नई दिल्ली, 19 जून: दक्षिण दिल्ली से सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार की पिछले 11 वर्षों में उपलब्धियां विश्व के सबसे ऊंचे चिनाब ब्रिज जितनी गगनचुंबी हैं। देश के हर कौने में समाज के सबसे निचले स्तर तक विकास का लाभ पहुंचा है और प्रत्येक वर्ग को मोदी सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं ने छुआ है। देश में एक बड़ा सकारात्मक बदलाव आया है जिसे हर देशवासी महसूस करता है। आज एक संवाददाता सम्मेलन में बिधूड़ी ने कहा कि पिछले 11 वर्षों में सरकार ने बड़े फैसले लिए हैं, वे सभी के सामने हैं। भारत विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है। आर्टिकल 370 को हटाना, तीन तलाक खत्म करना, नए वक्फ एक्ट को लाना, सीएए, डिजिटल इंडिया और महिला आरक्षण ऐसे बड़े फैसले हैं जो केवल मोदी सरकार ही ले सकी है। कोविड महामारी में जिस तरह से भारत ने पूरे विश्व के सामने अपनी दृढ़ इच्छा शक्ति और लड़ने की क्षमता दिखाई, वह सभी के लिए एक उदाहरण बन गई। पूरे विश्व में भारत का सिर गर्व से ऊंचा हो गया। उरी हो, पुलवामा हो या फिर पहलगाम, भारत ने आतंकवाद से युद्ध में जीरो टोलरेंस की अपनी नीति बनाकर दुश्मन के न केवल दांत खट्टे किए बल्कि उसे यह सबक भी सिखा दिया कि भविष्य में आतंकवाद का मतलब भारत से जंग करना होगा। बिधूड़ी ने कहा कि आने वाला समय दिल्ली के लिए स्वर्णिम समय है क्योंकि अब केंद्र, राज्य और नगर निगम तीनों स्तरों पर भाजपा की काम करने वाली सरकार है। दिल्ली को देश की विकसित राजधानी बनाने का जो सपना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संजोया है, वह अब जनता के सामने साकार होकर ही रहेगा। संवाददाता सम्मेलन में दिल्ली प्रदेश भाजपा के मीडिया प्रमुख प्रवीण शंकर कपूर, महरौली जिला के प्रभारी राजीव बब्बर और दक्षिण जिला के प्रभारी जयप्रकाश जेपी, महरौली जिला भाजपा के अध्यक्ष रविंद्र सोलंकी, दक्षिण जिला भाजपा की अध्यक्ष श्रीमती माया बिष्ट और विधायक कैलाश गहलोत, करतार सिंह तंवर, गजेंद्र यादव, कुलदीप सोलंकी और चंदन चौधरी भी उपस्थित रहे।
कंगना रनौत ने महिला नेतृत्व विकास सम्मेलन में मां हीराबेन को श्रद्धांजलि की अर्पित
नई दिल्ली, 19 जून : नरेंद्र मोदी अध्ययन केंद्र (नमो केन्द्र) ने एनसीपीयूएल, शिक्षा मंत्रालय के सहयोग से इण्डिया इंटरनेशनल सेंटर, नई दिल्ली में “महिला नेतृत्व विकास: विकसित भारत के लिए सशक्तिकरण के नए क्षितिज को चुनौती देना” विषय पर एक राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया। इस सेमिनार में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में एक दशक और एक वर्ष की ऐतिहासिक प्रगति को दर्शाया गया। राष्ट्रीय सेमिनार में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की माताश्री मां हीराबेन मोदी को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा, “मां हीराबेन सादगी, शक्ति और मौन त्याग की प्रतीक थीं। उन्होंने बहुत ही विनम्र जीवन जिया और अपने बेटे के मूल्यों को आकार देने की बड़ी जिम्मेदारी ली। उन्होंने उसके लिए भोजन पकाया, उसे ज्ञान के साथ मार्गदर्शन किया और उसे अनुशासन और देखभाल के साथ पाला।” प्रधानमंत्री में मां हीराबेन द्वारा दिए गए मूल्यों का उल्लेख करते हुए, कंगना