केजरीवाल ने चुनाव आयोग पर दिल्ली विधानसभा क्षेत्रों का बूथवार डेटा अपलोड न करने का आरोप लगाया

नई दिल्ली, 07 फरवरी: आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को भारतीय चुनाव आयोग (ईसीआई) पर सभी विधानसभाओं का बूथवार मतदान के प्रतिशत शा आंकड़ा अपलोड नहीं करने का आरोप लगाया है। आप के संयोजक केजरीवाल ने एक पर पोस्ट कर लिखा, “चुनाव आयोग ने कई बार अनुरोध करने के बावजूद फॉर्म 17सी और हर विधानसभा में हर बूथ पर डाले गए वोटों की संख्या अपलोड करने से इनकार कर दिया है।” उन्होंने बताया कि आम आदमी पार्टी ने transparentelections.in नामक एक वेबसाइट बनाई है। उन्होंने दावा किया है कि इस बेवसाइट पर उन्होंने प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के सभी 17सी फॉर्म की प्रतियां अपलोड कर दी हैं। इस फॉर्म में हर बूथ पर डाले गए वोटों का पूरा ब्योरा है। केजरीवाल ने कहा कि वह दिनभर हर विधानसभा और हर बूथ का डेटा सारणीबद्ध प्रारूप में भी पेश करेंगे ताकि हर मतदाता इस जानकारी तक पहुंच सके। यह कुछ ऐसा है जो चुनाव आयोग को पारदर्शिता के लिए करना चाहिए था, लेकिन यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि वे ऐसा करने से इनकार कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों के लिए 5 फरवरी को मतदान हुआ था और 8 फरवरी को वोटों की गिनती होगी।

विधायकों की खरीद-फरोख्त के आरोप की जांच के सिलसिले में एसीबी केजरीवाल के आवास पर पहुंची

नई दिल्ली, 07 फरवरी : राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को उस समय राजनीतिक गहमागहमी बढ़ गई, जब भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) की एक टीम आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल के 5, फिरोजशाह रोड स्थित आवास पर पहुंची। इससे एक दिन पहले ही केजरीवाल ने भाजपा पर आठ फरवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों से पूर्व पार्टी के 16 उम्मीदवारों को खरीदने का प्रयास करने का आरोप लगाया था। उन्होंने आरोप लगाया कि आप उम्मीदवारों को पाला बदलने पर भाजपा की ओर से मंत्री पद और 15-15 करोड़ रुपये मिलने का प्रस्ताव मिला है। दिल्ली की 70 विधानसभा सीट के लिए पांच फरवरी को मतदान हुआ था और नतीजे शनिवार को घोषित किए जाएंगे। दिल्ली के उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना ने शुक्रवार को आम आदमी पार्टी (आप) के नेताओं के आरोपों की जांच एसीबी से कराने के आदेश दिए। हालांकि, स्थिति तब तनावपूर्ण हो गई जब आप नेताओं ने एसीबी अधिकारियों को केजरीवाल से मिलने से रोक दिया और उन पर भाजपा के प्रभाव में काम करने का आरोप लगाया। आम आदमी पार्टी के विधि प्रकोष्ठ के प्रमुख संजीव नसियार ने कहा कि एसीबी के पास न तो वारंट है और न ही जांच का आदेश। उन्होंने कहा कि वे सिर्फ केजरीवाल के घर के बाहर बैठे हैं और उन्हें नहीं पता कि क्या करना है। नसियार ने कहा, ‘‘हमने उन्हें (एसीबी अधिकारियों) केजरीवाल के आवास में प्रवेश करने और उनसे मिलने की अनुमति नहीं दी है। जब हमने पूछा कि वे यहां क्यों आए हैं, तो उन्होंने कहा कि उन्हें केजरीवाल से शिकायत लेने के लिए भेजा गया है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘आप के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह पहले ही शिकायत दर्ज कराने के लिए एसीबी के कार्यालय पहुंच चुके हैं। वे (एसीबी अधिकारी) बस फोन पर किसी और से आदेश ले रहे हैं। यह भाजपा का एक राजनीतिक हथकंडा मात्र है।’’ सिंह ने आरोप लगाया कि 16 से ज्यादा आप उम्मीदवारों से संपर्क कर उन्हें पार्टी से अलग करने की कोशिश की गई है। राज्यसभा सदस्य ने कहा, ‘‘हमने पहले ही एक ऐसे मामले का फोन नंबर जारी कर दिया है और अब हम शिकायत दर्ज कराने जा रहे हैं। जांच के दौरान सभी विवरण सामने आ जाएंगे। मैं भाजपा को चुनौती देता हूं कि कम से कम एक के खिलाफ कार्रवाई करके दिखाए।’

