को बुलाते हैं, उन्हें सब कुछ दिखाते हैं। दिल्ली सरकार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व और मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के मार्गदर्शन में दिल्ली के स्कूली शिक्षा परिदृश्य में बड़े बदलाव कर रही है। उन्होंने कहा कि बच्चों के अभिभावक भी स्कूलों में हो रहे बदलाव में सक्रिय भूमिका निभाएं। इसके लिए आयोजित ओरिएंटेशन कार्यक्रमों में उन्हें स्कूलों में होने वाली सभी गतिविधियों और यहां मौजूद सुविधाओं की जानकारी दी जाएगी। दिल्ली सरकार अभिभावकों की सभी अपेक्षाओं को पूरा करेगी। मंत्री सूद ने यहां स्कूल में पर्यावरण सरंक्षण का संदेश देते हुए पौधारोपण भी किया। उन्होंने बच्चों को अधिक से अधिक पौधारोपण करने के लिए प्रोत्साहित किया। संसद के मानसून सत्र में नेशनल स्पोर्ट्स गर्वनेंस बिल लेकर आ रही है, इस पर आशीष सूद ने कहा, बिल आने दीजिए उसकी पुरी जानकारी लेंगे। पीएम मोदी के नेतृत्व में दिल्ली में स्पोर्ट्स का इकोसिस्टम के रूप में डेवलप हुआ है। हम तो चाहते हैं कि अगला ओलंपिक गोल्ड मेडल दिल्ली के खिलाड़ी को भी मिले। हम ऐसा इकोसिस्टम तैयार करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।” कार्यक्रम में बच्चों ने उत्साह के साथ रंगारंग प्रस्तुतियां दी। शिक्षा मंत्री ने स्कूल की कक्षाओं का दौरा किया, जहां बच्चे अपने अभिभावकों के साथ मौजूद थे। कार्यक्रम के अंत में शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत स्कूल परिसर में पौधारोपण किया। इस पहल के जरिए उन्होंने पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया।
दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश, ऑरेंज अलर्ट जारी
नई दिल्ली, 22 जुलाई : दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में मंगलवार को झमाझम बारिश हुई। आईएमडी ने भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। बारिश के मद्देनजर, भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने पूरी दिल्ली में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। आईएमडी के अनुसार, अगले दो दिनों तक दिल्ली में हल्की से मध्यम बारिश के साथ बारिश का पूर्वानुमान है। कई जगहों पर गरज चमक के साथ मूसलाधार बारिश भी हो सकती है। सुबह करीब 10 बजे शुरू हुई बारिश की वजह से सड़कों पर पानी जमा होने से कुछ जगहों पर हल्का ट्रैफिक जाम देखा गया। दिल्ली के राष्ट्रपति भवन के गुरुद्वारा रकाबगंज साहिब के पास झमाझम बारिश हुई है। इसके साथ ही दिल्ली-एनसीआर के कई हिस्सों में भी बारिश शुरू हो गई। दिल्ली का अधिकतम तापमान 32.63° सेल्सियस और न्यूनतम 27.48°सेल्सियस रहने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक यह बारिश पश्चिमी राजस्थान और पड़ोसी पाकिस्तान के ऊपर बने चक्रवाती हवाओं के दबाव और जम्मू से बंगाल की खाड़ी तक फैली सक्रिय मॉनसून ट्रफ के कारण हो रही है। इन कारणों से दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में बारिश का मौसम बना रहेगा। अनुमान है कि 26 जुलाई तक रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी। ऐसे में अब दिल्ली में आई बारिश ने लोगों को बढ़ती गर्मी से थोड़ी राहत दिलाई है, लेकिन कुछ निचले इलाकों में जलभराव की समस्या भी देखी गई। कनॉट प्लेस, इंडिया गेट और मॉडल टाउन जैसे क्षेत्रों में सड़कों पर पानी जमा होने से ट्रैफिक की गति धीमी रही। दिल्ली नगर निगम और प्रशासन ने जलभराव से निपटने के लिए पहले से तैयारियां शुरू कर दी हैं। ऑरेंज अलर्ट का अर्थ होता है कि मौसम खराब हो चुका है। तो ऐसे में अब आपको सिर्फ नजर बनाकर नहीं रखनी है, बल्कि बाहर जाने से भी बचना चाहिए। इसका अर्थ है कि स्थिति सामान्य नहीं है, मौसम गंभीर हो सकता है। ऑरेंज अलर्ट भारी बारिश, बर्फबारी, तूफान या लू जैसी परिस्थितियों के लिए जारी किया जाता है। भारी बारिश को लेकर जारी किए गए ऑरेंज अलर्ट का आमतौर पर मतलब है कि 24 घंटों में भारी बारिश हो सकती है, जिससे सड़कों, नालों और निचले इलाकों में बाढ़ आ सकती है।
उपराष्ट्रपति ने यमुना वाटिका और बांसेरा पार्क का दौरा किया, बोले- देश ने की एक दशक में उल्लेखनीय प्रगति
नई दिल्ली, 17 जुलाई : उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने गुरुवार को पत्नी सुदेश धनखड़ के साथ दिल्ली विकास प्राधिकरण के सराय काले खां स्थित यमुना वाटिका और बांसेरा पार्क का दौरा किया। दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने उपराष्ट्रपति और उनकी पत्नी का यहां स्वागत किया। उपराष्ट्रपति ने यहां पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि देश ने पिछले एक दशक में अर्थव्यवस्था और बुनियादी सुविधाओं में उल्लेखनीय प्रगति की है। इस दौरान देश दुनिया की 11वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था से चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना और अब तीसरी अर्थव्यवस्था बनने की ओर बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले एक दशक में देश का तेजी से विकास हुआ और देशवासियों को सड़कें, बिजली, गैस, शौचालय, इंटरनेट, स्वास्थ्य और शिक्षा जैसी सेवाएं आसानी से मिल रही है। धनखड़ ने उपराज्यपाल के किए कामों को क्रांतिकारी बताते हुए कहा कि पर्यावरण को लेकर दिल्ली में तेजी से काम हो रहा है। उन्होंने दिल्ली वालों से यमुना वाटिका और बांसेरा पार्क की प्राकृतिक सुंदरता का आनंद लेने के लिए भी कहा। यमुना वाटिका को दिल्ली का सबसे बड़ा और विशिष्ट हरित क्षेत्र माना जा रहा है।