ने अपने शक्तिशाली शब्द साझा किए: “जीवन जियो शुद्धि से, और काम करो बुद्धि से।” आगे बताते हुए उन्होंने कहा, “इसका अर्थ है ‘अपना जीवन पवित्रता के साथ जियो और बुद्धि से काम करो।” ये शब्द पूरे देश के लिए एक जीवन का सबक हैं।” वहीं सेमिनार में मुख्य वक्ता के रूप में आईपीएस (सेवानिवृत्त) और पुडुचेरी की पूर्व उपराज्यपाल डॉ. किरण बेदी, राजमाता अंबिका जी खीरभवानी और पुणे की प्रसिद्ध शिक्षाविद् डॉ. डोले शिवाजी शामराव, राष्ट्रीय खेल विश्वविद्यालय, इम्फाल की कुलपति प्रो. उषा एस नायर, अरुणाचल विश्वविद्यालय अध्ययन (एयूएस), नामसाई के संस्थापक डॉ. अश्विनी लोचन, हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय से प्रो. पायल कंवर चंदेल, संत ईश्वर फाउंडेशन की राष्ट्रीय सचिव वृंदा खन्ना, सिकंदरपुर, अलीगढ़ की ग्राम प्रधान कल्पना सिंह और दिल्ली विश्वविद्यालय के माता सुंदरी महिला कॉलेज की प्रिंसिपल प्रो. हरप्रीत कौर, असम के पूर्व राज्यपाल प्रो. जगदीश मुखी जी की उपस्थिति भी शामिल हुई। गुरु घासीदास विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आलोक चक्रवाल और भारतीय विश्वविद्यालय संघ के महासचिव डॉ. पंकज मित्तल, इंडिया हैबिटेट सेंटर के निदेशक प्रो. के. जी. सुरेश जी, आईएएस अकादमी शिमला के विजिटिंग प्रोफेसर प्रो. मदन मोहन गोयल और यूनी कौशल, मुंबई की सीईओ मृदुला त्रिपाठी। सेमिनार में चार शैक्षणिक सत्र शामिल थे, जिनमें से प्रत्येक महिला-नेतृत्व वाले विकास के विभिन्न पहलुओं को समर्पित था, जिसमें शासन, उद्यमिता, शिक्षा और सामाजिक नेतृत्व शामिल है। विशेषज्ञों और विद्वानों ने डेटा, केस स्टडी और बदलाव की वास्तविक जीवन की कहानियों को साझा किया, जिससे इस क्षेत्र में भारत की प्रगति की स्पष्ट तस्वीर सामने आई। नरेन्द्र मोदी अध्ययन केंद्र के अध्यक्ष प्रो. जसीम मोहम्मद ने सभी गणमान्य व्यक्तियों और अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, “यह सेमिनार शैक्षणिक और सामाजिक उत्कृष्टता के उच्चतम स्तर का प्रतिनिधित्व करता है। पिछले 11 वर्षों में, भारतीय महिलाएं राजनीति और पुलिस सेवाओं से लेकर खेल, विज्ञान और स्टार्टअप तक हर क्षेत्र में मजबूत आवाज बन गई हैं। हमारे युवाओं को प्रेरित रहने और महिलाओं के नेतृत्व वाली प्रगति की शक्ति को समझने के लिए इन कहानियों को जानने की जरूरत है।”
दिल्ली में मध्यम से भारी बारिश का अनुमान, ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी
नई दिल्ली, 18 जून: राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार रात को बिजली चमकने और गरज के साथ मध्यम से भारी बारिश होने का अनुमान है। मौसम विभाग ने यह जानकारी दी। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शहर में बारिश के लिए ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया है। विभाग देश में मौसम संबंधी अलर्ट जारी करने के लिए चार रंगों का उपयोग करता है। ये रंग और इनके संदेश…. ग्रीन (किसी कार्रवाई की जरूरत नहीं), येलो (नजर रखें और निगरानी करते रहें), ऑरेंज (तैयार रहें) और रेड (कार्रवाई/सहायता की जरूरत) हैं। सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्ष आर्द्रता 82 प्रतिशत थी। मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली का न्यूनतम तापमान सामान्य से 0.5 डिग्री अधिक 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। आईएमडी ने बताया कि दिन का अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। आईएमडी ने रात के समय गरज के साथ बिजली चमकने, मध्यम से भारी वर्षा होने और 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेज हवा चलने का अनुमान जताया है। दिल्ली में सुबह नौ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 80 और वायु गुणवत्ता ‘संतोषजनक’ श्रेणी में दर्ज किया गया।
दिल्ली मेट्रो और ऑस्ट्रेलियाई विश्वविद्यालय के बीच रेलवे शोध सहयोग समझौता
नई दिल्ली, 17 जून : दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने रोलिंग स्टॉक और ट्रैक रखरखाव के उन्नत स्वचालन जैसे क्षेत्रों में मेट्रो रेल अनुसंधान पर सहयोग करने के लिए मेलबर्न स्थित मोनाश विश्वविद्यालय के रेलवे प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआरटी) के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया की मोनाश यूनिवर्सिटी के साथ एक एमओयू (समझौता ज्ञापन) पर हस्ताक्षर किए। जिसका मकसद मेट्रो रेल टेक्नोलॉजी में रिसर्च और विकास पर सहयोग करना है। यह समझौता डीएमआरसी और मोनाश विश्वविद्यालय के रेलवे प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआरटी) के बीच हुआ। इस बारे में एक बयान जारी करते हुए डीएमआरसी ने बताया कि यह सहयोग रेलवे तकनीक में एक अग्रणी वैश्विक संस्थान के साथ जुड़कर अपनी तकनीकी क्षमताओं को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस दौरान ऑस्ट्रेलियाई विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व रेलवे प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआरटी) द्वारा किया गया, जो रेलवे इंजीनियरिंग और खोज में अपने उत्कृष्ट काम के लिए जाना जाता है। बयान में बताया गया कि समझौते के हिस्से के रूप में, दोनों संस्थान रोलिंग स्टॉक और ट्रैक रखरखाव के उन्नत स्वचालन जैसे क्षेत्रों में संयुक्त रूप से अध्ययन करेंगे। डीएमआरसी अकादमी मोनाश विश्वविद्यालय के साथ आदान-प्रदान कार्यक्रमों सहित सहयोगी गतिविधियों के लिए ज्ञान और प्रशिक्षण भागीदार के रूप में कार्य करेगी। समझौते के तहत IRT, मोनाश विश्वविद्यालय द्वारा विशिष्ट शोध अध्ययनों की पहचान की जाएगी और केस-दर-केस आधार पर अलग-अलग समझौतों के तहत शुरू किया जाएगा। बयान के अनुसार, दोनों पक्ष मेट्रो इंजीनियरों के कौशल को बढ़ाने के उद्देश्य से तकनीकी और अनुसंधान सहयोग के अन्य क्षेत्रों का भी पता लगाएंगे। इस साझेदारी से मेट्रो यात्रियों की सुरक्षा, विश्वसनीयता और समग्र यात्रा अनुभव में सुधार होने की उम्मीद है। डीएमआरसी ने कहा कि यह पहल वैश्विक रूप से उत्कृष्ट व सबसे बेहतरीन तकनीक को अपनाने और मेट्रो संचालन व रखरखाव में इनोवेशन को बढ़ावा देने के उसकी बहुआयामी कोशिशों का हिस्सा है। दोनों संगठनों के अधिकृत प्रतिनिधियों ने नई दिल्ली स्थित मेट्रो भवन में वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में इस एमओयू पर साइन किए। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न शहर स्थित मोनाश विश्वविद्यालय, उस देश के शीर्ष संस्थानों में से एक है, साथ ही IRT को रेलवे प्रणालियों और इंजीनियरिंग में अपनी विशेषज्ञता के लिए वैश्विक स्तर पर मान्यता प्राप्त है।
