दिल्ली में मध्यम से भारी बारिश का अनुमान, ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी

नई दिल्ली, 18 जून: राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार रात को बिजली चमकने और गरज के साथ मध्यम से भारी बारिश होने का अनुमान है। मौसम विभाग ने यह जानकारी दी। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शहर में बारिश के लिए ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया है। विभाग देश में मौसम संबंधी अलर्ट जारी करने के लिए चार रंगों का उपयोग करता है। ये रंग और इनके संदेश…. ग्रीन (किसी कार्रवाई की जरूरत नहीं), येलो (नजर रखें और निगरानी करते रहें), ऑरेंज (तैयार रहें) और रेड (कार्रवाई/सहायता की जरूरत) हैं। सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्ष आर्द्रता 82 प्रतिशत थी। मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली का न्यूनतम तापमान सामान्य से 0.5 डिग्री अधिक 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। आईएमडी ने बताया कि दिन का अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। आईएमडी ने रात के समय गरज के साथ बिजली चमकने, मध्यम से भारी वर्षा होने और 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेज हवा चलने का अनुमान जताया है। दिल्ली में सुबह नौ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 80 और वायु गुणवत्ता ‘संतोषजनक’ श्रेणी में दर्ज किया गया।

दिल्ली मेट्रो और ऑस्ट्रेलियाई विश्वविद्यालय के बीच रेलवे शोध सहयोग समझौता

नई दिल्ली, 17 जून : दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने रोलिंग स्टॉक और ट्रैक रखरखाव के उन्नत स्वचालन जैसे क्षेत्रों में मेट्रो रेल अनुसंधान पर सहयोग करने के लिए मेलबर्न स्थित मोनाश विश्वविद्यालय के रेलवे प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआरटी) के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया की मोनाश यूनिवर्सिटी के साथ एक एमओयू (समझौता ज्ञापन) पर हस्ताक्षर किए। जिसका मकसद मेट्रो रेल टेक्नोलॉजी में रिसर्च और विकास पर सहयोग करना है। यह समझौता डीएमआरसी और मोनाश विश्वविद्यालय के रेलवे प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआरटी) के बीच हुआ। इस बारे में एक बयान जारी करते हुए डीएमआरसी ने बताया कि यह सहयोग रेलवे तकनीक में एक अग्रणी वैश्विक संस्थान के साथ जुड़कर अपनी तकनीकी क्षमताओं को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस दौरान ऑस्ट्रेलियाई विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व रेलवे प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआरटी) द्वारा किया गया, जो रेलवे इंजीनियरिंग और खोज में अपने उत्कृष्ट काम के लिए जाना जाता है। बयान में बताया गया कि समझौते के हिस्से के रूप में, दोनों संस्थान रोलिंग स्टॉक और ट्रैक रखरखाव के उन्नत स्वचालन जैसे क्षेत्रों में संयुक्त रूप से अध्ययन करेंगे। डीएमआरसी अकादमी मोनाश विश्वविद्यालय के साथ आदान-प्रदान कार्यक्रमों सहित सहयोगी गतिविधियों के लिए ज्ञान और प्रशिक्षण भागीदार के रूप में कार्य करेगी। समझौते के तहत IRT, मोनाश विश्वविद्यालय द्वारा विशिष्ट शोध अध्ययनों की पहचान की जाएगी और केस-दर-केस आधार पर अलग-अलग समझौतों के तहत शुरू किया जाएगा। बयान के अनुसार, दोनों पक्ष मेट्रो इंजीनियरों के कौशल को बढ़ाने के उद्देश्य से तकनीकी और अनुसंधान सहयोग के अन्य क्षेत्रों का भी पता लगाएंगे। इस साझेदारी से मेट्रो यात्रियों की सुरक्षा, विश्वसनीयता और समग्र यात्रा अनुभव में सुधार होने की उम्मीद है। डीएमआरसी ने कहा कि यह पहल वैश्विक रूप से उत्कृष्ट व सबसे बेहतरीन तकनीक को अपनाने और मेट्रो संचालन व रखरखाव में इनोवेशन को बढ़ावा देने के उसकी बहुआयामी कोशिशों का हिस्सा है। दोनों संगठनों के अधिकृत प्रतिनिधियों ने नई दिल्ली स्थित मेट्रो भवन में वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में इस एमओयू पर साइन किए। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न शहर स्थित मोनाश विश्वविद्यालय, उस देश के शीर्ष संस्थानों में से एक है, साथ ही IRT को रेलवे प्रणालियों और इंजीनियरिंग में अपनी विशेषज्ञता के लिए वैश्विक स्तर पर मान्यता प्राप्त है।

