लिव-इन रिलेशनशिप में महिला की हत्या में सनसनीखेज खुलासा, आरोपित एचआईवी पाॅजिटिव

-आरोपित का कहना है कि सरस्वती मेरे बेटी जैसी, कभी शारीरिक संबंध नहीं बनाया मुंबई, 09 जून: मीरा रोड पर रहने वाली एक महिला की लिव-इन रिलेशनशिप में हुई हत्या मामले की जांच में चौंकाने वाले खुलासा हुआ है। जांच के दौरान आरोपित ने पुलिस को बताया कि वह खुद एचआईवी ग्रसित है। सरस्वती मेरे बेटी जैसी थी, कभी शारीरिक संबंध नहीं बनाया। इस मामले गहन छानबीन जारी है। मामले की जांच कर रहे अधिकारी ने शुक्रवार को मीडिया को बताया कि मीरा रोड के गीता नगर में रहने वाले 56 वर्षीय मनोज साने को उसके साथ लिव -इन -रिलेशन में रहने वाली 32 वर्षीय सरस्वती वैद्य की हत्या मामले में बुधवार को गिरफ्तार किया गया था। कोर्ट ने गुरुवार को आरोपित मनोज साने को 16 जून तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया है। पुलिस के अनुसार मनोज साने ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि, ‘सरस्वती मेरी बेटी जैसी थी। मैंने उसके साथ कभी शारीरिक संबंध नहीं बनाए। सरस्वती ने 3 जून को आत्महत्या कर ली थी। मैंने इस डर से उसके शव को ठिकाने लगाने की कोशिश की कि पुलिस मेरे खिलाफ मामला दर्ज कर मुझे गिरफ्तार कर लेगी।’ पूछताछ में आरोपित ने यह भी दावा किया कि, ‘मुझे 2008 में पता चला कि मैं एचआईवी पॉजिटिव हूं। तब से मैं दवा कर रहा हूं।’ उल्लेखनीय है कि मीरा रोड इलाके के गीतानगर में स्थित फ्लैट से दुर्गंध आने की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने फ्लैट में छापा मारा था और वहां से तीन बाल्टियों में सरस्वती के शव के टुकड़े बरामद किए थे। आरोपित ने सरस्वती के शव के छोटे-छोटे टुकड़े कर दिए थे। इसके बाद आरोपी ने इन टुकड़ों को प्रेशर कुकर में पकाकर कुत्तों को खिलाया था। पुलिस ने बेडरूम और किचन में बाल्टियों, टब, कुकर और अन्य बर्तनों में भी शव के टुकड़े मिले थे। इस मामले की छानबीन जारी है।

ओवैसी ने लव जिहाद, कोल्हापुर हिंसा को लेकर भाजपा पर निशाना साधा

हैदराबाद, 09 जून : ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल-मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कोल्हापुर हिंसा और लव जिहाद सहित कुछ अन्य मुद्दों पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि केंद्र की सत्ताधारी पार्टी का मकसद समाज में नफरत फैलाना तथा मुसलमानों को बदनाम करना है। यहां बृहस्पतिवार देर रात एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कोल्हापुर में हुई हिंसा का जिक्र किया और कहा कि कोई टीपू सुल्तान की तस्वीर लेकर आया तो ‘आरएसएस के लोग’ सड़कों पर उतर आए। उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस प्रकार गैर-कानूनी गतिविधियां (निवारण) अधिनियम के तहत 44 संगठनों पर पाबंदी की सूची जारी की गई है उसी प्रकार केन्द्र सरकार को टीपू, औरंगजेब व बाबर जैसे नामों को प्रतिबंधित करते हुए एक सूची जारी करनी चाहिए। ओवैसी ने महाराष्ट्र के एक मंत्री के बयान का हवाला दिया, जिसमें कहा गया था कि अब तक 21 लोग पकड़े जा चुके हैं और कहा, ”अगर फोटो रखना जुर्म है, तो यह बताइए कि यह आईपीसी की किस धारा में आता है।” भाजपा पर हमला जारी रखते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी को यह बताना चाहिए कि वह ‘प्रतिबंधित नामों की सूची’ में वह गोडसे का नाम शामिल करेगी या नहीं।

मिड-डे मील से छात्रों के बीमार पड़ने की खबर पर एनएचआरसी का एक्शन, बिहार सरकार को भेजा नोटिस