दिल्ली को मिले 33 आरोग्य मंदिर और 17 जन औषधि केंद्र; रेखा गुप्ता बोलीं- झाड़ू से कर रहे पिछली सरकार के भ्रष्टाचार की सफाई
नई दिल्ली, 17 जून: दिल्ली को आयुष्मान आरोग्य मंदिरों की सौगात देने के बाद मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने पूर्व की आम आदमी पार्टी सरकार पर बड़ा हमला बोला। सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि पिछली सरकार की झाड़ू जो यहां रह गई है, उसी से हम पिछली सरकार के भ्रष्टाचार की सफाई कर रहे हैं। जहां-जहां भी भ्रष्टाचार के अड्डे बने थे, वहां सभी को साफ करने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि दिल्ली में 33 आरोग्य मंदिरों और 17 जन औषधि केंद्रों का उद्घाटन यहां की जनता के लिए मील का पत्थर साबित होने वाला है। इन आरोग्य मंदिरों में लैब, सारी दवाइयां और वैक्सीनेशन की पूरी सुविधा है। मेडिकल ऑफिसर, डॉक्टर, नर्स और पैरा मेडिकल स्टाफ की तैनाती की गई है। ये दिल्ली में हेल्थ के मामले में बड़ा बदलाव है। मुख्यमंत्री ने कहा, “आयुष्मान जैसी योजनाएं दिल्ली के लिए दी गई थीं, जिसका लाभ लोगों को मिलना चाहिए था। बेहतर हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए 5 साल पहले दिल्ली को केंद्र सरकार ने करोड़ों रुपये दिए, लेकिन पिछली सरकार ने लोगों के लिए फ्री दवा, वैक्सीन जैसी व्यवस्थाओं के लिए काम नहीं किया।” उन्होंने कहा, “केंद्र सरकार की तरफ से मिले फंड का आखिरी साल चल रहा है, इसलिए हमारी सरकार को आते ही युद्ध स्तर पर काम शुरू करना पड़ा। 100 दिन में हमारी सरकार ने आरोग्य मंदिरों की तैयारी की और मंगलवार को 33 आयुष्मान आरोग्य मंदिरों का उद्घाटन कर दिया गया है।” रेखा गुप्ता ने बताया कि दिल्ली में हर विधानसभा के अंदर कम से कम 15 आरोग्य मंदिर खोलने की योजना बनाई गई है। दिल्ली के सरोजिनी नगर में भी आयुष्मान आरोग्य मंदिर का उद्घाटन हुआ, जहां मंत्री प्रवेश वर्मा की पत्नी स्वाति वर्मा ने हिस्सा लिया। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, “इस आरोग्य मंदिर के बाद छोटी बीमारियों के लिए लोगों को अस्पताल जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। छोटी-छोटी बीमारियों का इलाज यहीं पर हो जाएगा और इस वजह से अस्पतालों में भीड़ कम होगी।” इसी तरह दिल्ली के शालीमार बाग इलाके में सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने आयुष्मान आरोग्य मंदिर का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि दिल्ली में जगह-जगह आयुष्मान आरोग्य मंदिर खोले जाएंगे। इन आरोग्य मंदिरों में लोगों को घर के पास ही बेहतर चिकित्सा सुविधा मिलेगी। इसी क्रम में दिल्ली के पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा ने बाबर रोड डिस्पेंसरी में आयुष्मान आरोग्य मंदिर का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा, “यह पहल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की सोच का परिणाम है। इन केंद्रों में मुफ्त इलाज, दवाएं, फिजियोथेरेपी और वेलनेस सेंटर की सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इससे छोटी-मोटी बीमारियों के लिए लोगों को बड़े