द्वारका में सड़क दुर्घटना में मध्य प्रदेश के दो श्रमिकों की मौत, दो अन्य घायल

नई दिल्ली, 09 जून: दक्षिण पश्चिम दिल्ली के द्वारका इलाके में एक स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) के मोटरसाइकिल से टकरा जाने से दो श्रमिकों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि एनएलयू लाल बत्ती के पास दुर्घटना की सूचना बृहस्पतिवार को मिली। पुलिस उपायुक्त (द्वारका) एम हर्षवर्धन ने कहा कि घायलों को इंदिरा गांधी अस्पताल ले जाया गया। दुर्घटनास्थल पर मोटरसाइकिल और एसयूवी मिली हैं। उन्होंने कहा कि द्वारका सेक्टर-17 के स्पाइन एन्क्लेव निवासी माते (32) और दीक्षा (10) को प्राथमिक उपचार के बाद सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया, वहीं फूला (30) और लखन (37) को चिकित्सकों ने मृत घोषित किया। पुलिस ने बताया कि सभी लोग मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले से हैं और एक ही मोटरसाइकिल पर सवार थे। ये दिल्ली में मजदूरी करते थे। पुलिस ने कहा कि फूला माते की पत्नी थी और लखन उसका साला था। उन्होंने कहा कि माते का बयान दर्ज किया गया जिसमें उसने कहा कि वह अपने परिवार के साथ भारत विहार से मोटरसाइकिल पर सेक्टर 17 की ओर जा रहा था तभी सेक्टर 13 की तरफ से आ रही एसयूवी ने उन्हें टक्कर मार दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। एसयूवी चालक की पहचान अबरार (24) के तौर पर की गई है। वह नजफगढ़ के गोपाल नगर का रहने वाला है और पुलिस ने उसे पकड़ लिया है।

पश्चिम दिल्ली के अस्पताल में आग, 20 नवजात शिशुओं को बचाया गया

नई दिल्ली, 09 जून: पश्चिम दिल्ली के जनकपुरी इलाके में बृहस्पतिवार देर रात एक अस्पताल में आग लग गई, जिसके बाद वहां से 20 नवजात शिशुओं को अन्य चिकित्सा प्रतिष्ठानों में स्थानांतरित किया गया। दमकल विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विभाग को देर रात 1.35 बजे अस्पताल में आग लगने की सूचना मिली, जिसके बाद दमकल की नौ गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। अधिकारियों के मुताबिक, अस्पताल के भूमिगत तल में रखे फर्नीचर में आग लग गई थी। उन्होंने बताया कि आग पर देर रात 2.25 बजे तक काबू पा लिया गया। अधिकारियों के अनुसार, अस्पताल में आग लगने के कारण 20 नवजात शिशुओं को तत्काल अन्य चिकित्सा प्रतिष्ठानों में स्थानांतरित किया गया। उन्होंने कहा कि घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

आईपी विवि कैंपस के उद्घाटन में ‘मोदी’, ‘मोदी’ के नारे लगे, केजरीवाल का भाषण बाधित

नई दिल्ली, 08 जून: गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय के पूर्वी दिल्ली परिसर के उद्घाटन कार्यक्रम में बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का संबोधन ‘मोदी, मोदी’ के नारे लगाए जाने की वजह से बाधित हुआ जिसके बाद आम आदमी पार्टी (आप) ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर कार्यक्रम में हंगामा करने का आरोप लगाया। मुख्यमंत्री ने उनके संबोधन को बाधित करने वालों पर तंज कसते हुए कहा कि अगर शिक्षा व्यवस्था में ऐसे ‘‘नारों” से सुधार लाया जा सकता है तो पिछले 70 साल में ऐसा हो चुका होता। अपने संबोधन के दौरान केजरीवाल जब दिल्ली सरकार के स्कूलों में शिक्षा के मॉडल के बारे में बात कर रहे थे तभी कुछ लोग ‘‘मोदी, मोदी” के नारे लगाने लगे। उन्होंने कहा, ‘‘कृपया मुझे पांच मिनट बोलने दें। मैं इस पार्टी और अन्य पार्टी के लोगों से अनुरोध करता हूं कि मुझे बोलने दें।” संबोधन के दौरान एक बार फिर व्यवधान डालने पर उन्होंने कहा, ‘‘मैं जानता हूं कि शायद आपको मेरे विचार और सोच पसंद न आएं। आप टिप्पणी कर सकते हैं लेकिन यह सही नहीं है। इस लोकतंत्र में हर किसी को बोलने का अधिकार है।’ आप ने आरोप लगाया कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम के दौरान हंगामा किया लेकिन केजरीवाल ने अपने शानदार जवाब से उन्हें चुप करा दिया। उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान परिसर के बाहर आप और भाजपा के कार्यकर्ता नारे लगा रहे थे। गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय का पूर्वी दिल्ली परिसर आप के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार और उप राज्यपाल वी. के. सक्सेना के बीच विवाद की नई वजह बन गया है और दोनों पक्षों का दावा है कि वे नवनिर्मित परिसर का उद्घाटन करेंगे। आप और भाजपा, दोनों ही पार्टियां एक दूसरे पर नए परिसर के लिए अनुचित श्रेय लेने का आरोप लगा रही हैं।