दिल्ली को मिले 33 आरोग्य मंदिर और 17 जन औषधि केंद्र; रेखा गुप्ता बोलीं- झाड़ू से कर रहे पिछली सरकार के भ्रष्टाचार की सफाई

नई दिल्ली, 17 जून: दिल्ली को आयुष्मान आरोग्य मंदिरों की सौगात देने के बाद मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने पूर्व की आम आदमी पार्टी सरकार पर बड़ा हमला बोला। सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि पिछली सरकार की झाड़ू जो यहां रह गई है, उसी से हम पिछली सरकार के भ्रष्टाचार की सफाई कर रहे हैं। जहां-जहां भी भ्रष्टाचार के अड्डे बने थे, वहां सभी को साफ करने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि दिल्ली में 33 आरोग्य मंदिरों और 17 जन औषधि केंद्रों का उद्घाटन यहां की जनता के लिए मील का पत्थर साबित होने वाला है। इन आरोग्य मंदिरों में लैब, सारी दवाइयां और वैक्सीनेशन की पूरी सुविधा है। मेडिकल ऑफिसर, डॉक्टर, नर्स और पैरा मेडिकल स्टाफ की तैनाती की गई है। ये दिल्ली में हेल्थ के मामले में बड़ा बदलाव है। मुख्यमंत्री ने कहा, “आयुष्मान जैसी योजनाएं दिल्ली के लिए दी गई थीं, जिसका लाभ लोगों को मिलना चाहिए था। बेहतर हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए 5 साल पहले दिल्ली को केंद्र सरकार ने करोड़ों रुपये दिए, लेकिन पिछली सरकार ने लोगों के लिए फ्री दवा, वैक्सीन जैसी व्यवस्थाओं के लिए काम नहीं किया।” उन्होंने कहा, “केंद्र सरकार की तरफ से मिले फंड का आखिरी साल चल रहा है, इसलिए हमारी सरकार को आते ही युद्ध स्तर पर काम शुरू करना पड़ा। 100 दिन में हमारी सरकार ने आरोग्य मंदिरों की तैयारी की और मंगलवार को 33 आयुष्मान आरोग्य मंदिरों का उद्घाटन कर दिया गया है।” रेखा गुप्ता ने बताया कि दिल्ली में हर विधानसभा के अंदर कम से कम 15 आरोग्य मंदिर खोलने की योजना बनाई गई है। दिल्ली के सरोजिनी नगर में भी आयुष्मान आरोग्य मंदिर का उद्घाटन हुआ, जहां मंत्री प्रवेश वर्मा की पत्नी स्वाति वर्मा ने हिस्सा लिया। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, “इस आरोग्य मंदिर के बाद छोटी बीमारियों के लिए लोगों को अस्पताल जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। छोटी-छोटी बीमारियों का इलाज यहीं पर हो जाएगा और इस वजह से अस्पतालों में भीड़ कम होगी।” इसी तरह दिल्ली के शालीमार बाग इलाके में सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने आयुष्मान आरोग्य मंदिर का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि दिल्ली में जगह-जगह आयुष्मान आरोग्य मंदिर खोले जाएंगे। इन आरोग्य मंदिरों में लोगों को घर के पास ही बेहतर चिकित्सा सुविधा मिलेगी। इसी क्रम में दिल्ली के पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा ने बाबर रोड डिस्पेंसरी में आयुष्मान आरोग्य मंदिर का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा, “यह पहल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की सोच का परिणाम है। इन केंद्रों में मुफ्त इलाज, दवाएं, फिजियोथेरेपी और वेलनेस सेंटर की सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इससे छोटी-मोटी बीमारियों के लिए लोगों को बड़े अस्पतालों में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।” वहीं, बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने यमुना विहार के बी ब्लॉक में आयुष्मान आरोग्य मंदिर का उद्घाटन किया। उन्होंने मोहल्ला क्लीनिक की आलोचना करते हुए कहा कि मोहल्ला क्लीनिक इतने छोटे थे कि लोग प्रवेश करते ही गिर जाते थे। वहां टेस्ट की सुविधा नहीं थी। लेकिन आयुष्मान आरोग्य मंदिर में टेस्ट होंगे और लोग योग भी कर सकेंगे। खजूरी खास में मंत्री कपिल मिश्रा ने भी एक आयुष्मान आरोग्य मंदिर का उद्घाटन किया। इस दौरान जिला मजिस्ट्रेट, वरिष्ठ अधिकारी और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौजूद रही। प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन के तहत दिल्ली में 2406 करोड़ रुपये की लागत से 1139 आयुष्मान आरोग्य मंदिर स्थापित किए गए हैं। दिल्ली सरकार, नगर निगम और नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (एनडीएमसी) की 33 डिस्पेंसरियों को इन केंद्रों के रूप में विकसित किया गया है। इसकी शुरुआत 14 जून को होनी थी, लेकिन अहमदाबाद विमान हादसे के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था। आज दिल्ली के सभी कैबिनेट मंत्री अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों में इन केंद्रों का उद्घाटन करेंगे, जिससे राष्ट्रीय राजधानी में स्वास्थ्य सेवाओं को और सुलभ बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया गया है।