दिल्ली की अदालत आतिशी के खिलाफ कांग्रेस नेता के मानहानि मामले की सुनवाई 19 फरवरी को करेगी

नई दिल्ली, 06 फरवरी : दिल्ली की एक अदालत कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित द्वारा मुख्यमंत्री आतिशी और आम आदमी पार्टी (आप) के नेता संजय सिंह के खिलाफ दायर आपराधिक शिकायत मामले में 19 फरवरी को सुनवाई करेगी। अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट पारस दलाल को बृहस्पतिवार को इस मामले की सुनवाई करनी थी, लेकिन उन्होंने आप नेताओं के वकील के अनुरोध पर सुनवाई टाल दी। अदालत ने 16 जनवरी को आतिशी और सिंह को कांग्रेस नेता की ओर से दायर शिकायत पर नोटिस जारी किया था। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि आप नेताओं ने ‘‘जानबूझकर’’ दीक्षित की छवि को नुकसान पहुंचाया। यह मुद्दा आतिशी और संजय सिंह की प्रेस वार्ता से संबंधित है, जिसमें उन्होंने कथित तौर पर कहा था कि दीक्षित ने न केवल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से करोड़ों रुपये लिए, बल्कि उनकी पार्टी (कांग्रेस) ने आप को हराने के लिए भाजपा के साथ सांठगांठ भी की। दीक्षित ने नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र से पूर्व मुख्यमंत्री और आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मौजूदा विधानसभा चुनाव लड़ा है।

केजरीवाल ने माता-पिता, पत्नी और बेटे के साथ डाला वोट, जनता से की वोट डालने की अपील

नई दिल्ली, 05 फरवरी: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने अपने बुजुर्ग माता-पिता, पत्नी और बेटे के साथ मतदान किया। उन्होंने दिल्ली की जनता से अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में बाहर आएं और अपना वोट जरूर दें। केजरीवाल ने जनता से अपील करते हुए कहा कि अगर वे अच्छा सुशासन, मोहल्ला क्लीनिक, अच्छे सरकारी स्कूल और सभी सुविधाएं चाहते हैं तो अपना वोट जरूर करें। अरविंद केजरीवाल अपने घर के पास बने मतदान केंद्र पर अपने परिवार के साथ पैदल ही पहुंचे थे। वे अपने बुजुर्ग माता-पिता को व्हीलचेयर पर बैठाकर उन्हें मतदान केंद्र तक ले गए थे। इस दौरान उनके पिता की व्हीलचेयर को उनके बेटे ने संभाल रखा था और अपनी माता की व्हीलचेयर को खुद अरविंद केजरीवाल पकड़े हुए चल रहे थे। मतदान केंद्र पर पहुंचकर अरविंद केजरीवाल ने पूरे परिवार के साथ अपना मतदान किया और बाहर आकर उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बताया कि मतदान को लेकर उनके परिवार के सभी लोग काफी उत्साहित थे। उन्होंने बताया कि उनके बुजुर्ग माता-पिता पूरे प्रयास लगाकर मतदान केंद्र पहुंचे हैं। उन्होंने पूरी दिल्ली की जनता से अपील की कि अपने मतदान का जरूर इस्तेमाल करें ताकि अच्छे मोहल्ला क्लीनिक, अच्छे स्कूल और अच्छे अस्पताल बनाए जा सकें। उन्होंने लोगों से विनती की है कि दिल्ली के विकास के लिए अपना वोट जरूर डालें। इस मौके पर सुनीता केजरीवाल ने भी मीडिया से बातचीत की और कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि दिल्ली की जनता बहुत समझदार है और गुंडागर्दी को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेगी। इसलिए सभी से अपील है कि वे अपना वोट जरूर डालें।

दिल्ली चुनाव 2025 : सीलमपुर में मतदान के बीच हंगामा, भाजपा ने बुर्के की आड़ में लगाया फर्जी वोटिंग का आरोप