सिसोदिया के बारे में बात कर भावुक हुए केजरीवाल

नई दिल्ली, 07 जून: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बुधवार को बवाना में बी.आर. आंबेडकर स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस की एक नई शाखा का उद्घाटन करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को याद कर भावुक हो गए। केजरीवाल ने कहा, “मैं आज मनीष सिसोदिया की कमी महसूस कर रहा हूं। मनीष सिसोदिया ने सभी को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से इसकी शुरुआत की थी। उन पर झूठा आरोप लगाया गया और अन्यायपूर्ण तरीके से उसे जेल में डाल दिया।” उन्होंने आगे कहा कि सिसोदिया को “झूठे आरोपों” पर जेल में डाल दिया गया है लेकिन उन्हें “बहुत जल्द जमानत मिल जाएगी।” आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक ने कहा, “मुझे पूरा भरोसा है कि मनीष सिसोदिया बहुत जल्द जेल से बाहर आ जाएंगे। विजय सत्य की ही होती है। उन्हें इसलिए जेल हुई है क्योंकि वह अच्छे स्कूल बनवा रहे हैं और आम आदमी पार्टी लोकप्रिय हो रही है।” भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर परोक्ष हमला करते हुए केजरीवाल ने कहा, “वे दिल्ली की शिक्षा की प्रगति को रोकना चाहते हैं।” उन्होंने दावा किया, “वे (भाजपा) चाहते हैं कि दिल्ली की शिक्षा क्रांति खत्म हो लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे। दिल्ली के सरकारी स्कूलों को लेकर दुनिया भर में सभी की एक ही राय है कि हमारे स्कूल सबसे अच्छे हैं।”

विश्व पर्यावरण दिवस पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन

नई दिल्ली, 07 जून : विश्व पर्यावरण दिवस पर निश्चय निशा जैन फाउंडेशन ने भारत सरकार सहयोगी उपक्रम इको वर्क इंक्लूसिव रीसाइक्लिंग फाऊंडेशन, लाइफ फाउंडेशन, निश्चय निशा जैन फाउंडेशन, मिनिस्ट्री ऑफ एनवायरमेंट, फॉरेस्ट एंड क्लाइमेट चेंज के साथ मिलकर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया, जिसमे आज पास के क्षेत्र के 50 छोटे बड़े बच्चों ने हिसेदारी दर्ज कराई। कार्यक्रम में जजिंग पैनल में मुख्य रूप से मानसरोवर पार्क उपथानाध्यक्ष मुकेश, डॉक्टर अरविंद सिंह, डॉक्टर विजय शर्मा, बाउंस अकादमी के डायरेक्टर मोहित शर्मा, जोशीला टाइम्स चीफ एडिटर योगेश कौशिक, निश्चय निशा जैन फाऊंडेशन के राष्ट्रीय महासचिव एवं संस्थापक सदस्य डी पी सिंह जैन, विकास, समाजसेवी एवं पूर्व निगम प्रत्याशी परमानंद शर्मा, निश्चय निशा जैन फाऊंडेशन के कोषाध्यक्ष अक्षय पाटोदिया, जानी मानी मोटिवेशनल स्पीकर पूजा तेओतिया, श्वेता जैन, भावना सिंह और आज के कार्यक्रम के संयोजक निश्चल त्यागी मुख्य रूप से रहे। कार्यक्रम के उपरांत बच्चों को स्वच्छता से संबंधित प्लेज कराई गई। सभी बच्चों को कार्यक्रम में कलर्स एवं स्टेशनरी का सामान दिया गया और सभी प्रतिभागी बच्चों को सर्टिफिकेट एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया।