दिल्ली के सफदरजंग एन्क्लेव में 100 फुट ऊंचा मोबाइल टावर गिरा, कोई हताहत नहीं

नई दिल्ली, 15 जून: दक्षिण दिल्ली के सफदरजंग एन्क्लेव में रविवार तड़के तेज हवा और बारिश के कारण 100 फुट ऊंचा एक मोबाइल टावर गिर गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। सफदरजंग एन्क्लेव के बी-2 ब्लॉक के निवासियों के अनुसार, यह घटना तड़के करीब चार बजे उस समय हुई जब तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। मालवीय नगर से आम आदमी पार्टी (आप) के पूर्व विधायक सोमनाथ भारती ने घटनास्थल का दौरा किया और स्थानीय लोगों से मुलाकात की। उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, “बी-2 सफदरजंग एन्क्लेव में भारी विरोध के बावजूद लगाया गया मोबाइल टावर बीती रात गिर गया। सोचिए, अगर यह दिन में गिरता या बी-2 की इमारतों की ओर गिरता तो क्या होता? ऐसी लापरवाही आपराधिक है!”

दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के आरके पुरम में पेड़ गिरने से बिजली का तार टूटा, दो लोगों की मौत

नई दिल्ली, 15 जून : दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के आरके पुरम इलाके में रविवार तड़के बारिश और तेज आंधी के कारण एक पेड़ बिजली के तार पर गिर गया, जिससे दो व्यक्तियों की करंट लगने से मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। मृतकों की पहचान रविंदर (30) और भरत (25) के रूप में हुई है। दोनों बिहार के मधुबनी जिले के रहने वाले थे और आरके पुरम सेक्टर-1 स्थित सड़क किनारे एक ढाबे पर काम करते थे। पुलिस अधिकारी ने बताया कि तड़के करीब साढ़े चार बजे पुलिस को पीसीआर कॉल प्राप्त हुई। कॉल करने वाले व्यक्ति सुनील (45) ने पुलिस को बताया कि दोनों कर्मचारी एक खोखे में सो रहे थे, तभी हादसा हुआ। सुनील ढाबे का मालिक है। बारिश और तेज हवाओं के चलते एक बड़ा पेड़ खोखे पर गिर पड़ा, जिससे बिजली का तार टूट गया। तार टूटने से दोनों मजदूरों और एक आवारा कुत्ते की मौके पर ही करंट लगने से मौत हो गई। पुलिस, दमकल विभाग और बीएसईएस की टीम मौके पर पहुंची और राहत बचाव कार्य किया गया। अधिकारी ने बताया कि दोनों को तत्काल एम्स ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौके की जांच फॉरेंसिक टीम और बीएसईएस के निरीक्षक ने की।