नई दिल्ली, 09 जून : राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने बृहस्पतिवार को बताया कि उसने बिहार के पश्चिम चंपारण जिले में मध्याह्न भोजन के बाद लगभग 150 छात्रों के बीमार होने की खबरों के मद्देनजर राज्य सरकार को नोटिस जारी किया है। एनएचआरसी ने एक बयान में कहा कि जाहिर तौर पर, स्कूल के अधिकारियों की ओर से निगरानी में चूक हुई जिसके कारण अस्वच्छ तरीके से तैयार भोजन छात्रों को परोसा गया। उसने कहा, ‘‘एनएचआरसी ने एक जून, 2023 को बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के नरवल-बरवल क्षेत्र के एक सरकारी विद्यालय में मध्याह्न भोजन करने के बाद लगभग 150 बच्चों के बीमार होने की मीडिया रिपोर्ट का स्वत: संज्ञान लिया।’’ आयोग ने बताया कि बिहार सरकार के मुख्य सचिव को नोटिस जारी किया गया है जिसमें चार सप्ताह के भीतर मामले में विस्तृत रिपोर्ट देने को कहा गया है।

‘बदबू से बचाने के लिए शरीर के टुकड़े को कुकर में उबाला’, लिव-इन पार्टनर हत्या मामले में सनसनीखेज खुलासा

मुंबई, 09 जून: मुंबई में हुई लिव इन पार्टनर की हत्या के मामले में सनसनीखेज खुलासा हुआ है। जानकारी के मुताबिक, आरोपी ने बड़ी बेरहमी से पेड़ काटने वाले कटर से महिला के टुकड़े-टुकड़े कर दिए, फिर लाश को ठिकाने लगाने की कोशिश की। हालांकि, आरोपी मनोज साने इन आरोपों से इनकार कर रहा है। पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपी मनोज साने का कहना है कि उसकी पार्टनर सरस्वती वैद्य ने 3 जून को आत्महत्या कर ली थी। वह डर गया था कि उस पर उसकी हत्या का आरोप लगाया जाएगा, इसलिए उसने उसके शरीर को ठिकाने लगाने का फैसला किया। आरोपी ने कहा- कोई पछतावा नहीं आरोपी ने पुलिस को आगे बताया कि उसने उसके शरीर के टुकड़े किए और बदबू से बचने के लिए उन्हें प्रेशर कुकर में उबाला। उसने पुलिस को यह भी बताया कि उसने उसके बाद अपना जीवन समाप्त करने का फैसला किया था। मनोज ने पुलिस को बताया कि उसे अपने किए पर जरा भी पछतावा नहीं है। 14 दिन की पुलिस रिमांड में आरोपी आरोपी को कोर्ट ने 14 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। दरअसल, मीरा रोड पर मौजूद एक सोसायटी के 7वें फ्लोर पर 56 वर्षीय मनोज साने अपने 36 वर्षीय प्रेमिका सरस्वती वैद्द के साथ लंबे समय से लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहा था। इस बीच कुछ दिनों से आसपास के लोगों को मनोज के फ्लैट से दुर्गंध आ रही थी। जिसके बाद लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब मनोज के फ्लैट में पहुंची तो पुलिस को अंदर तेज दुर्गंध उठ रही थी। इस फ्लैट में पहुंचते ही पुलिस के होश उड़ गए। पुलिस को फ्लैट से एक महिला की लाश के टुकड़े मिले। पेड़ काटने वाले कटर से शरीर के किए टुकड़े वहीं, मौके से पुलिस को खून से लथपथ तीन पेड़ काटने वाला कटर भी मिले। पुलिस ने 56 साल के आरोपी मनोज साने को गिरफ्तार किया। पुलिस ने जब सख्ती से आरोपी से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसकी लिव-इन पार्टनर सरस्वती ने किसी वजह से आत्महत्या कर ली थी और जब वह घर वापस लौटा तो शव देखकर घबरा गया। उसने श्रद्धा मर्डर केस के बारे में बहुत सुना था, इसे ध्यान में रखते हुए उसने शव के टुकड़े कर उसे ठिकाने लगाने का फैसला किया।  

चक्रवाती तूफान बिपरजोय अगले 48 घंटे में होगा और तेज: आईएमडी

नई दिल्ली, 09 जून: चक्रवाती तूफान बिपरजोय मुबंई तथा गुजरात के तटीय क्षेत्रों में और तेजी से बढ़ रहा है। भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार अगले 48 घंटों में चक्रवाती तूफान बिपरजोय और उग्र रूप लेगा। वीएससीएस बिपरजोय का केंद्र आज सुबह 05:30 बजे, 14.7 उत्तरी अक्षांश और 66.2 पूर्वी देशांतर के पास स्थित है। यह तूफान गोवा से लगभग 820 किमी पश्चिम, मुंबई से 840 किमी पश्चिम-दक्षिण पश्चिम, पोरबंदर से 850 किमी दक्षिण-दक्षिण पश्चिम और कराची से 1140 किमी दक्षिण में था। यह अगले 48 घंटों के दौरान और तेज होगा।