अध्यादेश के खिलाफ होने वाली महारैली को मिल रहा खूब समर्थन : गोपाल राय

नई दिल्ली, 06 जून: आम आदमी पार्टी (आप) के दिल्ली प्रदेश संयोजक एवं कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने मंगलवार को कहा कि 11 जून को यहां रामलीला मैदान में होने वाली महारैली को लेकर पार्टी ने ‘डोर टू डोर’ अभियान तेज कर दिया और केंद्र के अध्यादेश को लेकर लोगों का समर्थन मिल रहा है। श्री गोपाल राय ने आज ‘डोर टूट डोर’ अभियान के दौरान कहा कि सर्वोच्च न्यायालय ने चुनी हुई सरकार को दिल्ली की व्यवस्था को संचालित करने का अधिकार देने का फैसला दिया। उन्होंने कहा, ‘‘कोर्ट के फैसले के बाद दिल्ली के लोगों लगा कि अब उनके कामों को तेजी से पूरा करने में सहायता मिलेगी, लेकिन भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की केंद्र सरकार द्वारा अध्यादेश लाकर दिल्लीवालों के अधिकारों को हाईजैक कर लिया गया। इससे दिल्ली के लोग स्तभ्ध और दुखी हैं कि उनके वोट की कीमत को अपमानित क्यों किया जा रहा है। इस तानाशाही पूर्ण अध्यादेश के खिलाफ अपने आक्रोश को व्यक्त करने के लिए 11 जून को रामलीला मैदान में महारैली का आयोजन किया जा रहा है।” उन्होंने कहा, ‘‘पूरी दिल्ली से महारैली के लिए लोगों का समर्थन मिल रहा है। अगर आज हम इस अध्यादेश के खिलाफ एकजुट होकर खड़े नहीं हुए तो लोगो को वोट देने का लोकतांत्रिक अधिकार नहीं बचेगा क्योकि भाजपा की केंद्र सरकार तानाशाही पर उतारू है। भविष्य में यह संभव है कि वह फिर कोई अध्यादेश लाकर दिल्ली की सरकार ही खत्म कर देगी। हमें पूरा विश्वास है कि केंद्र सरकार की तानाशाही के खिलाफ दिल्लीवासियों के साथ विशाल रैली होगी। लोगों में यह डर है कि यदि सुप्रीम कोर्ट के फैसले की भी अवमानना होगी तो वो दिन दूर नहीं, जब भजपा की केंद्र सरकार द्वारा लोकतंत्र की गरिमा पर सीधा प्रहार किया जाएगा।”

त्यागराज स्टेडियम में पर्यावरण सम्मेलन का आयोजन , मुख्यमंत्री केजरीवाल ने दीप प्रज्जवलित कर की शुरुआत