आप नेता कांग्रेस और बीजेपी पर चुनावी मिलीभगत करने का लगाया आरोप

नई दिल्ली, 14 जून: आम आदमी पार्टी (आप) ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस और बीजेपी पर मिलीभगत करने का आरोप लगाया है। आप नेता अनुराग ढांडा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कई नए आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग में दाखिल किए गए आंकड़ों से साबित हो गया है कि कांग्रेस पार्टी भारतीय जनता पार्टी के साथ मिलीभगत से दिल्ली में चुनाव लड़ रही थी। उन्होंने कहा कि सभी सर्वे में साफ था कि चुनाव में कांग्रेस को कोई सीट नहीं मिलेगी, लेकिन कांग्रेस को 44 करोड़ का नकद चंदा दिया गया, जबकि आप को मात्र 2000 रुपये और बीजेपी को जीरो रुपए का नकद चंदा मिला। यह दर्शाता है कि दोनों दलों के बीच मिलीभगत थी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी को आम आदमी पार्टी से 4 गुना ज्यादा पैसा चुनाव के दौरान नकद चंदे के रूप में मिला है, जबकि पिछली बार कांग्रेस को एक रुपये भी नहीं मिला था। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को 44 करोड़ रुपये का नकद चंदा मिला लेकिन इसके बाद भी किसी एजेंसी ने जांच तक नहीं की। यह बताता है कि दोनों पार्टियों में जबरदस्त जुगलबंदी चल रही है। एक तरफ बीजेपी कांग्रेस पार्टी के नेताओं और गांधी परिवार के सदस्यों को बचाती है। उन्हें घोटालों और भ्रष्टाचार के मामलों में राहत दिलवाती है तो कांग्रेस भाजपा की चुनावों में मदद करती है।

कैंसर जांच के लिए मैमोग्राफी यूनिट का शुभारंभ

-सीएम रेखा गुप्ता ने धर्मशिला नारायणा अस्पताल में अत्याधुनिक मैमोग्राफी यूनिट का शुभारंभ नई दिल्ली, 12 जून: मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने गुरुवार को धर्मशिला नारायणा सुपरस्पेशियलिटी हॉस्पिटल में कैंसर की जांच के लिए मैमोग्राफी यूनिट का शुभारंभ किया। अस्पताल की ओर से 5000 निशुल्क मेमोग्राफी और 5000 फ्री पैप सीमर टेस्ट की घोषणा किए जाने पर सीएम ने इसकी सराहना की। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्राइवेट अस्पताल दिल्ली सरकार के साथ जुड़कर पीपीपी मॉडल पर चिकित्सा सुविधा देने के लिए भी आगे आएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली सरकार धर्मशिला अस्पताल और अन्य प्राइवेट अस्पतालों को आमंत्रित करती है कि वो हमारे साथ जुड़े और पीपीपी मॉडल पर सभी दिल्लीवासियों को बेहतर चिकित्सा प्रदान करें। इस दौरान नारायणा हेल्थ के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. इमैनुएल रूपर्ट ने कहा कि नई मैमोग्राफी यूनिट और नि:शुल्क महिला स्वास्थ्य जांच कार्यक्रम दोनों मिलकर आधुनिक तकनीक को लोगों तक पहुंचाएंगे। इससे कैंसर की शुरुआती पहचान संभव होगी और मरीज़ों को समय रहते मदद मिल पाएगी।

