पीएम मोदी और सीएम रेखा गुप्ता के आह्वान पर दिल्ली ‘तिरंगामय’ हो रही है : आशीष सूद

नई दिल्ली, 10 अगस्त : ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत रविवार को दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम से ‘तिरंगा दौड़’ का आयोजन किया गया। इस दौड़ को दिल्ली सरकार के मंत्री आशीष सूद ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह आयोजन 79वें स्वतंत्रता दिवस से पहले राष्ट्रभक्ति की भावना को बढ़ावा देने के लिए किया गया, जिसमें 7,900 बच्चों ने हाथ में तिरंगा लिए हिस्सा लिया। प्रतिभागी त्यागराज स्टेडियम से लेकर युद्ध स्मारक तक गए और देश के लिए बलिदान देने वालों को श्रद्धांजलि अर्पित की। ‘हर घर तिरंगा’ अभियान का उद्देश्य हर घर में तिरंगा फहराकर राष्ट्रीय एकता और गौरव को प्रोत्साहित करना है। दिल्ली सरकार के मंत्री आशीष सूद ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि 79वें स्वतंत्रता दिवस से पहले, 7,900 युवाओं ने ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत त्यागराज स्टेडियम से राष्ट्रीय युद्ध स्मारक तक ‘तिरंगा दौड़’ में हिस्सा लिया। इस दौरान युवा तिरंगा लेकर दौड़े और शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। सूद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के आह्वान पर दिल्ली ‘तिरंगामय’ हो रही है। उन्होंने यह भी बताया कि आने वाले दिनों में दिल्ली की बेटियां सड़कों पर तिरंगा लेकर उतरेंगी, जिससे राष्ट्रभक्ति का उत्साह और बढ़ेगा। मंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, ”आज ‘तिरंगा रन’ ने सड़कों को देशभक्ति और एकता की भावना से भर दिया। स्वतंत्रता का जश्न मनाने के लिए 7,500 से ज़्यादा बच्चों ने गर्व के साथ तिरंगा लहराया और स्वच्छ, सशक्त भारत का संदेश दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राष्ट्र प्रेरित दृष्टि और मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व में शिक्षा निदेशालय दिल्ली द्वारा आयोजित यह रन आज त्यागराज स्टेडियम से हरी झंडी दिखाकर प्रारंभ हुआ। यह केवल एक दौड़ नहीं, बल्कि देश की एकता, गर्व और हमारे अमर शहीदों के प्रति कृतज्ञता का सशक्त संदेश बनकर पूरे शहर में गूंज उठा।“

दिल्ली के जैतपुर में मंदिर की दीवार गिरने से बड़ा हादसा, 8 की मौत

नई दिल्ली, 09 अगस्त : शनिवार सुबह दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के जैतपुर के हरि नगर गांव में दर्दनाक हादसा हुआ, जब एक पुराने मंदिर के पास स्थित समाधि स्थल की करीब 100 फुट लंबी दीवार अचानक भरभराकर ढह गई। दीवार गिरने से पास की झुग्गियों पर मलबा आ गिरा, जिसकी चपेट में आकर मौके पर ही 8 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में तीन पुरुष, दो महिलाएं, दो लड़कियां और एक बच्चा शामिल हैं। हादसा सुबह लगभग 9:30 बजे के करीब हुआ, जब इलाके में भारी बारिश के चलते अधिकांश लोग अपनी झुग्गियों में ही थे. घटनास्थल पर अफरातफरी, बचाव कार्य तेज हादसे की खबर मिलते ही दिल्ली फायर सर्विस की दो गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुँचीं और बचाव कार्य में लग गईं। मलबे में फंसे सभी आठ लोगों को बाहर निकाला गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अस्पताल ले जाए गए घायल हाशिबुल ने भी बाद में दम तोड़ दिया। फिलहाल पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं और सर्च ऑपरेशन जारी है। आसपास की झुग्गियों को ऐहतियात के तौर पर खाली करा दिया गया है, ताकि कोई और बड़ा हादसा न हो. हादसे की वजह प्राथमिक जांच में सामने आया है कि मंदिर के पास की दीवार काफी पुरानी थी और लगातार बारिश के दबाव में उसकी नींव कमजोर पड़ गई थी। विशेषज्ञों का मानना है कि उचित रखरखाव और समय पर मरम्मत न होने से यह हादसा हुआ। प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। स्थानीय लोगों का आरोप है कि क्षेत्र में इस तरह के पुराने ढांचे और जर्जर दीवारों की समय-समय पर मॉनिटरिंग नहीं होती, जिससे आमजन की जान जोखिम में रहती है. स्थानीय नाराजगी और प्रशासनिक प्रतिक्रिया इस दर्दनाक घटना के बाद क्षेत्रीय निवासी प्रशासन से खासे नाराज नजर आए। उनका कहना है कि इलाके में रह रही झुग्गी बस्ती वर्षों पुरानी है और यहां बारिश के मौसम में ऐसे हादसे की आशंका पहले भी जताई जा चुकी थी, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। पुलिस के मुताबिक, मृतकों में से चार लोग एक ही परिवार के थे और वे सभी कबाड़ व्यवसाय से जुड़े थे। छुट्टी का दिन होने के चलते परिवार के लोग घर पर ही थे. दिल्ली में जर्जर इमारतों पर फिर सवाल यह हादसा एक बार फिर दिल्ली की दयनीय नागरिक संरचनाओं और जर्जर इमारतों की सुरक्षा पर सवाल उठा गया है। मानसून के दौरान पिछले कुछ वर्षों में भी ऐसे हादसे बढ़े हैं, जिसमें गरीब तबके को अपनी जान गंवानी पड़ी है। प्रशासन की ओर से कहा गया है कि बाकी के जोखिमग्रस्त ढांचों की जांच की जाएगी और ज़रूरत पड़े तो उन्हें गिराया जायेगा, ताकि भविष्य में ऐसी त्रासदी न हो.