नई दिल्ली, 05 फरवरी : दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए चल रहे मतदान के बीच सीलमपुर विधानसभा में मतदाताओं ने हंगामा करते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं। वोटर्स का आरोप है कि उन्हें वोट डालने नहीं दिया जा रहा है। दरअसल, सीलमपुर विधानसभा एक मुस्लिम बहुल क्षेत्र है। सुबह सात बजे से दिल्ली की सीलमपुर विधानसभा पर वोट डाले जा रहे हैं। हालांकि, भाजपा ने सीलमपुर में बुर्के की आड़ में फर्जी वोटिंग का आरोप लगाया, जिसके बाद लोगों ने आर्यन पब्लिक स्कूल के पास हंगामा किया। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि उन्हें वोट नहीं डालने दिया जा रहा है। वहीं, मौके पर मौजूद पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को शांत कराने का प्रयास किया। बता दें कि सीलमपुर विधानसभा से आम आदमी पार्टी के जुबैर चौधरी, कांग्रेस के अब्दुल रहमान और भाजपा के अनिल गौड़ के बीच मुकाबला है। 2020 के चुनाव परिणामों की बात करें तो आम आदमी पार्टी ने यहां अब्दुल रहमान पर दांव लगाया था। इस चुनाव में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी अब्दुल रहमान ने जीत का परचम लहराया था। हालांकि, इस बार ‘आप’ ने वर्तमान विधायक अब्दुल रहमान का टिकट काट दिया था, जिसके बाद वह कांग्रेस में शामिल हो गए थे। चुनाव आयोग के मुताबिक, सीलमपुर विधानसभा सीट में पुरुष मतदाताओं की संख्या 100866, महिला मतदाताओं की संख्या 91,266, थर्ड जेंडर 4 और कुल मतदाता 1,92,136 हैं। चुनाव आयोग के आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, दोपहर 1 बजे तक करीब 33.31 फीसदी वोटिंग हुई है। इससे पहले सुबह 11 बजे तक करीब 20 फीसदी वोटिंग हुई थी और 9 बजे तक 8.03 प्रतिशत तक मतदान हुआ था। इससे पहले आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने अपने बुजुर्ग माता-पिता, पत्नी और बेटे के साथ मतदान किया। उन्होंने दिल्ली की जनता से अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में बाहर आएं और अपना वोट जरूर दें।

सचदेवा, वर्मा सहित भाजपा के कई नेताओं ने किया मतदान, लोगों से की लोकतंत्र के पर्व में हिस्सा लेने की अपील

नई दिल्ली, 05 फरवरी : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, नई दिल्ली विधानसभा सीट से पार्टी के उम्मीदवार प्रवेश वर्मा, रोहिणी से पार्टी उम्मीदवार विजेंद्र गुप्ता, मालवीय नगर से उम्मीदवार सतीश उपाध्याय सहित पार्टी के कई नेताओं ने बुधवार को मतदान किया और लोगों से लोकतंत्र के पर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की है। श्री सचदेवा और उनकी पत्नी ने पटपड़गंज विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत मयूर विहार फेज -1 स्थित मतदान केंद्र पर वोट डाला। वोटिंग के बाद उन्होंने स्याही लगी अपनी उंगली दिखाते हुए लोगों से मतदान करने की अपील की। श्री वर्मा ने मतदान करने के बाद कहा, “ज्यादा से ज्यादा संख्या में वोट दीजिए। दिल्ली राजधानी है, पूरे देश को दिखाना है कि दिल्ली सबसे आगे है। ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान कीजिए, पुराने सारे रिकॉर्ड्स को तोड़िए। दिल्ली में हजारों काम होने हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ ऐसी सरकार बनेगी, जो विजन, उनकी सारी योजनाओं को लेकर आएगी।” वहीं श्री वर्मा की पुत्री तृषा ने कहा कि लोग अब बदलाव चाहते हैं। लोग कहते हैं कि आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार कुछ नहीं कर रही, सिर्फ वादे करती है। पापा ने वायु प्रदूषण कम करने, पानी, बिजली को लेकर योजनाएं बनाई हैं। एक मौके की जरूरत है, जो उन्हें इस बार जरूर मिलेगा। श्री गुप्ता ने मतदान करने के बाद कहा, “मतदाताओं से मैं यही कहना चाहता हूं कि अपने मत का प्रयोग करें। यह लोकतंत्र का पर्व है,अपने भविष्य के लिए,अपने बच्चों के भविष्य के लिए,एक सुव्यवस्थित दिल्ली बनाने के लिए मतदान करें।” श्री उपाध्याय ने मतदान करने के बाद कहा, “परिवार संग मतदान कर लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी निभाई! आपका एक-एक वोट देश के भविष्य को संवारने की ताकत रखता है। आइए, अपने अधिकार का प्रयोग करें और एक जिम्मेदार नागरिक बनें। वोट ज़रूर डालें, क्योंकि आपका वोट आपकी शक्ति है!” वहीं, भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा, “आज दिल्ली में लोकतंत्र का पर्व है। मेरी दिल्ली के सभी वोटर्स से अपील है कि वे अपने लोकतांत्रिक अधिकार यानी वोट डालने के अधिकार का प्रयोग जरूर करें, ताकि दिल्ली एक विकसित राजधानी बन सके। आठ फरवरी को दिल्ली में कमल खिलेगा। दिल्ली में लंबे समय से कुशासन चल रहा है। सड़क, पानी, बिजली, ड्रेनेज जैसी सभी व्यवस्थाएं चरमरा गई हैं। इसे बदलने के लिए देवतुल्य मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें।”