स्थायी समिति की पहली महिला अध्यक्ष बनी सत्या शर्मा

नई दिल्ली, 12 जून: ढाई वर्ष बाद दिल्ली नगर निगम की स्थायी समिति के चुनाव गुरुवार को निगम मुख्यालय में संपन्न हुए। इसमें भाजपा की पूर्वी दिल्ली के गौतमपुरी से पार्षद सत्या शर्मा अध्यक्ष चुनी गईं। वहीं, भाटी वार्ड से भाजपा के पार्षद सुंदर सिंह उपाध्यक्ष चुने गए। स्थायी समिति के कुल 18 सदस्यों ने चुनाव में मतदान किया। इसमें से भाजपा के कुल 11 सदस्यों ने और आदमी पार्टी के सात सदस्यों ने मतदान किया। भाजपा पक्ष में 11 वोट और आप के पक्ष में सात वोट पड़े। आप ने स्थायी समिति के अध्यक्ष पद के लिए जनकपुरी वार्ड से पार्षद प्रवीण सिंह राजपूत को और उपाध्यक्ष पद की उम्मीदवार के तौर पर सुंदर नगरी वार्ड से पार्षद मोहिनी जीनवाल को उतारा था। चुनाव से कुछ दिन पहले अटकलें थीं कि भाजपा के स्थायी समिति के तीन सदस्यों में नाराजगी थी, क्योंकि उन्हें पद नहीं मिले। हालांकि, भाजपा के निगम में वरिष्ठ नेताओं ने इन अटकलों को खारिज कर दिया था। गुरुवार को चुनाव में इस तरह की अटकलों के बीच कोई भी उलटफेर नजर नहीं आया। चुनाव संपन्न होने के बाद महापौर राजा इकबाल सिंह, नेता सदन प्रवेश वाही, उपमहापौर जय भगवान यादव, स्थायी समिति की अध्यक्ष सत्या शर्मा और उपाध्यक्ष सुंदर सिंह ने संयुक्त प्रेसवार्ता की। इसमें सत्या शर्मा ने कहा कि एक माह के अंदर नवगठित स्थायी समिति की बैठक करेंगे। इस दौरान निगम की अन्य महत्वपूर्ण समितियों के सदस्यों का चयन किया जाएगा। इस दौरान अहमदाबाद में हुए दुखद हवाई हादसे पर सभी ने संवेदना व्यक्त कर मृतकों को श्रद्धांजलि दी। चार बार पार्षद का चुनाव जीत चुकी हैं सत्या सत्या शर्मा निगम में चौथी बार पार्षद बनी हैं। वह संयुक्त दिल्ली नगर निगम की पहली महिला अध्यक्ष बनी हैं। वह पहले तीन बार उस्मानपुर वार्ड से पार्षद का चुनाव जीत चुकी हैं। उन्हें पूर्ववर्ती पूर्वी दिल्ली नगर निगम की वर्ष 2016 से 2017 तक महापौर रहते हुए निगम के विभिन्न प्रशासनिक कामकाज का अनुभव है। वह निगम में शैक्षणिक समिति, भवन समिति की अध्यक्षा भी रह चुकी हैं। आप से आए सुंदर बने उपाध्यक्ष दिसंबर 2022 में आप के टिकट पर भाटी वार्ड का चुनाव जीते सुंदर सिंह वर्ष 2024 में भाजपा में शामिल हो गए थे। बीते वर्ष 27 सितंबर 2024 को भाजपा ने स्थायी समिति के सदन से चुने जाने वाली छठी सीट के खाली सदस्य के लिए उन्हें उतारा था। उस समय सुंदर सिंह के निर्वाचन के लिए आवश्यक कोटा 58 वोट थे। जबकि उन्हें कुल 115 वोट मिले थे। इससे पहले द्वारका बी वार्ड से पार्षद रह चुकीं कमलजीत सहरावत को स्थायी समिति का सदन से सदस्य चुना गया था। उनके अप्रैल 2024 में पश्चिमी दिल्ली से लोकसभा चुनाव जीतने के बाद यह पद खाली हो गया था। ढाई साल बाद हुआ स्थायी समिति का गठन निगम की स्थायी समिति का चुनाव ढाई वर्ष बाद गठन हुआ। इससे पहले संयुक्त दिल्ली नगर निगम के चुनाव दिसंबर 2022 में हुए थे। इसके बाद फरवरी व मार्च 2023 तक स्थायी समिति का गठन होना था, लेकिन राजनीतिक कारणों से निगम की इस महत्वपूर्ण समिति का गठन नहीं हो सका था। अब अधिकारियों ने उम्मीद जताई है निगम के दो सौ से अधिक परियोजनाओं को आगे बढ़ाने में सहयोग मिलेगा।

छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों के सामूहिक प्रयासों से एक ‘नया श्यामलाल कॉलेज’ अस्तित्व में आया