रक्षाबंधन पर केवाईएस ने मनाया सांप्रदायिक सौहार्द दिवस, कौमी एकता की बांधी राखी

नई दिल्ली, 09 अगस्त : रक्षाबंधन के अवसर पर क्रांतिकारी युवा संगठन (केवाईएस) ने शनिवार को दिल्ली में सांप्रदायिक सौहार्द दिवस मनाते हुए कौमी एकता और भाईचारे का संदेश दिया। इस अवसर पर संगठन के कार्यकर्ताओं ने पुरानी दिल्ली के जामा मस्जिद क्षेत्र में लोगों को राखी बांधी और सांप्रदायिक हिंसा के खिलाफ एकजुट संघर्ष का आह्वान किया। केवाईएस का कहना है कि पिछले कुछ वर्षों में देश में सांप्रदायिक हिंसा की घटनाओं में तेज़ी आई है, जिससे अल्पसंख्यक समुदायों में भय का माहौल है। संगठन ने आरोप लगाया कि ऐसी घटनाओं को रोकने के बजाय मौजूदा आरएसएस-भाजपा सरकार और उससे जुड़े संगठन सांप्रदायिकता फैलाकर नफरत का वातावरण बना रहे हैं। संगठन ने कहा कि देश इस समय आर्थिक संकट, महंगाई, बेरोजगारी, बढ़ती गैर-बराबरी, महिलाओं व अल्पसंख्यकों के खिलाफ अपराध और स्वास्थ्य सुविधाओं की बदहाली जैसी गंभीर चुनौतियों से जूझ रहा है। इन मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए सांप्रदायिक माहौल को बढ़ावा दिया जा रहा है। अभियान के दौरान कार्यकर्ताओं ने ब्रिटिश शासन के खिलाफ आंदोलन में सांप्रदायिक एकता की ऐतिहासिक भूमिका को भी याद किया। उन्होंने संकल्प लिया कि वे सांप्रदायिक ताकतों का विरोध जारी रखेंगे और सौहार्द का यह संदेश देश के अन्य हिस्सों तक पहुंचाएंगे।