अस्पतालों में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।” वहीं, बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने यमुना विहार के बी ब्लॉक में आयुष्मान आरोग्य मंदिर का उद्घाटन किया। उन्होंने मोहल्ला क्लीनिक की आलोचना करते हुए कहा कि मोहल्ला क्लीनिक इतने छोटे थे कि लोग प्रवेश करते ही गिर जाते थे। वहां टेस्ट की सुविधा नहीं थी। लेकिन आयुष्मान आरोग्य मंदिर में टेस्ट होंगे और लोग योग भी कर सकेंगे। खजूरी खास में मंत्री कपिल मिश्रा ने भी एक आयुष्मान आरोग्य मंदिर का उद्घाटन किया। इस दौरान जिला मजिस्ट्रेट, वरिष्ठ अधिकारी और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौजूद रही। प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन के तहत दिल्ली में 2406 करोड़ रुपये की लागत से 1139 आयुष्मान आरोग्य मंदिर स्थापित किए गए हैं। दिल्ली सरकार, नगर निगम और नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (एनडीएमसी) की 33 डिस्पेंसरियों को इन केंद्रों के रूप में विकसित किया गया है। इसकी शुरुआत 14 जून को होनी थी, लेकिन अहमदाबाद विमान हादसे के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था। आज दिल्ली के सभी कैबिनेट मंत्री अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों में इन केंद्रों का उद्घाटन करेंगे, जिससे राष्ट्रीय राजधानी में स्वास्थ्य सेवाओं को और सुलभ बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया गया है।
दिल्ली के सफदरजंग एन्क्लेव में 100 फुट ऊंचा मोबाइल टावर गिरा, कोई हताहत नहीं
नई दिल्ली, 15 जून: दक्षिण दिल्ली के सफदरजंग एन्क्लेव में रविवार तड़के तेज हवा और बारिश के कारण 100 फुट ऊंचा एक मोबाइल टावर गिर गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। सफदरजंग एन्क्लेव के बी-2 ब्लॉक के निवासियों के अनुसार, यह घटना तड़के करीब चार बजे उस समय हुई जब तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। मालवीय नगर से आम आदमी पार्टी (आप) के पूर्व विधायक सोमनाथ भारती ने घटनास्थल का दौरा किया और स्थानीय लोगों से मुलाकात की। उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, “बी-2 सफदरजंग एन्क्लेव में भारी विरोध के बावजूद लगाया गया मोबाइल टावर बीती रात गिर गया। सोचिए, अगर यह दिन में गिरता या बी-2 की इमारतों की ओर गिरता तो क्या होता? ऐसी लापरवाही आपराधिक है!”
दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के आरके पुरम में पेड़ गिरने से बिजली का तार टूटा, दो लोगों की मौत
नई दिल्ली, 15 जून : दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के आरके पुरम इलाके में रविवार तड़के बारिश और तेज आंधी के कारण एक पेड़ बिजली के तार पर गिर गया, जिससे दो व्यक्तियों की करंट लगने से मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। मृतकों की पहचान रविंदर (30) और भरत (25) के रूप में हुई है। दोनों बिहार के मधुबनी जिले के रहने वाले थे और आरके पुरम सेक्टर-1 स्थित सड़क किनारे एक ढाबे पर काम करते थे। पुलिस अधिकारी ने बताया कि तड़के करीब साढ़े चार बजे पुलिस को पीसीआर कॉल प्राप्त हुई। कॉल करने वाले व्यक्ति सुनील (45) ने पुलिस को बताया कि दोनों कर्मचारी एक खोखे में सो रहे