नई दिल्ली, 05 जून : विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सोमवार को दिल्ली सरकार के पर्यावरण एवं वन विभाग की ओर से त्यागराज स्टेडियम में पर्यावरण सम्मेलन का आयोजन किया गया। जहां बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अन्य गणमान्य लोगों के साथ दीप प्रज्जवलित कर इसकी शुरूआत की। इस दौरान प्लास्टिक से होने वाले प्रदूषण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए नुक्कड़ नाटक पेश किया गया और वोकल ग्रुप ने पर्यावरण को लेकर गीत की प्रस्तुति दी। इसके बाद पर्यावरण विभाग की ओर से ऑक्सीजन पर बनी एक लघु फिल्म दिखाकर लोगों को पर्यावरण का शुद्ध रखने के लिए जागरूक किया गया। अंत में पर्यावरण को सुधारने को लेकर बेहतरीन कार्य करने वाले ईको क्लब, आरडब्ल्यूए और फॉरेस्ट गार्डों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पर्यावरण एवं वन मंत्री गोपाल राय, स्थानीय विधायक, मुख्य सचिव, पर्यावरण विभाग के प्रमुख सचिव समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। पर्यावरण सम्मेलन को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि हम 50वां विश्व पर्यावरण दिवस मना रहे हैं। 1972 में यूएन जनरल एसेंबली ने इसकी शुरूआत की थी। तब लगा होगा कि दुनिया में प्रदूषण बहुत बढ़ता जा रहा है। इसे रोकने की जरूरत है। जब-जब हम विकास की बात करते हैं तो माना जाता है कि विकास के साथ-साथ प्रदूषण भी होगा। विकास होगा तो पेड़ काटे जाएंगे, धूल-मिट्टी उड़ेगी, निर्माण होगा। हम 50 साल से विश्व पर्यावरण दिवस मना रहे हैं, लेकिन इन 50 वर्षों में पूरी दुनिया के अंदर प्रदूषण कम होने के बजाय बढ़ा है। भारत में भी किसी शहर, कस्बा या गांव को देंखे तो हर जगह प्रदूषण बढ़ा है। लेकिन पूरे देश में दिल्ली के अंदर प्रदूषण घटा है। केजरीवाल ने आंकड़ों के जरिए बताया कि 2016 के मुकाबले 2022 में पीएम-2.5 और पीएम-10 में 30 फीसद की कमी आई है। हम देखते हैं कि पूरे आसमान में प्रदूषण ही प्रदूषण हो गया है और सांस लेना मुश्किल हो जाता है। 2016 में 26 दिन ऐसे थे, जब दिल्ली गैस चैंबर बन गई थी और सांस लेना मुश्किल था। लेकिन 2022 केवल 6 दिन ऐसे थे, जब दिल्ली में प्रदूषण का स्तर खराब था। थोड़े समय की और बात है। मुझे पूरी उम्मीद है कि दिल्ली वाले मिलकर प्रदूषण के ये 6 दिन भी खत्म कर देंगे और आने वाले सालों में एक भी दिन खराब नहीं होगा। 2016 में 109 दिन ऐसे थे, जो बहुत अच्छे थे। प्रदूषण नहीं था और आसमान बिल्कुल साफ था। जबकि 2022 में 163 दिन ऐसे थे, जो बहुत अच्छे थे। आगे मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली अकेला शहर है, जहां पेड़ों की संख्या बढ़ती जा रही है। 2013 में दिल्ली के कुल क्षेत्रफल के 20 फीसद जमीन पर पेड़ थे और आज (2023) ट्री कवर (पेड़ों की संख्या) 20 फीसद से कम होने के बजाय बढ़कर 23 फीसद हो गया है। इसका कारण यह है कि हम लोग बहुत बड़ी संख्या में पौधे लगाते हैं। इस बार भी दिल्ली सरकार ने दिल्लीवालों के साथ मिलकर पूरी दिल्ली में 52 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है। केजरीवाल ने आगे कहा कि दिल्ली के अंदर उद्योगों में पहले इस्तेमाल होने वाले ईंधन से बहुत ज्यादा प्रदूषण होता था। हमने उद्योगों से प्रदूषित ईंधन को खत्म कर दिया। अब उद्योगों में पीएनजी का इस्तेमाल होता है। पीएनजी से प्रदूषण नहीं होता है। इस तरह हम लोगों ने दिल्ली में औद्योगिक प्रदूषण भी खत्म कर दिया है। आईआईटी कानपुर के साथ मिलकर हम लोगों ने दिल्ली में नई तकनीक का अविष्कार किया है। दिल्ली की सारी सड़कों को हम लोग मैकेनिकल स्वीपर से वैक्यूम क्लीनिंग करेंगे ताकि धूल न उड़े। हर हफ्ते दिल्ली की सभी सड़कों की पानी से सफाई की जाएगी। ताकि धूल का उड़ना बंद हो जाए। जब ये हो जाएगा तो यूरोपियन स्टैंडर्ड की सड़कों की तरह दिल्ली की सड़कें भी हो जाएंगी। दिल्ली सरकार ने लोगों के साथ मिलकर पटाखों के खिलाफ मुहिम छेड़ी और अब काफी सफल है। हमने ग्रीन एप बनाया है। कोई भी इस एप पर दिल्ली में कहीं पर भी हो रहे प्रदूषण की शिकायत कर सकता है। इसमें अभी तक 58 हजार शिकायतें आई हैं। इनमें से 90 फीसद शिकायतों का निवारण कर दिया गया है। आगे केजरीवाल ने कहा कि पूरी दिल्ली में हम लोग 380 झीलें बना रहे हैं। आने वाले समय में दिल्ली झीलों का शहर कहलाएगा। दिल्ली में जगह-जगह खूबसूरत झीलें दिखाई देंगी। अभी तक 26 झीलें बनकर तैयार हो गई हैं। मैं झीलों को देखकर आया हूं। वहां बहुत हरियाली है, खूबसूरत वातावरण और शुद्ध हवा है। झीलों में दूर-दूर से पक्षी आने लगे हैं। द्वारका झील पर जल स्तर पांच मीटर उपर आ गया है। वहीं दिल्ली के पर्यावरण एवं वन मंत्री गोपाल राय ने कहा कि आज पूरी दुनिया विश्व पर्यावरण दिवस मना रही है, जिसका केवल एक ही मकसद है पर्यावरण को बेहतर बनाना। दिल्ली के अंदर भी पहले बहुत ज़्यादा प्रदुषण हुआ करता था लेकिन मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के नेतृत्व में हमारी सरकार ने दिल्ली को प्रदुषण से मुक्त करने का संकल्प लिया है।

दिल्ली में दिन में हल्की बारिश के आसार,रविवार सुबह न्यूनतम तापमान 23.8 डिग्री सेल्सियस किया गया दर्ज