भाजपा की चार इंजन की सरकार में दिल्ली की कानून व्यवस्था बदहाल : आप

नई दिल्ली, 09 अगस्त: दिल्ली में आपराधिक घटनाओं के बढ़ने का आराेप लगाते हुए आम आदमी पार्टी पार्टी ने भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला है। आप नेताओं ने शनिवार को प्रेसवार्ता कर कहा कि भाजपा की चार इंजन की सरकार में दिल्ली की कानून व्यवस्था बदहाल हो चुकी है। दिल्ली में रोज हो रही हत्या, लूटपाट और ड्रग्स बिकने की घटनाओं का संज्ञान लेने वाला कोई नहीं है। कहा कि विधानसभा सत्र में आप की मांग के बावजूद भाजपा सरकार जनता से जुड़े मुद्दों पर कोई चर्चा नहीं की। आप नेताओं ने सीएम रेखा गुप्ता और एलजी वीके सक्सेना से अनुरोध है कि जनता का भी ख्याल कर लें। आप ने कहा है कि दिल्ली में कानून व्यवस्था की हालत बहुत बदतर हो चुकी है। रोज कहीं न कहीं हत्याएं, लूटपाट की घटनाएं हो रही हैं। शनिवार को करावल नगर में हत्या की घटना हुई है। इसी तरह रोज पूरी दिल्ली में कहीं हत्या और लूटपाट जैसी गंभीर आपराधिक घटनाएं सुनने को मिलती हैं। जंगपुरा में बालीबुड की अभिनेत्री के भाई की हत्या कर दी गई। उन्होंने कहा कि सोमवार से शुक्रवार तक दिल्ली विधानसभा का सत्र चला। हम विधानसभा सत्र में लगातार दिल्ली की बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर चर्चा की मांग कर रहे थे। पांच दिन के मानसून सत्र में दिल्ली की जनता से जुड़े मुद्दों पर एक बार भी चर्चा नहीं हुई। भाजपा सरकार ने पांच दिन के सत्र में सिर्फ राजनीतिक प्रोपेगंडा करके समय खराब किया। इससे दिल्ली की जनता खुद को ठगा हुआ महसूस कर रही है।

दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश, कई इलाकों में पानी भरने से जनजीवन प्रभावित

नई दिल्ली, 09 अगस्त : राष्ट्रीय राजधानी और उसके आसपास के इलाकों के शुक्रवार देर रात से हो रही झमाझम बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। दिल्ली, नोएडा और गुरुग्राम के कई इलाके जलमग्न हो गया तथा सड़कों पर घुटनों तक पानी जमा होने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। राजधानी में भारी बारिश के कारण कई उड़ान संचालन पर भी इसका बुरा असर पड़ा है। बड़ी संख्या में विमानों ने देर से उडान भरी है। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने दिल्ली-एनसीआर में रेड अलर्ट जारी किया है। आज दिनभर मध्यम से भारी बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। दक्षिण, पूर्वी, पश्चिमी और सेंट्रल दिल्ली में तेज बारिश होने से कई इलाके जलमग्न हो गये है। विभाग का अनुमान है कि शनिवार को न्यूनतम तापमान 27 डिग्री और अधिकतम 36 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा और अगले कुछ दिनों तक बारिश का सिलसिला जारी रहने का अनुमान जताया है। दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा ने यात्रियों को उड़ानों की जानकारी के लिए अपनी-अपनी एयरलाइन से संपर्क करने की सलाह दी। एयरपोर्ट प्रशासन ने कहा कि मौसम प्रतिकूल है, हालांकि परिचालन इस समय सामान्य है। इंडिगो और स्पाइसजेट ने यात्रियों को शहर में ट्रैफिक जाम को लेकर अलर्ट रहने के लिए कहा है। दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल) ने स्पष्ट किया है कि बारिश के कारण इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्उे पर कई उड़ानों को डाइवर्ट किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक आज सुबह साढ़े पांच बजे से पूर्वाह्न साढ़े आठ बजे तक सफदरजंग के इलाके 49.6 मिमी, पूसा में 47.0, मयूर विहार में 42.0, प्रगति मैदान में 40.6 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गयी है। राजधानी के कई इलाकों आईटीओ, मुनीरका मेट्रो स्टेशन गेट नंबर-1, मोती बाग, एपीएस कॉलोनी, अकबर रोड, साउथ एवेन्यू, रंजीत सिंह फ्लाईओवर, मंडी हाउस, मिंटो रोड, संगम विहार, वसंत कुंज, आरके पुरम, कनॉट प्लेस, पंचकुइयां मार्ग, भजनपुरा, यमुना विहार, करावल नगर समेत कई जगहों पर जलभराव की स्थिति है। दिल्ली में कल देर रात से आज भी जारी बारिश ने दिल्ली सरकार के नगर निगम और नगरपालिका की बारिश से निपटने के खोखले वादों की कलई खोल दी है। राजधानी के अधिकतर कॉलोनियों में घुटनों घुटनाें तक पानी भर गया है और कई इलाकों में लोग घरों में घुसे हुए पानी को निकालते हुए देखे गये हैं। राजधानी में यमुना का जलस्तर सुबह आठ बजे तक 204.4 मीटर दर्ज किया गया, जो चेतावनी स्तर 204.5 मीटर से महज 10 सेमी कम है। आमतौर पर यमुना नदी के खतरे का स्तर 205.33 मीटर है। राजधानी से सटे गाजियाबाद में सुबह से हो रही बारिश के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग नौ के पास स्थित विजय नगर अंडरपास और रेलवे स्टेशन जाने वाली मुख्य सड़क पर पानी भर गया। इस इलाकों में वाहन पानी रेंगते हुए नजर आ रहे हैं। नोएडा और ग्रेटर नोएडा में कई सड़कें जलभराव की स्थिति बनी हुई है। सूरजपुर कस्बे में घुटनों तक पानी भर गया। जलभराव से लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही है और प्राधिकरण के दावों की पोल खुल गयी है।