थे, तभी हादसा हुआ। सुनील ढाबे का मालिक है। बारिश और तेज हवाओं के चलते एक बड़ा पेड़ खोखे पर गिर पड़ा, जिससे बिजली का तार टूट गया। तार टूटने से दोनों मजदूरों और एक आवारा कुत्ते की मौके पर ही करंट लगने से मौत हो गई। पुलिस, दमकल विभाग और बीएसईएस की टीम मौके पर पहुंची और राहत बचाव कार्य किया गया। अधिकारी ने बताया कि दोनों को तत्काल एम्स ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौके की जांच फॉरेंसिक टीम और बीएसईएस के निरीक्षक ने की।
आप नेता कांग्रेस और बीजेपी पर चुनावी मिलीभगत करने का लगाया आरोप
नई दिल्ली, 14 जून: आम आदमी पार्टी (आप) ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस और बीजेपी पर मिलीभगत करने का आरोप लगाया है। आप नेता अनुराग ढांडा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कई नए आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग में दाखिल किए गए आंकड़ों से साबित हो गया है कि कांग्रेस पार्टी भारतीय जनता पार्टी के साथ मिलीभगत से दिल्ली में चुनाव लड़ रही थी। उन्होंने कहा कि सभी सर्वे में साफ था कि चुनाव में कांग्रेस को कोई सीट नहीं मिलेगी, लेकिन कांग्रेस को 44 करोड़ का नकद चंदा दिया गया, जबकि आप को मात्र 2000 रुपये और बीजेपी को जीरो रुपए का नकद चंदा मिला। यह दर्शाता है कि दोनों दलों के बीच मिलीभगत थी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी को आम आदमी पार्टी से 4 गुना ज्यादा पैसा चुनाव के दौरान नकद चंदे के रूप में मिला है, जबकि पिछली बार कांग्रेस को एक रुपये भी नहीं मिला था। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को 44 करोड़ रुपये का नकद चंदा मिला लेकिन इसके बाद भी किसी एजेंसी ने जांच तक नहीं की। यह बताता है कि दोनों पार्टियों में जबरदस्त जुगलबंदी चल रही है। एक तरफ बीजेपी कांग्रेस पार्टी के नेताओं और गांधी परिवार के सदस्यों को बचाती है। उन्हें घोटालों और भ्रष्टाचार के मामलों में राहत दिलवाती है तो कांग्रेस भाजपा की चुनावों में मदद करती है।
कैंसर जांच के लिए मैमोग्राफी यूनिट का शुभारंभ
-सीएम रेखा गुप्ता ने धर्मशिला नारायणा अस्पताल में अत्याधुनिक मैमोग्राफी यूनिट का शुभारंभ नई दिल्ली, 12 जून: मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने गुरुवार को धर्मशिला नारायणा सुपरस्पेशियलिटी हॉस्पिटल में कैंसर की जांच के लिए मैमोग्राफी यूनिट का शुभारंभ किया। अस्पताल की ओर से 5000 निशुल्क मेमोग्राफी और 5000 फ्री पैप सीमर टेस्ट की घोषणा किए जाने पर सीएम ने इसकी सराहना की। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्राइवेट अस्पताल दिल्ली सरकार के साथ जुड़कर पीपीपी मॉडल पर चिकित्सा सुविधा देने के लिए भी आगे आएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली सरकार धर्मशिला अस्पताल और अन्य प्राइवेट अस्पतालों को आमंत्रित करती है कि वो हमारे साथ जुड़े और पीपीपी मॉडल पर सभी दिल्लीवासियों को बेहतर चिकित्सा प्रदान करें। इस दौरान नारायणा हेल्थ के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. इमैनुएल रूपर्ट ने कहा कि नई मैमोग्राफी यूनिट और नि:शुल्क महिला स्वास्थ्य जांच कार्यक्रम दोनों मिलकर आधुनिक तकनीक को लोगों तक पहुंचाएंगे। इससे कैंसर की शुरुआती पहचान संभव होगी और मरीज़ों को समय रहते मदद मिल पाएगी।