नई दिल्ली, 04 जून: राष्ट्रीय राजधानी में रविवार सुबह न्यूनतम तापमान 23.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से तीन डिग्री कम है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी। आईएमडी ने दिन में आसमान में मुख्यत: बादल छाए रहने या हल्की बारिश होने का अनुमान जताया है। विभाग के मुताबिक, शहर में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है। आईएमडी ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में रविवार सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्ष आर्द्रता 86 फीसदी दर्ज की गई। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में रविवार सुबह आठ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 147 दर्ज किया गया, जो सामान्य श्रेणी में आता है। गौरतलब है कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बेहद खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है।

दिल्ली : यमुना को प्रदूषण से बचाने के लिए लोगों ने नदी किनारे मानव श्रृंखला बनाई

नई दिल्ली, 04 जून: यमुना को प्रदूषण से बचाने के लिए आम नागरिकों द्वारा शुरू की गई एक पहल के तहत रविवार सुबह बड़ी संख्या में लोग नदी के किनारे मानव शृंखला बनाने के लिए एकत्रित हुए। ‘यमुना संसद’ पहल के तहत लोगों ने आईटीओ, वजीराबाद, कालिंदीकुंज, गीता कॉलोनी और ओल्ड उस्मानपुर सहित कई जगहों पर मानव शृंखला बनाई तथा मलजल और औद्योगिक कचरे से दूषित नदी को बचाने की मांग की। इस अभियान में बड़ी संख्या में सामाजिक, सांस्कृतिक और धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने भी हिस्सा लिया। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व संगठन सचिव गोविंदाचार्य, दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय और दिल्ली भाजपा के प्रमुख वीरेंद्र सचदेवा सहित कई राजनेता भी इस अभियान में शामिल हुए। अभियान के संयोजक रविशंकर तिवारी ने कहा कि यमुना को प्रदूषण से बचाने के संकल्प के तहत मानव शृंखला बनाई गई, क्योंकि “सरकारें वर्षों से नदी को साफ करने का प्रयास कर रही हैं, लेकिन इस दिशा में कोई खास सफलता नहीं हासिल हुई है।”

अदालत ने सिसोदिया की बीमार पत्नी के बारे में मांगी रिपोर्ट; अंतरिम जमानत पर आदेश सुरक्षित रखा

नई दिल्ली, 03 जून: दिल्ली उच्च न्यायालय ने शनिवार को लोकनायक जयप्रकाश नारायण (एलएनजेपी) अस्पताल से आप नेता मनीष सिसोदिया की बीमार पत्नी के स्वास्थ्य के बारे में रिपोर्ट मांगी और कथित आबकारी नीति घोटाले से संबंधित धनशोधन के एक मामले में छह सप्ताह के लिए सिसोदिया की अंतरिम जमानत याचिका पर आदेश सुरक्षित रख लिया। सिसोदिया की ओर से पेश हुए वरिष्ठ अधिवक्ता मोहित माथुर ने न्यायमूर्ति दिनेश कुमार शर्मा को बताया कि शुक्रवार को पारित अदालत के निर्देशों के अनुसार, दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री को उनकी पत्नी से मिलाने के लिए ले जाया गया, लेकिन उनके घर पहुंचने से पहले ही उनकी पत्नी की तबियत खराब हो गई, जिन्हें एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस प्रकार माथुर ने अदालत से सिसोदिया को अस्थायी आधार पर रिहा करने का अनुरोध किया और कहा कि वह अपनी बीमार पत्नी की देखभाल करने वाले एकमात्र व्यक्ति हैं। न्यायमूर्ति शर्मा ने अदालत के अवकाश के दिन हुई सुनवाई के बाद कहा, ‘दलीलें सुनी गईं। आदेश सुरक्षित रखा गया। एलएनजेपी से रिपोर्ट मंगवाई जाए और आज शाम तक दाखिल की जाए।’ न्यायाधीश ने शुक्रवार को तिहाड़ जेल अधीक्षक को सिसोदिया को उनके आवास पर ले जाने का निर्देश दिया था, जहां उन्हें सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक अपनी बीमार पत्नी से मिलने की अनुमति दी गई थी और प्रवर्तन निदेशालय से रिपोर्ट मांगने के बाद अंतरिम जमानत याचिका पर सुनवाई तीन जून के लिए सूचीबद्ध की थी। सुनवाई के दौरान ईडी के वकील जोहेब हुसैन ने सबूतों से छेड़छाड़ की आशंका जताते हुए अंतरिम जमानत की याचिका का विरोध किया।