दिल्ली के लोगों के लिए सस्ती दवाइयां और सस्ता इलाज उपलब्ध कराना लक्ष्य : सीएम रेखा गुप्ता

नई दिल्ली, 03 अगस्त : दिल्ली की कैलाश कॉलोनी में अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस एसएसबी मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल का लोकार्पण मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने किया। सीएम रेखा गुप्ता ने ऐलान किया कि दिल्ली के सभी सरकारी हॉस्पिटलों को पीपीपी मॉडल पर लाया जा रहा है। उन्होंने कहा, “आपके रक्त की एक बूंद से आपका पूरा डीएनए पता चल सकता है। जब हम रक्तदान करते हैं, तो वह किसी की जान बचाने के लिए किया जाता है। यदि गलत खून चढ़ जाए, तो वह दूसरे व्यक्ति के लिए नुकसानदायक हो सकता है। दिल्ली सरकार ने हॉस्पिटलों के लिए ऐसी मशीनें खरीदी हैं, जिनसे ब्लड की टेस्टिंग होकर 24 घंटे में रिपोर्ट मिल जाएगी। केवल शुद्ध और सुरक्षित खून ही किसी को डोनेट किया जाएगा।” उन्होंने कहा, “हम दिल्ली सरकार के अस्पतालों में जो जरूरी मशीनरी है, उसे अब पीपीपी मॉडल (पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप) पर ले रहे हैं। हमारे जितने भी 24 अस्पताल अधूरे पड़े थे, जो पिछली सरकारों द्वारा आधे-अधूरे काम करके छोड़ दिए गए थे, उन्हें हम अब पीपीपी मॉडल के तहत पूरा कर रहे हैं। दिल्ली में कई आधुनिक सुविधाओं से युक्त अस्पताल खोले जाएंगे। हमारा सपना है कि प्रति 1,000 व्यक्तियों पर कम से कम 5 बेड उपलब्ध हों, और साथ ही ट्रॉमा सेंटर भी दिल्ली के निवासियों के लिए उपलब्ध हो।” उन्होंने कहा, “दिल्ली के लोगों के लिए सस्ती दवाइयां, सस्ता इलाज और बेहतर गुणवत्ता उपलब्ध कराना हमारा लक्ष्य है। एसएसबी हॉस्पिटल ने इस दिशा में जो योगदान दिया है, वह भी बहुत महत्वपूर्ण है। 50 बेड ही सही, लेकिन ये 50 बेड रोजाना सैकड़ों लोगों की जान बचाएंगे। इस बात का मुझे पूरा विश्वास है।” दिल्ली सीएम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “आज कैलाश कॉलोनी में अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त एसएसबी मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल का लोकार्पण कर उसे दिल्लीवासियों को समर्पित किया। इस अवसर पर सांसद बांसुरी स्वराज एवं विधायक शिखा राय की गरिमामयी उपस्थिति रही।”

दिल्ली में भाजपा विधायक की नई पहल, दफ्तर को बनाया ‘जन सेवा केंद्र’, सीएम रेखा ने की तारीफ