द्वारका में सड़क दुर्घटना में मध्य प्रदेश के दो श्रमिकों की मौत, दो अन्य घायल

नई दिल्ली, 09 जून: दक्षिण पश्चिम दिल्ली के द्वारका इलाके में एक स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) के मोटरसाइकिल से टकरा जाने से दो श्रमिकों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि एनएलयू लाल बत्ती के पास दुर्घटना की सूचना बृहस्पतिवार को मिली। पुलिस उपायुक्त (द्वारका) एम हर्षवर्धन ने कहा कि घायलों को इंदिरा गांधी अस्पताल ले जाया गया। दुर्घटनास्थल पर मोटरसाइकिल और एसयूवी मिली हैं। उन्होंने कहा कि द्वारका सेक्टर-17 के स्पाइन एन्क्लेव निवासी माते (32) और दीक्षा (10) को प्राथमिक उपचार के बाद सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया, वहीं फूला (30) और लखन (37) को चिकित्सकों ने मृत घोषित किया। पुलिस ने बताया कि सभी लोग मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले से हैं और एक ही मोटरसाइकिल पर सवार थे। ये दिल्ली में मजदूरी करते थे। पुलिस ने कहा कि फूला माते की पत्नी थी और लखन उसका साला था। उन्होंने कहा कि माते का बयान दर्ज किया गया जिसमें उसने कहा कि वह अपने परिवार के साथ भारत विहार से मोटरसाइकिल पर सेक्टर 17 की ओर जा रहा था तभी सेक्टर 13 की तरफ से आ रही एसयूवी ने उन्हें टक्कर मार दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। एसयूवी चालक की पहचान अबरार (24) के तौर पर की गई है। वह नजफगढ़ के गोपाल नगर का रहने वाला है और पुलिस ने उसे पकड़ लिया है।

पश्चिम दिल्ली के अस्पताल में आग, 20 नवजात शिशुओं को बचाया गया

नई दिल्ली, 09 जून: पश्चिम दिल्ली के जनकपुरी इलाके में बृहस्पतिवार देर रात एक अस्पताल में आग लग गई, जिसके बाद वहां से 20 नवजात शिशुओं को अन्य चिकित्सा प्रतिष्ठानों में स्थानांतरित किया गया। दमकल विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विभाग को देर रात 1.35 बजे अस्पताल में आग लगने की सूचना मिली, जिसके बाद दमकल की नौ गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। अधिकारियों के मुताबिक, अस्पताल के भूमिगत तल में रखे फर्नीचर में आग लग गई थी। उन्होंने बताया कि आग पर देर रात 2.25 बजे तक काबू पा लिया गया। अधिकारियों के अनुसार, अस्पताल में आग लगने के कारण 20 नवजात शिशुओं को तत्काल अन्य चिकित्सा प्रतिष्ठानों में स्थानांतरित किया गया। उन्होंने कहा कि घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

सुप्रीम कोर्ट पहुंची गैंगस्टर जीवा की विधवा , याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई

नई दिल्ली, 08 जून: उच्चतम न्यायालय लखनऊ अदालत परिसर में मारे गए मुजफ्फरनगर के खूंखार अपराधी गैंगस्टर संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा की विधवा पायल की उस याचिका पर शुक्रवार को विचार करेगी जिसमें उसने पति के अंतिम संस्कार में भाग लेने के दौरान अपनी गिरफ्तारी पर एक दिन की रोक लगाने की गुहार लगाई है। न्यायमूर्ति अनिरुद्ध बोस और न्यायमूर्ति राजेश बिंदल की अवकाशकालीन पीठ ने पायल की याचिका पर शीघ्र सुनवाई की उसकी गुहार स्वीकार करते हुए कहा कि वह शुक्रवार को इस मामले पर विचार करेगी। शीर्ष अदालत ने याचिकाकर्ता के वकील से उसके पति की मौत के तथ्य को अदालत के रिकॉर्ड पर लाने का आदेश यह कहते हुए दिया कि वह अख़बार और टीवी रिपोर्ट पर भरोसा नहीं कर सकती। पीठ के समक्ष याचिकाकर्ता के वकील ने विशेष उल्लेख के दौरान इस मामले को उठाया था। न्यायमूर्ति बोस की अध्यक्षता वाली पीठ के समक्ष उत्तर प्रदेश सरकार सरकार का पक्ष रखते हुए अतिरिक्त महाधिवक्ता गरिमा प्रसाद ने कहा कि अगर उन्हें (पायल) को दाह संस्कार और अन्य अंतिम संस्कार में शामिल होने की अनुमति दी जाती है तो राज्य सरकार को कोई आपत्ति नहीं होगी। शीर्ष अदालत ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद मामले को शुक्रवार को विचार करने के लिए सूचीबद्ध करने पर सहमति व्यक्त की। गैंगस्टर नेता मुख्तार अंसारी का करीबी माने जाने वाले जीवा की बुधवार शाम लखनऊ अदालत परिसर में हत्या कर दी गई थी। पायल पर गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज है। इसी वजह से उसने अपने पति के अंतिम संस्कार में शामिल होने की मांग को लेकर लिए शीर्ष अदालत का दरवाजा खटखटाया है। पायल ने पहले ही इलाहाबाद उच्च न्यायालय के 30 मई के आदेश को चुनौती देते हुए विशेष अनुमति याचिका दायर की थी। इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने याचिकाकर्ता पर लगे गैंगस्टर एक्ट को रद्द करने की उसकी याचिका खारिज कर दी गई थी।

मुस्लिम समुदाय का संरक्षक होने का दावा करने वाले गांधी परिवार को देना चाहिए आंकड़ों का जवाब : स्मृति ईरानी

नई दिल्ली, 08 जून : केंद्रीय महिला एवं बाल विकास और अल्पसंख्यक मामलों की मंत्री स्मृति ईरानी ने गांधी परिवार के मुस्लिम प्रेम पर सवाल उठाते हुए कहा है कि जो गांधी खानदान अपने आपको मुस्लिम समुदाय का संरक्षक बताता है उनसे यह सवाल पूछा जाना चाहिए कि उनकी सरकार में भारत सरकार ने महज 12 हजार करोड़ रुपए का खर्च दिखाया था, जबकि पिछले नौ सालों के दौरान मोदी सरकार ने 31,450 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। उन्होंने आगे कहा कि इनके स्कॉलरशिप के लिए भी कांग्रेस सरकार ने केवल 860 करोड़ रुपये का आवंटन किया था, जबकि मोदी सरकार ने 2,691 करोड़ रुपये का आवंटन किया है। केंद्रीय मंत्री ने कटाक्ष करते हुए कहा कि यह आकंड़े अपने आप में कांग्रेस की सच्चाई बताते हैं। भाजपा राष्ट्रीय मुख्यालय में मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री ने राहुल गांधी के मोहब्बत की दुकान वाले बयान को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा कि उन्हें यह बताना चाहिए कि क्या सिखों का नरसंहार करना, सेंगोल का अपमान करना, अपनी ही संसद का बहिष्कार करना, राजस्थान में महिलाओं का अपहरण, भारत को तोड़ने वाले लोगों के साथ खड़े होना, भारत के बाहर जाकर अपने ही लोकतंत्र के खिलाफ खड़े होना मोहब्बत है? उन्होंने कहा कि यह कैसी मोहब्बत है जो देश से नहीं बल्कि अपनी पॉलिटिकल सियासत से है। स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर हमला जारी रखते हुए कहा कि कांग्रेस का नेतृत्व हमारे देश के लोकतंत्र पर चोट करने के लिए बाहरी ताकतों का इस्तेमाल कर रहा है। जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आता जा रहा है वैसे-वैसे कांग्रेस के नेताओं की इस प्रकार की गतिविधियों का बढ़ना आपने आप में इस बात का संकेत है कि कांग्रेस सत्ता की भूख में अपने ही देश की लोकतांत्रिक प्रणाली पर चोट करने को आमादा है, आखिर गांधी खानदान इतना असहाय क्यों हैं ? बिहार में होने वाली विपक्षी नेताओं की बैठक पर कटाक्ष करते हुए स्मृति ईरानी ने कहा कि वे लोग जो एक दूसरे में सहारा ढूंढ रहे हैं, जो खुद अपने पैरों पर खड़े होने में विफल है, वे लोग जहां एकत्रित होने वाले हैं वहीं पर 1750 करोड़ रुपये का एक पूरा का पूरा ढांचा (पुल) पानी में बह गया, उन लोगों के अरमान भी उसी प्रकार से 2024 (लोक सभा चुनाव) में बह जाएंगे। महिला पहलवानों के मुद्दें पर कांग्रेस नेताओं द्वारा की जा रही अपनी आलोचना पर पलटवार करते हुए स्मृति ईरानी ने कहा कि कांग्रेस उन पर निशाना साधना बंद कर दे तो उस दिन सूरज दक्षिण से उगेगा। बालासोर में हुए ट्रेन हादसे की सीबीआई जांच को लेकर उठाए जा रहे सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि जिन्हें सत्य से परहेज नहीं है, उन्हें सीबीआई जांच से परहेज नहीं होना चाहिए।