स्थायी समिति की पहली महिला अध्यक्ष बनी सत्या शर्मा
नई दिल्ली, 12 जून: ढाई वर्ष बाद दिल्ली नगर निगम की स्थायी समिति के चुनाव गुरुवार को निगम मुख्यालय में संपन्न हुए। इसमें भाजपा की पूर्वी दिल्ली के गौतमपुरी से पार्षद सत्या शर्मा अध्यक्ष चुनी गईं। वहीं, भाटी वार्ड से भाजपा के पार्षद सुंदर सिंह उपाध्यक्ष चुने गए। स्थायी समिति के कुल 18 सदस्यों ने चुनाव में मतदान किया। इसमें से भाजपा के कुल 11 सदस्यों ने और आदमी पार्टी के सात सदस्यों ने मतदान किया। भाजपा पक्ष में 11 वोट और आप के पक्ष में सात वोट पड़े। आप ने स्थायी समिति के अध्यक्ष पद के लिए जनकपुरी वार्ड से पार्षद प्रवीण सिंह राजपूत को और उपाध्यक्ष पद की उम्मीदवार के तौर पर सुंदर नगरी वार्ड से पार्षद मोहिनी जीनवाल को उतारा था। चुनाव से कुछ दिन पहले अटकलें थीं कि भाजपा के स्थायी समिति के तीन सदस्यों में नाराजगी थी, क्योंकि उन्हें पद नहीं मिले। हालांकि, भाजपा के निगम में वरिष्ठ नेताओं ने इन अटकलों को खारिज कर दिया था। गुरुवार को चुनाव में इस तरह की अटकलों के बीच कोई भी उलटफेर नजर नहीं आया। चुनाव संपन्न होने के बाद महापौर राजा इकबाल सिंह, नेता सदन प्रवेश वाही, उपमहापौर जय भगवान यादव, स्थायी समिति की अध्यक्ष सत्या शर्मा और उपाध्यक्ष सुंदर सिंह ने संयुक्त प्रेसवार्ता की। इसमें सत्या शर्मा ने कहा कि एक माह के अंदर नवगठित स्थायी समिति की बैठक करेंगे। इस दौरान निगम की अन्य महत्वपूर्ण समितियों के सदस्यों का चयन किया जाएगा। इस दौरान अहमदाबाद में हुए दुखद हवाई हादसे पर सभी ने संवेदना व्यक्त कर मृतकों को श्रद्धांजलि दी। चार बार पार्षद का चुनाव जीत चुकी हैं सत्या सत्या शर्मा निगम में चौथी बार पार्षद बनी हैं। वह संयुक्त दिल्ली नगर निगम की पहली महिला अध्यक्ष बनी हैं। वह पहले तीन बार उस्मानपुर वार्ड से पार्षद का चुनाव जीत चुकी हैं। उन्हें पूर्ववर्ती पूर्वी दिल्ली नगर निगम की वर्ष 2016 से 2017 तक महापौर रहते हुए निगम के विभिन्न प्रशासनिक कामकाज का अनुभव है। वह निगम में शैक्षणिक समिति, भवन समिति की अध्यक्षा भी रह चुकी हैं। आप से आए सुंदर बने उपाध्यक्ष दिसंबर 2022 में आप के टिकट पर भाटी वार्ड का चुनाव जीते सुंदर सिंह वर्ष 2024 में भाजपा में शामिल हो गए थे। बीते वर्ष 27 सितंबर 2024 को भाजपा ने स्थायी समिति के सदन से चुने जाने वाली छठी सीट के खाली सदस्य के लिए उन्हें उतारा था। उस समय सुंदर सिंह के निर्वाचन के लिए आवश्यक कोटा 58 वोट थे। जबकि उन्हें कुल 115 वोट मिले थे। इससे पहले द्वारका बी वार्ड से पार्षद रह चुकीं कमलजीत सहरावत को स्थायी समिति का सदन से सदस्य चुना गया था। उनके अप्रैल 2024 में पश्चिमी दिल्ली से लोकसभा चुनाव जीतने के बाद यह पद खाली हो गया था। ढाई साल बाद हुआ स्थायी समिति का गठन निगम की स्थायी समिति का चुनाव ढाई वर्ष बाद गठन हुआ। इससे पहले संयुक्त दिल्ली नगर निगम के चुनाव दिसंबर 2022 में हुए थे। इसके बाद फरवरी व मार्च 2023 तक स्थायी समिति का गठन होना था, लेकिन राजनीतिक कारणों से निगम की इस महत्वपूर्ण समिति का गठन नहीं हो सका था। अब अधिकारियों ने उम्मीद जताई है निगम के दो सौ से अधिक परियोजनाओं को आगे बढ़ाने में सहयोग मिलेगा।