नई दिल्ली, 03 अगस्त: दिल्ली में भाजपा विधायक शिखा राय ने एक नई पहल की शुरुआत की है। ग्रेटर कैलाश से विधायक शिखा ने अपने आवास का नाम ‘जन सेवा केंद्र’ रखा है, जिसका उद्घाटन रविवार को मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने किया। इस मौके पर भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज भी मौजूद रहीं। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मीडिया से बातचीत में कहा कि भाजपा के सभी विधायक जनता की सेवा कर रहे हैं, जमीनी स्तर पर काम कर रहे हैं। इसी क्रम में ग्रेटर कैलाश की विधायक शिखा राय के कार्यालय का नाम ‘जन सेवा केंद्र’ रखा गया है, जहां लोगों की शिकायतों का समाधान किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे विधायक पूरी लगन से काम कर रहे हैं। दिल्ली में विकास के साथ लोगों के सभी काम होंगे। शिखा राय की प्रशंसा करते हुए सीएम रेखा गुप्ता ने कहा, “उन्होंने जनता की सेवा में कई साल लगाए हैं। मैं खुद शिखा राय को 30 से देख रही हूं। वह जनता के बीच रहकर उनके लिए काम कर रही हैं।” मुख्यमंत्री ने कहा कि आपने इतने सालों बाद इस क्षेत्र को एक मजबूत और प्रभावी सरकार दी है। आज हम सब देख रहे हैं कि पिछले 5 महीनों में दिल्ली का चेहरा किस तरह बदल रहा है। सरकार पूरी मेहनत, निष्ठा और समर्पण के साथ काम कर रही है। इस मौके पर भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा, “आयुष्मान भारत योजना की बात करें तो दिल्ली इस योजना से वंचित थी। मुझे याद है कि हमारे 7 सांसदों को दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ा था, लेकिन जैसे ही दिव्य मतदाताओं ने वनवास समाप्त किया और यहां डबल इंजन वाली सरकार बनाई, दिल्ली में ‘आयुष्मान भारत’ योजना लागू हो गई।” रेखा गुप्ता की प्रशंसा करते हुए बांसुरी स्वराज ने कहा कि मुझे आज भी याद है, जिस दिन उन्होंने (20 फरवरी को) शपथ ली, उसी शाम को उन्होंने कैबिनेट मीटिंग में दिल्ली में आयुष्मान भारत लागू करने का फैसला लिया था।

दिल्ली प्रीमियर लीग के उद्घाटन समारोह में शामिल हुईं मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता

नई दिल्ली, 03 अगस्त : दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता शनिवार को अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में ‘दिल्ली प्रीमियर लीग’ के उद्घाटन समारोह में शामिल हुईं और कहा कि यह आयोजन शहर की उभरती प्रतिभाओं के लिए एक मंच है। उनके साथ ‘दिल्ली डिस्ट्रिक क्रिकेट एसोसिएशन’ के अध्यक्ष रोहन जेटली, भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई) के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला और पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी मौजूद थीं। उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ”यह शहर सिर्फ क्रिकेट खेलता नहीं… इसे जीता है। यहां हर कॉलोनी में एक चैंपियन है, हर पार्क में एक याद बसती है और हर बच्चा बल्ला हाथ में लेकर सपना देखता है।” मुख्यमंत्री ने दिल्ली प्रीमियर लीग के दूसरे संस्करण में भाग लेने वाली सभी टीम को बधाई दी और खिलाड़ियों से अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का आह्वान करते हुए कहा कि उनका प्रदर्शन शहर के लिए गर्व की बात होगी। उन्होंने कहा कि यह मुकाबला दिल्ली को क्रिकेट के प्रतिभावान खिलाड़ियों के एक समूह के रूप में उभरने में मदद कर रही है।