नई दिल्ली, 09 जून: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सोमवार को श्यामलाल कॉलेज ने 61वें वार्षिक समारोह में कहा कि छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों के सामूहिक प्रयासों से एक ‘नया श्यामलाल कॉलेज’ अस्तित्व में आया। आज यहां कॉलेज परिसर में आयोजित समारोह की मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कॉलेज की ऐतिहासिक यात्रा और वर्तमान उपलब्धियों की सराहना की। उन्होंने कहा कि छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों के सामूहिक प्रयासों से एक ‘नया श्यामलाल कॉलेज’ अस्तित्व में आया है, जो उत्कृष्टता, नवाचार और समर्पण का प्रतीक बन चुका है। इसके साथ उन्होंने कॉलेज की समावेशी शिक्षा प्रणाली और समग्र विकास की भावना की सराहना की। इस अवसर मुख्यमंत्री गुप्ता और उत्तर-पूर्वी दिल्ली से सांसद मनोज तिवारी ने छात्रों को पुरस्कार वितरित किये। भीषण गर्मी के सांसद तिवारी ने कॉलेज में वातानुकुलित हॉल बनाये जाने के लिए अपनी सांसद निधि से एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता का वादा किया। उन्होंने कॉलेज की छह दशकों की विकास यात्रा की सराहना की। उन्होंने कहा कि श्यामलाल कॉलेज ने न केवल ज्ञान प्रदान किया है, बल्कि भारतीय मूल्यों और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना को भी विकसित किया है। उन्होंने छात्रों से आह्वान किया कि वे इसी भाव के साथ समाज की सेवा करें। श्यामलाल कॉलेज का षष्टिपूर्ति वर्ष (60 वर्ष पूर्ण होने) के 61वें वार्षिक दिवस हर्षोल्लास और गरिमा के साथ मनाया। यह समारोह में दिल्ली विश्वविद्यालय के कॉलेजों के डीन प्रो. बालाराम पाणी, कॉलेज के प्राचार्य प्रो. रबी नारायण कर,कॉलेज गवर्निंग बॉडी की अध्यक्षा सविता गुप्ता, रोहतास नगर के विधायक जितेंद्र महाजन, जिसमें छात्रों, संकाय सदस्यों, पूर्व छात्रों और अन्य गणमान्य अतिथियों ने भाग लिया।

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सरकारी स्कूल में लगाया ‘सिंदूर’ का पौधा

नई दिल्ली, 09 जून: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सोमवार को वृक्षारोपण अभियान के तहत अपने शालीमार बाग विधानसभा क्षेत्र के एक सरकारी स्कूल में ‘सिंदूर’ का पौधा लगाया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी पांच जून को विश्व पर्यावरण दिवस पर अपने आवास पर एक ‘सिंदूर’ का पौधा लगाया था, जो उन्हें 1971 के युद्ध के दौरान उल्लेखनीय साहस दिखाने वाली महिलाओं के एक समूह द्वारा भेंट किया गया था। इस कदम को हाल ही में हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के प्रति सम्मान के रूप में देखा गया। गुप्ता ने कहा, ‘हमारे प्रधानमंत्री ने सिंदूर का पौधा लगाया था। मैं भी ऐसा ही करना चाहती थी। ऐसा लगता है जैसे भगवान ने मेरी प्रार्थना सुन ली। आज सुबह एक जन सुनवाई के दौरान कुछ लोगों ने मुझे सिंदूर का पौधा भेंट किया। मैंने इसे ‘एक पेड़ मां के नाम अभियान 2.0′ की शुरुआत के रूप में लगाया।’ मुख्यमंत्री ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के लिए मोदी और सशस्त्र बलों को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा, ‘हमारे सशस्त्र बलों और प्रधानमंत्री मोदी ने हमारी बहनों की गरिमा बनाए रखी। मैं इस ऑपरेशन को शुरू करने के लिए उन्हें धन्यवाद देना चाहती हूं।’ पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के प्रति अपनी सैन्य प्रतिक्रिया को भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम दिया था। पहलगाम आतंकवादी में हमले 26 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। गुप्ता ने कहा कि पिछली आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार ने दिल्ली में ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत पेड़ नहीं लगाए। उन्होंने कहा, ‘इस अभियान का उद्देश्य हमारे पर्यावरण की रक्षा करना है। हम यह अभियान शुरू कर रहे हैं।’