दिल्ली में 13:00 बजे तक 33.31 प्रतिशत मतदान

नई दिल्ली, 05 फरवरी: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए बुधवार सुबह सात बजे से मतदान जारी है और अपराह्न एक बजे तक औसतन 33.31 प्रतिशत मतदान हुआ। राजधानी के मतदाताओं में नई सरकार बनाने को लेकर अच्छा खासा उत्साह देखा जा रहा है। मतदान केन्द्रों में मतदाताओं की लम्बी कतार देखी गयी है। मतदान शाम छह बजे तक होगा। राष्ट्रीय राजधानी में सुबह से कुल मिलाकर शांतिपूर्ण ढंग से मतदान हो रहा है। कालकाजी विधानसभा क्षेत्र के मादीपुर में एक मतदान केन्द्र पर वीवीपैट में गड़बड़ी के कारण करीब 15 मिनट तक मतदान प्रकिया रुकी रही। कालकाजी विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार अलका लांबा ने इसी मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। भारतीय जनता पार्टी ने सीलमपुर में मुस्लिम महिलाओं पर बुर्के पहनकर फर्जी वोट डालने का आरोप लगाया है। इसको लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया। इसके अलावा कहीं से किसी तरह की अप्रिय घटना की रिपोर्ट अभी तक सामने नहीं आयी है। दिल्ली पुलिस ने ओखला विधानसभा से आम आदमी पार्टी विधायक एवं उम्मीदवार अमानतुल्लाह खान के खिलाफ जामिया नगर थाने में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया है। चुनाव आयोग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार अपराह्न एक बजे तक उत्तर-पूर्वी दिल्ली में जिलावार सबसे अधिक 39.51 प्रतिशत मतदान हुआ जबकि मध्य दिल्ली में 27.74 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट किया। जिलावार मतदान प्रतिशत इस प्रकार रहा: जिला…………………..मतदान प्रतिशत (औसतन) मध्य दिल्ली…………………27.74 प्रतिशत पूर्वी दिल्ली…………………..33.66 प्रतिशत नई दिल्ली…………………..29.89 प्रतिशत उत्तर दिल्ली………………….32.44 प्रतिशत उत्तर-पूर्वी दिल्ली……………39.51 प्रतिशत उत्तर-पश्चिम दिल्ली…………33.17 प्रतिशत शाहदरा……………………….35.81 प्रतिशत दक्षिणी दिल्ली………………..32.67 प्रतिशत दक्षिण-पूर्वी दिल्ली…………..32.27 प्रतिशत दक्षिण-पश्चिम दिल्ली……….35.44 प्रतिशत पश्चिमी दिल्ली……………….30.87 प्रतिशत राष्ट्रीय राजधानी में पहले छह घंटे में मुस्तफाबाद सीट पर सबसे अधिक 43.00 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि करोलबाग सीट पर सबसे कम 25.01 प्रतिशत मतदान हुआ है। दिल्ली विधानसभा चुनाव के साथ-साथ देश के दो राज्यों की दो विधानसभा सीट पर आज ही मतदान हो रहे है। तमिलनाडु के इरोड (पूर्व) पर अपराह्न एक बजे तक 42.41 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं उत्तर प्रदेश के मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर 44.59 प्रतिशत मतदान हुआ है।

जंगपुरा विधानसभा क्षेत्र में बाइक रैली निकालकर मनीष सिसोदिया ने किया शक्ति प्रदर्शन

नई दिल्ली, 03 फरवरी: आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता और जंगपुरा से उम्मीदवार मनीष सिसोदिया ने सोमवार को जंगपुरा विधानसभा में बाइक रैली निकाली। इस दौरान मनीष ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि आप अपने बच्चों की अच्छी शिक्षा के लिए झाड़ू का बटन दबाकर आप की सरकार बनाएं। दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसाेदिया ने कहा कि सरकार बनने के बाद महिला सम्मान योजना को लागू कर हर महिला को 2100-2100 रुपये उनके खाते में डालेंगे। साथ ही, हर गली-मोहल्ले में सड़क, सीवर और पानी समेत सभी समस्याओं का समाधान करेंगे। सिसोदिया ने जनता से अपील करते हुए आगे कहा कि 5 फरवरी को झाड़ू का बटन दबाकर आप को वोट दें। आप अपनी गली मोहल्ले की सड़क, सीवर और पानी की समस्याओं को दूर कराने के लिए आप को वोट करें। इस बीच सिसोदिया ने कई लोगों से मुलाकात कर उनसे बातचीत की और उनसे जीत का आशीर्वाद लिया।