मंत्री वर्मा ने पीडब्ल्यूडी कार्यालय में की सफाई

नई दिल्ली, 02 अगस्त: इंदिरा गांधी स्टेडियम के पास स्थित पीडब्ल्यूडी के एक कार्यालय के पीछे के भाग में इकट्ठे कूड़े को देख लोक निर्माण मंत्री प्रवेश वर्मा भड़क गए, इकट्ठे कूड़े को डस्टबिन में डाला, झाड़ू लगाई और साथ में कार्यालय इंचार्ज को फटकार भी लगाई। पूछा कि यहां का अधिशासी अभियंता कौन है, जिसकी यहां की जिम्मेदारी है। एक अधिकारी सामने आए। मंत्री ने कहा कि अपने ऑफिस के पीछे देखा है, कितनी गंदगी है, आप लोग यहां कैसे रह पाते हैं। कहा कि आप को लगता नहीं कि यहां साफ सफाई रखी जानी चाहिए। मंत्री वर्मा दिल्ली को कूड़े से आज़ादी अभियान के तहत फ्लाईओवर के नीचे लोक निर्माण विभाग के इंदिरा गांधी स्टेडियम के पास स्थित कार्यालय में निरीक्षण करने पहुंचे थे। शनिवार दोपहर को मंत्री पीडब्यूडी के इस कार्यालय परिसर में पहुंचे हुए थे। इसके बाद एक किनारे के रास्ते से पीछे की ओर मुड़े तो कूड़े एकत्रित था, इस कूड़े को हाथ से उठाकर डस्टबिन में डाला, वह जब कार्यालय के पीछे भाग में गए तो कूड़ा ही कूड़ा देखकर भड़क गए। वहां उन्होंने झाडू लगाया और वहां से लौटकर फिर मुख्य भाग में आए। मंत्री ने विभाग के अधिकारियों को चेतावनी के साथ साफ सफाई रखने के निर्देश दिए। इस मौके पर मंत्री वर्मा ने कहा कि स्वच्छता केवल सफाई कर्मचारियों की जिम्मेदारी नहीं, यह हम सभी नागरिकों की साझा जिम्मेदारी है। जब नेतृत्व खुद आगे बढ़कर उदाहरण प्रस्तुत करता है, तभी समाज में स्थायी और वास्तविक बदलाव की नींव रखी जा सकती है। कहा कि मैं सभी दिल्लीवासियों से आग्रह करता हूं कि वे इस अभियान में सक्रिय भागीदारी करें और हमारी राजधानी को साफ, हरा-भरा और गर्व से भरा शहर बनाने में अपना योगदान दें।

दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने सुल्तानपुरी में डीडीए फ्लैट साइट का निरीक्षण किया, पिछली सरकारों पर बरसीं

नई दिल्ली, 02 अगस्त : दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सुल्तानपुरी स्थित डीडीए फ्लैट साइट का निरीक्षण किया है। मकानों की जर्जर हालत देखकर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने पहले की आम आदमी पार्टी और कांग्रेस सरकारों को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों की उदासीनता और दुर्भावनापूर्ण नीतियों के चलते 2011 से तैयार ये फ्लैट्स सालों तक वीरान पड़े रहे। अरबों रुपये खर्च होने के बावजूद इन्हें झुग्गीवासियों को नहीं सौंपा गया। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता शनिवार को कैबिनेट मंत्री आशीष सूद और सांसद योगेंद्र चांदोलिया के साथ सुल्तानपुरी पहुंचीं। उन्होंने अधिकारियों से बातचीत करते हुए डीडीए फ्लैट साइट की स्थिति को समझने की कोशिश की। सीएम रेखा गुप्ता ने कहा, “हम इस इलाके में पहुंचे और यहां के घरों की स्थिति का जायजा लिया। यह घर कांग्रेस सरकार के दौरान बनने शुरू हुए थे और अरविंद केजरीवाल की सरकार में बनकर तैयार हो गए थे, लेकिन न तो यहां किसी को भेजा गया और न ही ठीक से बसाया गया। पहली बार किसी सरकार ने इस बात की चिंता की कि गरीबों को पक्के मकान देने हैं।” उन्होंने आरोप लगाए कि पहले की सरकारें गरीबों को गरीब ही रखना चाहती थीं। कभी उनकी मानसिकता में नहीं था कि गरीब झुग्गियों से हटकर पक्के मकानों में बस जाएं। झुग्गीवाले पिछली सरकारों के लिए सिर्फ वोटबैंक थे। रेखा गुप्ता ने कहा, “अब हम हर जगह का विस्तृत सर्वे कराएंगे। जो घर मरम्मत योग्य हैं, उनकी मरम्मत करवाई जाएगी। जो घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हैं और मरम्मत के लायक नहीं बचे हैं, उन्हें तोड़ा जाएगा।” दिल्ली के कैबिनेट मंत्री आशीष सूद ने कहा कि यह पिछली सरकार की विफलता है और यह दर्शाता है कि जो मकान गरीब लोगों के लिए बनाए गए थे, उनकी हालत जर्जर है। यह मकान रहने लायक नहीं हैं। उन्होंने कहा कि समय आया है कि गरीबों को झुग्गियों से निकालकर उनको सम्मानजनक जीवन दिया जाए। हमारी कोशिश होगी कि आसपास के 2 से 3 किलोमीटर के दायरे में मौजूद क्लस्टर हाउसिंग में लोगों को स्थानांतरित किया जाए, ताकि ‘जहां झुग्गी-वहां मकान’ के वादे को साकार किया जा सके।