भारत किसी दबाव, गलत विमर्श से प्रभावित नहीं होता : विदेश मंत्री जयशंकर

नई दिल्ली, 08 जून : विदेश मंत्री एस जयशंकर ने उत्तरी सीमा की स्थिति और चीन की ‘बेल्ट एंड रोड’ पहल के खिलाफ देश के रुख का हवाला देते हुए कहा कि भारत किसी दबाव, लालच और गलत विमर्श से प्रभावित नहीं होता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली राजग सरकार के नौ साल पूरे होने पर जयशंकर ने संवाददाताओं से कहा कि भारत ने यह सुनिश्चित किया है कि सीमा पार आतंकवाद को अब जायज ना ठहराया जा सके। विदेश मंत्री ने अपने संबोधन में दुनिया के महत्वपूर्ण देशों के साथ संबंधों, विभिन्न स्थितियों से निपटने सहित भारतीय विदेश नीति के विविध आयामों को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि भारत आज वैश्विक परिदृश्य पर महत्वपूर्ण आर्थिक प्रभाव डाल रहा है, जिसे दुनिया ने भी स्वीकार किया है। विदेश मंत्री ने कहा कि वर्ष 2014 में मोदी सरकार के सत्ता में आने पर पड़ोसी देशों के नेताओं के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने से लेकर आज तक विदेश नीति को लेकर स्पष्टता रही है जो दुनिया को जानने, पड़ोस प्रथम सहित अन्य रूपों में सामने आई। विदेश मंत्री ने कहा कि आज दुनिया का बड़ा हिस्सा भारत को एक विकास साझेदार के रूप में पहचानता है। उन्होंने साथ ही कहा कि ‘ग्लोबल साउथ’ भारत को एक विश्वसनीय भागीदार के तौर पर देखता है। जयशंकर ने उत्तरी सीमा पर स्थिति और चीन की ‘बेल्ट एंड रोड’ पहल के खिलाफ देश के रुख का हवाला देते हुए कहा कि भारत किसी दबाव में नहीं आता और न ही वह किसी लालच और गलत विमर्श से प्रभावित होता है। विदेश मंत्री ने वैश्विक मंच पर भारत के योगदान की चर्चा करते हुए कहा कि आर्थिक क्षेत्र सहित विभिन्न क्षेत्रों में भारत ने महत्वपूर्ण योगदान दिया जिसमें कोविड रोधी टीके की आपूर्ति का अभियान ‘ऑपरेशन मैत्री’ भी शामिल है। उन्होंने देशों को आर्थिक स्थिरता प्रदान करने में भारत के योगदान का उल्लेख करते हुए श्रीलंका के आर्थिक संकट का उदाहरण दिया। उन्होंने विदेशों में रहने वाले भारतीयों के कल्याण का उल्लेख करते हुए कहा कि ”हमने लगभग हर वर्ष किसी न किसी अभियान को संचालित किया।” विदेश मंत्री ने इस संबंध में यूक्रेन युद्ध के दौरान भारतीय छात्रों को वापस लाने, सूडान और अफगानिस्तान से भारतीय नागरिकों को वापस लाने संबंधी अभियानों का जिक्र किया। जयशंकर ने जलवायु परिवर्तन से निपटने में भारत की भूमिका तथा अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन जैसी पहल का भी रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि भारत एक ऐसे देश के रूप उभरा है जो वैश्विक भलाई के लिए काम करने के साथ ही अपने हितों, अपने देश के लोगों के कल्याण को प्राथमिकता देता है। विदेश मंत्री ने कहा कि भारत के प्रति दुनिया के दृष्टिकोण में बदलाव घरेलू स्तर पर भारत में हुई प्रगति के कारण भी संभव हुआ है। उन्होंने बांग्लादेश के साथ भूमि सीमा समझौते का भी जिक्र किया। भारतीय कूटनीति का उल्लेख करते हुए जयशंकर ने कहा कि हम अतीत की गिरफ्त से बाहर आ चुके हैं और दुनिया को देखने का हमारा नजरिया बदला है तथा विश्व अब हमसे जुड़ना चाहता है।