कांग्रेस नेताओं ने घोषणापत्र लागू करने की ‘प्रतिज्ञा’ ली, बोले: आप और भाजपा से तंग आ चुके हैं लोग

नई दिल्ली, 03 फरवरी : कांग्रेस की दिल्ली इकाई के वरिष्ठ नेताओं ने सोमवार को पार्टी के चुनावी वादों का उल्लेख करते हुए ‘प्रतिज्ञा’ ली कि सत्ता में आने पर घोषणापत्र को अक्षरश: लागू कर स्वर्णिम दिल्ली का सपना साकार किया जाएगा। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव और कई अन्य नेताओं ने विधानसभा चुनाव के प्रचार के आखिरी दिन यहां पार्टी कार्यालय में एक साथ खड़े होकर ‘प्रतिज्ञा’ ली। उन्होंने कहा, ‘‘हम कांग्रेस के घोषणा पत्र को लागू कर स्वर्णिम दिल्ली के सपने को साकार करेंगे।’’ उन्होंने दिल्ली का वायु प्रदूषण दूर करने, साफ पानी का प्रबंध करने, दिल्ली को कुड़ा मुक्त बनाने, महिलाओं को 2500 रुपये मासिक देने, 300 यूनिट तक बिजली मुफ्त करने समेत कई वादों का उल्लेख भी किया। देवेंद्र यादव ने कहा, ‘‘दिल्ली की जनता आम आदमी पार्टी-भाजपा के भ्रष्टाचार से तंग आ चुकी है और वह मजबूती के साथ कांग्रेस के साथ खड़ी है। आज हमें ऐसा लग रहा है कि दिल्ली के लोग कांग्रेस के लिए चुनाव लड़ रहे हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘दिल्ली की जनता द्वारा कांग्रेस को मिल रहे प्यार और आशीर्वाद के लिए मैं पूरी पार्टी की तरफ से दिल्ली का धन्यवाद करता हूं।’’ यादव के अनुसार, कांग्रेस की सरकार के समय तत्कालीन मुख्यमंत्री शीला दीक्षि ने दिल्ली को एक विश्व स्तरीय शहर बनाया था, लेकिन पिछले 10 साल में वह स्वर्णिम काल खत्म हो चुका है। उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए आज हमें कांग्रेस वाली दिल्ली वापस लाने की जरूरत है।’’ पूर्व सांसद और नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने कहा, ‘‘चुनाव में क्रांति तब आती है, जब वोटर खुद कार्यकर्ता बन जाता है। इस चुनाव में हम देख रहे हैं कि कांग्रेस के लोग हों या न हों- वोटर खुद ही ‘कांग्रेस वाली दिल्ली’ की बात कर रहे हैं।’’ उनका कहना था, ‘‘हम जहां भी जाते हैं, वोटर कहते हैं- केजरीवाल को हटाइए। हमें पूरा विश्वास है कि कांग्रेस को दिल्ली की जनता का प्यार और आशीर्वाद मिलने जा रहा है।’’ दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों के लिए पांच फरवरी को मतदान होना है। मतगणना आठ फरवरी को होगी।

प्रियंका गांधी ने जंगपुरा में किया ‘घर-घर’ जाकर प्रचार

नई दिल्ली, 03 फरवरी: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने सोमवार को दिल्ली के जंगपुरा विधानसभा क्षेत्र में पार्टी उम्मीदवार फरहाद सूरी के समर्थन में घर-घर जाकर प्रचार किया। कांग्रेस ने प्रियंका गांधी के इस प्रचार का वीडियो अपने ‘एक्स’ हैंडल पर साझा किया। पार्टी ने कहा, ‘‘कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी जी ने जंगपुरा में कांग्रेस उम्मीदवार फरहाद सूरी के समर्थन में डोर-टू-डोर प्रचार किया। दिल्ली की जनता आप-भाजपा के कुशासन से ऊब चुकी है और अब वह सिर्फ विकास की राजनीति को अपना समर्थन दे रही है।’’ कांग्रेस ने कहा, ‘‘जनता का भरोसा कांग्रेस के साथ है, इसलिए दिल्ली में आ रही है कांग्रेस।’’ जंगपुरा से आम आदमी पार्टी की तरफ से पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से पूर्व विधायक तरविंदर सिंह मारवाह उम्मीदवार हैं।